Rajasthan General Knowledge Quiz 18

Rajasthan General Knowledge Quiz 18


राजस्थान सामान्य परिचय


Q.1 राजस्थान का स्थापना दिवस कब मनाया जाता है-
A. 28 फरवरी
B. 31 मार्च
C. 01 नवम्बर✅✅
D.30 मार्च

Q.2 'वाल्मीकि' ने राजस्थान राज्य के लिए किस शब्द का प्रयोग किया-
A. राजस्थान
B.रायथान
C.मरुकान्तार✅✅
D.राजपूताना

Q.3 राजस्थान का एकीकरण कब पूरा हुआ-
A. 09 नवम्बर 1956
B. 26 जनवरी 1950
C. 30 मार्च 1950
D. 01 नवम्बर 1956✅✅

Q.4 राज्य का प्रथम सुपर थर्मल पावर प्लांट कहा स्थित है-
A.दुर्गापुरा
B.पोकरण
C.सूरतगढ़✅✅
D.रावत भाटा

Q.5 राजस्थान का 33वॉ जिला प्रतापगढ़ कब बना-
A.26 जनवरी2012
B.26 जनवरी 2010
C.26 जनवरी 2008✅✅
D.26 जनवरी 2007

Q.6 राजस्थान मे कर्क रेखा की लम्बाई कितनी है-
A.24 किमी.
B.25 किमी.
C.26 किमी.✅✅
D.27 किमी.

Q.7 राजस्थान मे अरावली पर्वत माला की लम्बाई कितनी है-
A.692 किमी.
B.550 किमी.✅✅
C.662 किमी.
D.409 किमी.

Q.8 राजस्थान की प्रथम महिला मुख्यमंत्री है-
A. वसुन्धरा राजे सिंधिया✅✅
B. कमला बेनीवाल
C. सुमित्रा सिंह
D. प्रतिभा पाटिल

Q.9 गलियों का शहर किसे कहते है-
A.उदयपुर
B.बीकानेर
C.जैसलमेर✅✅
D.धौलपुर

Q.10 राजस्थान की कामधेनु किस नदी को कहते है-
A.चम्बल नदी✅✅
B.लूणी नदी
C.बनास नदी
D.घग्घर नदी

Q.11 मारवाड़ का लघु माउंट किसे कहते है-
A.पीपलूद(बाड़मेर)✅✅
B.जसोल(बाड़मेर)
C.मानगढ़ (बांसवाड़ा)
D.शील डुंगरी (जयपुर)

Q.12 मारवाड़ की पन्नाधाय 'गोराधाय' ने किसको पाला था-
A.अभय सिंह
B.अजीत सिंह✅✅
C.गज सिंह
D.अजय सिंह

Q.13 गरीब की 'रोटी' किसे कहा गया है-
A.बाजरा
B.मक्का
C.ज्वार✅✅
D.गेहूँ

Q.14 थार का प्रवेशद्वार किसे कहते है-
A.बाड़मेर
B.जोधपुर✅✅
C.जैसलमेर
D.जालोर

Q.15 राजस्थान क्षेत्रफल की दृष्टि से देश का सबसे बड़ा राज्य कब बना-
A.2000✅✅
B.2001
C.2003
D.1997

1 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website