प्रश्न-01.‘संन्यासियों के सुल्तान’ उपनाम से किसे जाना जाता है ? {A} मोइनुदीन चिश्ती {B} हमीद लाहोरी {C} समसुद्दीन अजमेरी {D} हमीदुद्दीन नागौरी
D ✅
प्रश्न-02.राजस्थान कें वह लोकदेवता, जिसने महमूद गजनवी से युद्ध किया ? {A} गोगाजी {B} पाबूजी {C} मेहाजी {D} तेजाजी
A ✅
प्रश्न-03.’चारबैत’ जो राजस्थान की प्रचलित लोक गायन शैली है, कहां की प्रसिद्ध है ? {A} झालावाड़ {B} टोंक {C} जयपुर {D} दौसा
B ✅
प्रश्न-04.धींगा गणगौर प्रसिद्ध है ? {A} जयपुर {B} बीकानेर {C} उदयपुर {D} जोधपुर
D ✅
प्रश्न-05.राजस्थान में हल्दी का सर्वाधिक उत्पादन कहां होता है ? {A} सांचौर (जालौर) {B} झाडोल (उदयपुर) {C} नाथद्वारा (उदयपुर) {D} उपर्युक्त सभी
B ✅
प्रश्न-06.राजस्थान का वह जिला जिसकी अन्य राज्यों/राज्य से सर्वाधिक लम्बी सीमा स्पर्श करती है ? {A} कोटा {B} झालावाड़ {C} भरतपुर {D} बांसवाड़ा
B ✅
प्रश्न-07.राजस्थान की पहली बाघ परियोजना कौन-सी है ? {A} केवलादेव {B} माचिया {C} रणथंभौर {D} सरिस्का
C ✅
प्रश्न-08.राजस्थान की वह झील जो ड्यूक आॅफ कनाॅट से संबंधित है ? {A} साम्भर झील {B} लालसागर झील {C} कायलाना झील {D} फतेहसागर झील
D ✅
प्रश्न-09.खारी नदी बनास में देवली (टोंक) के निकट मिल जाती है, इस नदी का उद्गम स्त्रोत है ? {A} बिजराल ग्राम की पहाड़ी (देवगढ, राजसमन्द) {B} नाग पहाड़ी, अजमेर {C} तारागढ़ पहाड़ी {D} उपर्युक्त में से कोई नही
A ✅
प्रश्न-10.बिनौटा है- {A} दही को छाछ बनाने की प्रक्रिया {B} दूल्हे का सेहरा {C} दुल्हन के शादी के वस्त्र {D} दूल्हा-दुल्हन के विवाह की जूतियां
D ✅
प्रश्न-11.राजस्थान में मिट्टी की मूर्तियां बनाने की हस्तकला का मुख्य केन्द्र है ? {A} मोलेला (राजसमन्द) {B} बासनी (जोधपुर) {C} सांगानेर (जयपुर) {D} उपर्युक्त में से कोई नही
A ✅
प्रश्न-12.महाराणा कुंभा द्वारा रचित चार नाटकों में कीर्ति स्तम्भ के अनुसार किस भाषा का प्रयोग किया गया है ? {A} वागड़ी {B} मेवाड़ी {C} मेवाती {D} संस्कृत
B ✅
प्रश्न-13.खुमाण रासो नामक ग्रंथ की रचना किसने की ? {A} खुमाण सिंह ने {B} रघुवीर सिंह ने {C} दलपत सिंह ने {D} रायसिंह ने
C ✅
प्रश्न-14.वह नृत्य जो बिना किसी वाद्ययंत्र के गरासिया जाति द्वारा सिरोही एवं आबू क्षेत्रों में धीमी गति से किया जाता है ? {A} डांग {B} गरबा {C} लांगुरिया {D} वालर
D ✅
प्रश्न-15.‘कमल से भरे सरोवर’ किस चित्रकला शैली के विषय है ? {A} किशनगढ शैली के {B} नाथद्वारा शैली के {C} बीकानेर शैली के {D} उपर्युक्त सभी
A ✅
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
0 Comments