Rajasthan General Knowledge Quiz 16

Rajasthan General Knowledge Quiz 16


01. निम्नलिखित में से 'मत्स्य संघ' की राजधानी कौन-सी थी?
{A} अलवर✅
{B} भरतपुर
{C} धौलपुर
{D} करौली

02. अरावली पर्वत शृंखला संरचनात्मक दृष्टि से किस क्रम से सम्बन्धित है?
{A} धारवाड़ क्रम
{B} रायलो क्रम
{C} दक्षिणी प्रायद्वीपीय क्रम
{D} देहली क्रम✅

03. राजस्थान को कितने कृषि जलवायु प्रदेशों में वर्गीकृत किया गया है?
{A} 5
{B} 9✅
{C} 15
{D} 4

04. राजस्थान राज्य में मिट्टियों के सम्बन्ध में कौन-सा कथन असत्य है?
{A} थार मरुस्थल में ग्रेनाइट और बालूका पत्थर युक्त चट्टानों से बलुई मिट्टी का निर्माण हुआ है
{B} दक्षिणी भाग में ग्रेनाइट, नीस और क्वार्ट्जाइट चट्टानों से लाल दोमट मिट्टी का निर्माण हुआ है
{C} दक्षिणी भाग में काली मिट्टी का निर्माण डेकन ट्रेप के बेसाल्ट लावा के क्षरण से हुआ है
{D} राजस्थान में लाल मिट्टी का निर्माण फ़ॉस्फ़ेट युक्त चट्टानों के क्षरण से हुआ है✅

05. राजस्थान के किस भाग में ऊँचाई के साथ वनस्पति के स्वरूप में ऊँचाई कटिबन्धता पाई जाती है?
{A} पूर्वी क्षेत्र
{B} उत्तरी क्षेत्र
{C} दक्षिणी क्षेत्र✅
{D} पश्चिमी क्षेत्र

06. 'मत्स्य संघ' में सम्मिलित रियासतें थीं-
{A} अलवर, भरतपुर, जयपुर, धौलपुर
{B} अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली✅
{C} बूँदी, कोटा, डूंगरपुर, बाँसवाड़ा
{D} अलवर, करौली, जयपुर, भरतपुर

07. निम्नलिखित में से किस महाकल्प से अरावली पर्वत प्रणाली सम्बन्धित है?
{A} केनोजोइक
{B} मेसोजोइक
{C} प्री. कैम्ब्रियन✅
{D} पेलेजोइक

08. राजस्थान के किस भाग में अधिशेष जल की सर्वाधिक मात्रा विद्यमान रहती है?
{A} दक्षिणी✅
{B} पूर्वी
{C} उत्तरी
{D} पश्चिमी

09. राजस्थान में सबसे अधिक क्षेत्र पर किस मिट्टी का विस्तार है?
{A} लाल दोमट
{B} काली दोमट
{C} भूरी बलुई✅
{D} भूरी दोमट

10. निम्न प्रकार की वनस्पतियों में से कौन-सी राजस्थान में प्राप्य नहीं है?
{A} उष्ण कटिबन्धीय शुष्क
{B} उष्ण कटिबन्धीय कंटीली
{C} उष्ण कटिबन्धीय मरुस्थलीय
{D} उष्ण कटिबन्धीय तर पतझड़ी✅

11. राजस्थान के निम्न शहरों में से 'केन्द्रीय भेड़ तथा ऊन अनुसंधान संस्थान' कहाँ स्थित है?
{A} जयपुर
{B} अम्बिकानगर✅
{C} जोधपुर
{D} पाली

12. देहली महासमूह में जो शैल समूह सम्मिलित नहीं है, वह कौन-सा है?
{A} अजबगढ़ समूह
{B} अलवर समूह
{C} रायलो समूह
{D} उदयपुर समूह✅

13. राजस्थान को दो भागों में बाँटने वाली समवर्षा रेखा है-
{A} 25 से.मी. की
{B} 100 से.मी. की
{C} 50 से.मी. की✅
{D} 150 से.मी. की

14. राजस्थान राज्य में लाल दोमट मिट्टी जिन ज़िलों में पाई जाती है, वे हैं-
{A} उदयपुर-डूंगरपुर✅
{B} बूँदी-झालावाड़
{C} सीकर-चुरू
{D} भरतपुर-अलवर

