Rajasthan General Knowledge Quiz 07

Rajasthan General Knowledge Quiz 07


1.बेगूं किसान आंदोलन में गोविन्दपुरा गांव में हुए गोलीकांड में दो किसान शहीद हुए थे, यह गोली कांड किस वर्ष हुआ था?
A. 1925
B. 1923
C. 1935
D. 1913
Answer: B

2.कमला व इलाइची नाम की महिला चित्रकार किस शैली से जुड़ी थी ?
A. नाथद्वारा
B. मेवाड़
C. मारवाड़
D. जयपुर
Answer: A

3.राजस्थान में होली के दिनों में मेवाड़ और बाड़मेर में किस नृत्य की घूम मची रहती है?
A. चंग
B. कच्छी घोड़ी
C. गैर
D. गीदड़
Answer: C

4.दयाबाई एवं सहजोबाई का संबंध किस सम्प्रदाय से था ?
A. रामस्नेही
B. नाथ
C. दादू
D. चरणदासी
Answer: D

5.आसपास के निवासी इन्हें ‘सीता जी का मांडणा’ कहते हैं, परन्तु विषय के जानकार इन्हें प्राचीन शैल चित्र कहते हैं। इस स्थान पर ऐसे चित्र मिले है?
A. धौलपुर
B. अलनिया
C. भरतपुर
D. बैराठ
Answer: B

6.निम्न में से कौनसी प्रसिद्ध चित्रकार निहालचन्द की कृति है?
A. चोर पंचाशिका
B. रागमाला
C. राधा-कृष्ण
D. गुलिस्तां
Answer: C

7.हांग-कांग की फोकस एनर्जी नामक कम्पनी वर्तमान में किस क्षेत्र में कार्य कर रही है ?
A. सांचोर
B. तनोट
C. शाहगढ़
D. बाधेवाला
Answer: C

8.राजस्थान में सर्वाधिक प्रतिशत किस प्रकार के वनों का पाया जाता है ?
A. ढाक वन
B. सालर वन
C. धौंक वन
D. बांस वन
Answer: C

9."ओगन्या" शरीर के किस भाग में पहने जाने वाले आभूषण है ?
A. नाक
B. कान
C. हाथ
D. गला
Answer: B

10.महिला शिक्षा के प्रसार के लिए समर्पित पद्मश्री मिस लूटर का कार्य क्षेत्र था?
A. उदयपुर
B. जयपुर
C. जोधपुर
D. अजमेर
Answer: B

11.पद्मभूषण और पत्रकारिता के स्तम्भ कहे जाने वाले पं. झावर मल्ल शर्मा का जन्म किस ज़िले में हुआ था ?
A. सीकर
B. जयपुर
C. कोटा
D. झुन्झुनु
Answer: D

12.‘जर्सी’ गाय मूलतः किस महाद्वीप से आई है ?
A. अमेरिका
B. योरोप
C. अफ्रीका
D. ऑस्ट्रेलिया
Answer: A

13.राजस्थान में 'जाम्बेश्वर का मेला' किस स्थान पर लगता है?
A. रणथम्भौर
B. अलवर
C. विराट नगर
D. नौखा
Answer: D

14.रामदेवरा का मेला किस स्थान पर लगता है?
A. जैसलमेर
B. कोटा
C. जोधपुर
D. अजमेर
Answer: A

15.राजस्थान में राज्यपाल पद का गठन कब हुआ?
A. 11 नवम्बर, 1956
B. 21 नवम्बर, 1956
C. 1 नवम्बर, 1956
D. 12 नवम्बर, 1956
Answer: C

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website