Rajasthan General Knowledge – 42

Rajasthan General Knowledge – 42


राजस्थान सामान्य ज्ञान


प्रश्न=01. 'मत्स्य संघ' की राजधानी कौन-सी थी ?
अ) अलवर✔
ब)भरतपुर
स) धौलपुर
द) करौली

प्रश्न=02. राजस्थान में 'जीवन धारा योजना' का सम्बन्ध किससे है ?
अ) गरीबों के लिए बीमा योजना
ब) सिंचाई के लिये कुओं का निर्माण✔
स) ग्रामीण ग़रीबों को बिजली उपलब्ध करवाना
द) चिकित्सा सहायता उपलब्ध करना

प्रश्न=03.भर्तृहरि की तपोस्थली एवं कनफटा नाथों का प्रसिद्ध स्थल कौन-सा है ?
अ) नाथद्वारा, राजसमन्द
ब) आसोतरा, बाड़मेर
स) खाटू, सीकर
द) भर्तृहरि, अलवर✔

प्रश्न=04. सोमेश्वर के लिए स्वर्ण तोरण का निर्माण किसके द्वारा करवाया था ?
अ) कीर्तिधर
ब) मण्डन
स) आल्हण
द) कल्हण ✔

प्रश्न=05. राजस्थान द्वारा उत्पादित ऊर्जा में तापीय विद्युत के बाद दूसरा स्थान किसका है ?
अ) पवन ऊर्जा
ब) परमाणु ऊर्जा
स) सौर ऊर्जा
द) जल विद्युत ✔

प्रश्न=06. राजस्थान में कांच कशीदे को प्रोत्साहन देने के लिए किस जगह 'कलस्टर परियोजना' शुरू की गई है ?
अ) अकोला, चित्तौड़
ब) धनाऊ, बाड़मेर✔
स) नायला, जयपुर
द) कैथून, कोटा

प्रश्न07. राजस्थान में हमीदुदीन चिश्ती को 'मिट्ठे साहब' के नाम से जनमानस में प्रसिद्धि मिली थी। इनकी दरगाह किस दुर्ग के भीतर स्थित है ?
अ) मांडलगढ़
ब) तारागढ़
स) चित्तौड़गढ
द) गागरोन✔

प्रश्न=08. राजस्थान में वाटर सफारी से सम्बन्धित नदी है-
अ) माही नदी
ब) लूनी नदी
स) चम्बल नदी✔
द) घग्घर नदी

प्रश्न=09. राजस्थान की अंतर्राष्ट्रीय सीमा के सहारे स्थित ज़िलों के निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही है ?
अ) गंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर, जैसलमेर
ब) गंगानगर, बीकानेर, बाड़मेर, जालौर
स) गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर✔
द) बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर

प्रश्न=10. बालोतरा से आगे लूनी नदी के जल में खारेपन का मुख्य कारण है-
अ) इसके प्रवाह क्षेत्र में लवणीय मिट्टी की अधिकता✔
ब) प्रवाह क्षेत्र में उद्योगों द्वारा अपशिष्ट जल का स्राव
स)प्रवाह क्षेत्र में जिप्सम की अधिकता
द) प्रवाह क्षेत्र में चूना पत्थर की अधिकता

प्रश्न=11. राजस्थान में क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा वन्य जीव संरक्षित क्षेत्र कौन-सा है ?
अ) मरुभूमि राष्ट्रीय उद्यान✔
ब) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान
स) सरिस्का अभयारण्य
द)फुलवारी की नाल अभयारण्य

प्रश्न=12. राजस्थान में कपास उत्पादन वाले महत्त्वपूर्ण ज़िले हैं-
अ) बाँसवाड़ा-कोटा
ब) बाँसवाड़ा-डूँगरपुर
स)हनुमानगढ़-गंगानगर✔
द) बीकानेर-पाली

प्रश्न=13. राजस्थान में किस ज़िले की सीमा को अधिकतम संख्या में अन्य ज़िलों की सीमा स्पर्श करती है ?
अ) अजमेर
ब) नागौर
स) पाली✔
द) जोधपुर

प्रश्न=14. राजस्थान में प्रवाहित होने वाली कौन-सी नदी हिमालय की शिवालिक पर्वत श्रेणियों से निकलती है ?
अ) घग्घर✔
ब) साहिबी
स) बाणगंगा
द) कांकनी

प्रश्न=15. मुग़ल बादशाह अकबर ने 'मिर्ज़ा राजा' की उपाधि किस राजपूत राजा को प्रदान की थी ?
अ) महाराजा रायसिंह
ब) राजा भारमल
स) राजा भगवान दास✔
द) राजा मानसिंह

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

मुकेश पारीक ओसियाँ


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website