15. माउण्ट आबू पर्वतीय क्षेत्र में वनस्पति का निम्नलिखित में से कौन-सा प्रकार पाया जाता है?
{A} उष्ण कटिबन्धीय सदाहरित वनस्पति
{B} उपोष्ण कटिबन्धीय सदाहरित वनस्पति✅
{C} अर्द्ध-शुष्क पर्णपाती वन
{D} उष्ण कटिबन्धीय कंटीली वन

16. अरावली श्रेणी की दूसरी अधिकतम ऊँचाई की चोटी कौन-सी है?
{A} जरगा
{B} सेर✅
{C} तारागढ़
{D} अचलगढ़

17. राजस्थान में विन्ध्य महासमूह के शैल मुख्यत: पाए जाते हैं-
{A} पूर्वी राजस्थान में✅
{B} पश्चिमी राजस्थान में
{C} उत्तरी राजस्थान में
{D} दक्षिणी राजस्थान में

18. जिस ज़िले की वार्षिक वर्षा में विषमता का प्रतिशत सर्वाधिक है, वह है-
{A} बाड़मेर
{B} जयपुर
{C} जैसलमेर✅
{D} बाँसवाड़ा

19. राजस्थान राज्य के दक्षिणी ज़िलों में पाई जाने वाली प्रमुख मिट्टी कौन-सी है?
{A} लाल दोमट✅
{B} पीली-भूरी दोमट बलुई
{C} काली दोमट
{D} भूरी दोमट

20. 'खेजड़ी' और 'बबूल' प्रकार की वनस्पति की प्रधानता राजस्थान के किस क्षेत्र में अधिक है?
{A} लूनी-जवाई क्षेत्र✅
{B} नागौर क्षेत्र
{C} शेखावाटी क्षेत्र
{D} घग्घर का क्षेत्र

21.संलग्न राज्यों का ज़िला जो प्रत्यक्षत: राजस्थान को छूता नहीं है, कौन-सा है?
{A} भटिण्डा
{B} भिवानी
{C} झाबुआ
{D} भुज✅

22. राजस्थान में पिछले 25 वर्षों में भूमि उपयोग के अंतर्गत निम्नलिखित में से किसके क्षेत्रफल में सबसे अधिक वृद्धि हुई है?
{A} वन क्षेत्र
{B} सकल बोया गया क्षेत्र✅
{C} परती भूमि
{D} बोया गया शुद्ध क्षेत्र

23. राजस्थान में 'मावट' किससे सम्बन्धित है?
{A} पश्चिमी विक्षोभों से✅
{B} दक्षिणी-पश्चिमी मानसून से
{C} बंगाल की खाड़ी के चक्रवातों से
{D} उत्तरी-पूर्वी मानसून से

24. निम्नलिखित में से राजस्थान में किस श्रेणी की मिट्टी नहीं पाई जाती है?
{A} ऐरिडोसोल्स
{B} अल्फ़ीसोल्स
{C} एण्टिसोल्स
{D} हिस्टोसोल्स✅

25. राजस्थान में प्राकृतिक वनस्पति के वितरण को प्रभावित करने वाला सबसे सशक्त कारक निम्न में से कौन-सा है?
{A} धरातलीय स्वरूप
{B} जलवायु
{C} मिट्टी की दशा✅
{D} जैविक कारक

26. निम्नलिखित में से कौन-सा ज़िला अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित नहीं है?
{A} भरतपुर
{B} बाराँ
{C} बूँदी✅
{D} करौली

27. राजस्थान में तृतीयक कल्प (टर्शरी) के शैल समूह कहाँ विद्यमान हैं?
{A} बीकानेर-बाड़मेर में✅
{B} उदयपुर-राजसमन्द में
{C} कोटा-बूँदी में
{D} जयपुर-सीकर में

28. 'कोपेन' के जलवायु वर्गीकरण में प्रयुक्त शब्दों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
{A} B - शुष्क जलवायु
{B} W - शीतकाल शुष्क
{C} A - आर्द्र उष्णकटिबन्धीय जलवायु
{D} C - उष्ण शुष्क जलवायु✅

29. चम्बल और माही बेसिन में पाई जाने वाली मिट्टी का प्रकार है-
{A} लाल दोमट
{B} काली मटियार दोमट✅
{C} भूरी बलुई
{D} भूरी मटियार दोमट

30. राजस्थान के पश्चिमी भाग में पाई जाने वाली वनस्पति किस प्रकार की है?
{A} समोद्भिद
{B} मरुद्भिद✅
{C} लवणोद्भिद
{D} जलोद्भिद

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website