Question-1. राजस्थान में परनामी सम्प्रदाय किसके द्वारा चलाया गया था ? (a) किशोर जी द्वारा (b) महामति प्राणनाथ द्वारा ✅ (c) हरिदास द्वारा (d) उपरोक्त सभी
Question-2. कबीर पंथी सम्प्रदाय के बारे में सत्य हैं ? (a) कबीर वाणी इस पंथ का मुख्य ग्रंथ हैं (b) इस पंथ को रामानन्द के शिष्य कबीर ने चलाया था (c) इस पंथ के साधु विवाह नहीं करते हैं (d) उपयुक्त सभी ✅
Question-3. राजस्थान में साम्प्रदायिक सदभाव का आदर्श "ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती " की दरगाह कहां पर हैं ? (a) अजमेर में ✅ (b) जयपुर में (c) कोटा में (d) बीकानेर मे
Question-4. अघौरी जो श्मशानों में रहते हैं, सम्बन्धित हैं ? (a) शैव (b) कपालिक ✅ (c) शिवालिक (d) इनमें से कोई नहीं
Question-5. राजस्थान में किस ग्रन्थ में लालदासी सम्प्रदाय के उपदेश हैं ? (a) लालादासी पुराण (b) वाणी ✅ (c) लाल सागर (d) काला कुमार
Question-6. राजस्थान में परनामी सम्प्रदाय के उपदेश किसमें संकलित हैं ? (a) परनामी आख्यान (b) कुलजय स्वरूप में ✅ (c) धैर्य शिखा (d) परनामी वाणी
Question-7. राजस्थान में रामचरण जी महाराज का पूर्व नाम था ? (a) राधाकिशन (b) रामकिशन ✅ (c) राधाकृष्ण (d) रामचन्द्र
Question-8. राजस्थान में बाबा रामदेव के बारे में सत्य कथन हैं ? (a)वर्तमान में रुणीचा को ही "रामदेवरा" कहा जाता हैं (b) इनका जन्म बाड़मेर में हुआ (c) सामाजिक समरता स्थापित करना बाबा रामदेव का सबसे प्रमुख उद्देश्य था (d)उपरोक्त सभी सही है ✅
Question-9. राजस्थान में नौहर तहसील गंगानगर में कौन-सा प्रसिद्ध मेला लगता हैं ? (a) चार भुजा मेला (b) बाण गंगा मेला (c) शीतला माता का मेला (d) गोगाजी का मेला ✅
Question-10. राजस्थान के हाड़ोती क्षेत्र में अत्यन्त उमंग व उत्साह से मनाया जाने वाला त्यौहार हैं ? (a) गणगौर (b) दशहरा ✅ (c) भेयादूज (d) राखी
Question-11. राजस्थान में नीलकंठ महादेव मंदिर किस स्थान पर स्थित है (a) भेसरोडगढ़ ✅ (b) अलवर (c) धुलेव (d) आमेर
Question-12. राजस्थान में भीलों का कुम्भ -मेला कहलाता हैं ? (a) आसपुर का शिव मेला (b) बांसवाड़ा बंसत पंचमी मेला (c) वेणेश्वर शिव मेला ✅ (d) आयड़ माता का मेला
Question-13. राजस्थान में परबतसर-नागौर का पशु मेला कहलाता हैं ? (a) जसवंत पशु मेला (b) तेजाजी पशु मेला ✅ (c) कर्णसिंह पशु मेला (d) बलदेवराम पशु मेला
Question-14. राजस्थान में रूणेचा के मेले की वह विशेषता जो सुखी समाज के लिए आवश्यक हैं ? (a) निरन्तर ईश्वर स्मरण (b) साम्प्रदायिक सदभाव ✅ (c) स्वच्छता (d) सत्य बोलना
Question-15. राजस्थान में "सास-बहू" का मन्दिर कहा स्थित हैं ? (a) सोमनाथ में (b) आहड़ में (c) अरथूना में (d) नागदा में ✅
Question-16. राजस्थान में नृत्य नाटक "सूरदास" एवं "शंकरिया" किस पेशेवर जाति से सम्बन्ध रखते हैं ? (a) सपेरा ✅ (b) नट (c) मांड (d) पातर
Question-17. राजस्थान में विदेशी पर्यटकों को सबसे अधिक आकर्षित करने वाला क्या लगता हैं ? (a) नागौर (b) जयपुर (c) पुष्कर ✅ (d) जोधपुर
Question-18. राजस्थान में सचिया माता का प्राचीन सूर्य मन्दिर स्थित हैं ? (a) चित्तौड़ (b) पोकरण (c) मण्डोर (d) ओसिया ✅
Question-19. राजस्थान में रणकपुर के मन्दिर का निर्माता कौन था ? (a) वास्तुपाल (b) धन्ना सेठ ✅ (c) महाराणा कुम्भा (d) सोमास-दर सूरी
Question-20- राजस्थान में "घूघरे" मेले का आयोजन आदिवासी किस माह में किया करते हैं ? (a) कार्थिक में (b) फाल्गुन में (c) पौष में ✅ (d) चेत्र में
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )
0 Comments