Rajasthan General Knowledge : 55

Rajasthan General Knowledge : 55


राजस्थान अध्ययन विशेष


प्रश्न-1. राजीव गांधी ट्राईबल यूनिवर्सिटी की स्थापना कहां पर होगी ?

【अ】 उदयपुर
【ब】 बांसवाड़ा
【स】 डूंगरपुर
【द】 भीलवाड़ा

【ब】 

प्रश्न-2. निम्नलिखित में से एक जिला डांग का क्षेत्र का भाग नहीं है ?

【अ】 धौलपुर
【ब】 करौली
【स】 सवाई माधोपुर
【द】 अलवर

【द】 

प्रश्न-3. राज्य सरकार की क्रियाविधि संविधान के किस अनुच्छेद के प्रावधान के अनुसार होती है ?

【अ】 अनुच्छेद 230 तथा 248
【ब】 अनुच्छेद 243 तथा 300
【स】 अनुच्छेद 249 तथा 312
【द】 अनुच्छेद 248 तथा 302

【स】 

प्रश्न-4. मुख्यमंत्री पशुधन निशुल्क योजना कब लागू की गई ?

【अ】 15 अगस्त 2012
【ब】 2 अक्टूबर 2012
【स】 26 जनवरी 2012
【द】 2 अक्टूबर 2011

【अ】 

प्रश्न-5. देवयानी तीर्थ स्थल स्थित है ?

【अ】 पुष्कर
【ब】 नाथद्वारा
【स】 सीकर
【द】 सांभर झील

【द】 

प्रश्न-6., उप सरपंच का निर्वाचन किसके द्वारा होता है ?

【अ】 प्रत्यक्ष जनता द्वारा
【ब】 जिला परिषद द्वारा
【स】 निर्वाचित सरपंच एवं पंचो द्वारा
【द】 पंचायत समितियों द्वारा मनोनीत

【स】 

प्रश्न-7. परवन परियोजना किस जिले में स्थित है ?

【अ】 झालावाड़
【ब】 उदयपुर
【स】 जैसलमेर
【द】 जयपुर

【अ】 

प्रश्न-8. राजस्थान में क्रीड़ा विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया है ?

【अ】 जयपुर
【ब】 झुंझुनू
【स】 झालावाड़
【द】 जोधपुर

【ब】 

प्रश्न-9. किस औद्योगिक क्षेत्र को जापानी जोन के नाम से जाना जाता ?

【अ】 नीमराना
【ब】 ग्रेनाइट
【स】 तांबा
【द】 उपरोक्त सभी

【अ】 

प्रश्न-10. निम्नलिखित लेखकों में से हिस्ट्री ऑफ़ राजस्थान के लेखक हैं ?

【अ】 सतीश चंद्र
【ब】 सुमित सरकार
【स】 आर सी मजूमदार
【द】 रीमा हूजा

【द】 

प्रश्न-11. 1943 ईस्वी में तेज कवि ने स्वतंत्र बावनी की रचना कर किसे किसे भेट किया ?

【अ】 अमर सिंह
【ब】 महात्मा गांधी
【स】 जवाहरलाल नेहरू
【द】 जमनालाल बजाज

【ब】 

प्रश्न-12. राज्य में रत्न उद्योग के लिए प्रसिद्ध केंद्र है ?

【अ】 प्रतापगढ़
【ब】 कुशलगढ़
【स】 जयपुर
【द】 उदयपुर

【स】 

प्रश्न-13. राजस्थान में महिला अधिकारिता निदेशालय का गठन कब किया गया ?

【अ】 18 जून 2007
【ब】 26 जनवरी 2005
【स】 26 अक्टूबर 2006
【द】 31 दिसंबर 2000

【अ】 

प्रश्न-14. घरेलू हिंसा में महिला संरक्षण अधिनियम 2005 पूरे देश में किस तिथि से प्रभावी किया गया है ?

【अ】 1 जनवरी 2005
【ब】 26 अक्टूबर 2000 से
【स】 12 नवंबर 2006
【द】 26 अक्टूबर 2006 से

【द】 

प्रश्न-15. राजस्थान राज्य महिला आयोग का गठन कब किया गया ?

【अ】 1997
【ब】 1999
【स】 2000
【द】 2002

【ब】 

 

Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )

महेन्द्र चौहान


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website