Rajasthan General Knowledge Quiz 03

Rajasthan General Knowledge Quiz 03


1. पाली की स्थापना किसने की थी ?
A चौहान राजा कान्हड़देव ने ।
B चौहान राजा बिरमदेव ने ।
C पृथ्वीराज चौहान तृतीय ने ।
D जयसिंह ने ।
उत्तर=B

2. ब्रिटिश काल में राजस्थान के किस स्थान से कुबेर की एक प्राचीन मूर्ति मिली ?
A मेड़ता ( नागौर )
B जमवारामगढ़ ( जयपुर ) में ।
C भीनमाल ( जालौर ) में ।
D टोडारायसिंह ( टोंक ) में ।
उत्तर=C

3. मेवाड़ में भील जाती के लोग पीपल के पेड़ को साक्षी मानकर विवाह करते है इस विवाह को कहते है ?
A हाथी वैड़ो ।
B हरज ।
C लाड़ी ।
D हरज-लाड़ी ।
उत्तर=A

4 . मेवाड़ में भील जाती के लोग पीपल के पेड़ को साक्षी मानकर विवाह करते है इस विवाह में जीवनसाथी ( पति-पत्नी ) को क्या कहते है ?
A हाथी वैड़ो ।
B हरज ।
C लाड़ी ।
D हरज-लाड़ी ।
उत्तर=D

5. “अगले दस वर्षों बाद पूरे भारत पर अंग्रेजों का राज हो जायेगा” यह भविष्यवाणी किस राजस्थानी  शासक ने सन् 1813 ई. में की थी ?
A झाला जालम सिंह द्वितीय ने ।
B झाला जालम सिंह प्रथम ने ।
C महाराणा अरिसिंह ने ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर=B

6. मेवाड़ के महाराणा अरिसिंह ने “राजराणा” की उपाधि किसे प्रदान की ?
A झाला राजेन्द्र सिंह को ।
B झाला जालम सिंह द्वितीय को ।
C झाला जालम सिंह प्रथम को ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर=C

7. विश्व जनसंख्या की सांख्यिकी में सन् 1986 में राजस्थान के किस शहर को “विश्व जनसंख्या का केंद्र बिन्दु” दर्शाया गया ?
A कोटा को ।
B जयपुर को ।
C झालावाड़ को ।
D जोधपुर को ।
उत्तर=C

8. जिस स्थान पर देवी प्रकोप से महमूद बेगडा के दल के आक्रमणकारियों पर मधुमक्खियों ने हमला बोला वह स्थान आज भी किस नाम से प्रसिद्ध है ?
A मधुकोप ।
B मवराथल ।
C हाथी वैड़ो ।
D विन्ध्यवली ।
उत्तर=B

9. “मधुशाला-मधुशाला” किसकी कृति है ?
A राजेन्द्रसिंह ( झालावाड़ ) की ।
B झाला जालम सिंह प्रथम की ।
C कान्हड़देव की ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर=A

10 . “भूत हवेली” कहां पर स्थित है ?
A कोटा में ।
B झालावाड़ में ।
C जैसलमेर में ।
D झुंझुनू  में ।
उत्तर=B

11. फतेहपुर ( सीकर ) निम्नलिखित में से किस सम्प्रदाय का स्थल है ?
A नाथ सम्प्रदाय का ।
B निरंजनी सम्प्रदाय का ।
C जसनाथी सम्प्रदाय का ।
D रामानुंज सम्प्रदाय का ।
उत्तर=B

12. राजस्थान के किस शासक को सन् 1909 को “लार्ड नार्थ ब्रुक” पुरस्कार प्रदान किया गया ?
A झाला जालम सिंह प्रथम को ।
B राजेन्द्रसिंह ( झालावाड़ ) को ।
C खाचरियावास ( सीकर ) के शासक कल्याण सिंह को ।
D महाराणा अरिसिंह को ।
उत्तर=C

13. “भाग्य निर्माण” नामक पुस्तक किसकी कृति है ?
A महाराणा अरिसिंह की ।
B ठाकुर कल्याण सिंह की ।
C राजा अर्जुनदेव की ।
D कान्हड़देव की ।
उत्तर=B

14. “आनंद की पगडंडियाँ” नामक पुस्तक किसकी कृति है ?
A महाराणा अरिसिंह की ।
B राजा अर्जुनदेव की ।
C ठाकुर कल्याण सिंह की ।
D कान्हड़देव की ।
उत्तर=B

15. थली प्रदेश ,मारवाड़ प्रदेश तथा शेखावाटी प्रदेश के संगम पर स्थित क़स्बा है ?
A सुजानगढ़ ।
B लाडनू ।
C डीडवाना ।
D डेगाना ।
उत्तर=B

16. प्राचीनकाल में राजस्थान के किस स्थान को “हड़बूजी रो कोट” नाम से जाना जाता था ?
A लाडनू ( नागौर ) को ।
B डेगाना ( नागौर ) को  ।
C रामदेवरा ( जैसलमेर ) को ।
D सुजानगढ़ ( चूरू ) को ।
उत्तर=D

17. परमारों की प्राचीन राजधानी निम्नलिखित में से कौनसी थी ?
A मत्स्यनगर ।
B चन्द्रावती ।
C विराटनगर ।
D शाकम्भरी ।
उत्तर=B

18. चन्द्रावती ( परमारों की प्राचीन राजधानी ) के खण्डहर किस नदी के किनारे स्थित है ?
A बनास नदी के ।
B चम्बल नदी के ।
C बेड़च नदी के ।
D बाणगंगा नदी के ।
उत्तर=A

19. उदयपुर के महाराणा तथा जागीरदारों के बीच कर्नल टॉड ने एक समझोता कराना चाहा ,इस समझोते को कहा क्या गया ?
A टॉड समझोता ।
B टॉड जागीरनामा  ।
C टॉड कोलनामा ।
D टॉड एनालिसिस  ।
उत्तर=C

20. ब्रिटिश सरकार द्वारा किसी भी राजस्थानी रियासत में पहली बार हस्तक्षेप कब किया गया ?
A सन् 1857 में ।
B सन् 1818 में ।
C सन् 1825 में ।
D सन् 1830 में ।
उत्तर=B

21.  ऑक्टर लोनी ने भरतपुर में उतराधिकार के लिए दुर्जनशाल  द्वारा 1825 में  भरतपुर किले पर आक्रमण की घटना को क्या संज्ञा दी ?
A उतराधिकार डाका ।
B दुर्जन निति ।
C दिन दहाड़े डाका ।
D उपरोक्त में से कोई नहीं ।
उत्तर=C

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website