Rajasthan General Knowledge Quiz 20

Rajasthan General Knowledge Quiz 20


राजस्थान विशेष 


Q01 : मानसिंह की मृत्यु कब हुई थी ?
(i) 1657 ई. में
(ii) 1614 ई. में✅
(iii) 1607 ई. में
(iv) 1635 ई. में 

Q02 : मेवाड़ के महाराणा की 1857 ई. के विद्रोह में अंग्रेजों के प्रति क्या नीति थी ?
(i) अंग्रेजों से संधि कर ली
(ii) अंग्रेज सरकार का सहयोग✅
(iii) अंग्रेजों के खिलाफ विद्रोह
(iv) इनमें से कोई नहीं

Q.03 : 1818 ई. में अंग्रेजों द्वारा किस राज्य को खिराज से मुक्त किया था ?
(i) बीकानेर
(ii) जयपुर✅
(iii) अलवर
(iv) सिरोही

Q04 : राजस्थान दिवस किस तिथि को मनाया जाता हैं ?
(i) 25 जनवरी
(ii) 30 मार्च✅
(iii) 14 सितम्बर
(iv) 5 जुलाई 

Q05 : नागरी प्रचारिणी सभा की स्थापना धौलपुर में जनता को जागृत करने लिए किस वर्ष की गई थी ?
(i) 1934✅
(ii) 1930
(iii) 1940
(iv) 1932

Q06 : अप्रैल, 1923 में घटित डाबी काण्ड किस किसान आंदोलन से संबंधित था ?
(i) बेंगू किसान आंदोलन
(ii) भरतपुर किसान आंदोलन
(iii) बरड़ किसान आंदोलन✅
(iv) बिजौलिया किसान आंदोलन 

Q07 : केसरीसिंह बारहठ ने मेवाड़ के महाराणा फतेहसिंह को दिल्ली दरबार में जाने से रोकने के लिए " चेतावनी रा चुंगट्या" लिखकर कब भेजा था ?
(i)1987
(ii)1995
(iii)1903✅
(iv)1876

Q08 : 1857 की क्रांति के महान सेनानी तांत्या टोपे ने राजस्थान में दूसरी बार कब प्रवेश किया था ?
(i) नवम्बर, 1858
(ii)जनवरी, 1890
(iii) जुलाई ,1900
(iv)दिसम्बर, 1858✅ 

Q09 : 18 जून, 1576 को कौनसा प्रसिद्ध युद्ध लड़ा गया ?
(i) दिवेर
(ii) चित्तौड़
(iii) हल्दी घाटी✅
(iv)खानवा

Q10 : राजा मानसिंह ने आमेर के महल का निर्माण कब करवाया था ?
(i) 1520 ई. में
(ii) 1392 ई. में
(iii) 1592 ई. में✅
(iv) 1423 ई. में 

Q11 : 1207 ई. में किसने आमेर के मीणाओं को पराजित करके आमेर को कछवाहा की राजधानी बनाया ?
(i) मानसिंह ने
(ii) राजा भारमल ने
(iii)कोकिल देव ने✅
(iv) दुलाहराय ने 

Q12 : 1576 ई. में हल्दीघाटी के युद्ध में अकबर की सेना का नेतृत्व किसने किया था ?
(i) राजा भारमल
(ii) सवाई ईश्वरी सिंह
(iii)मिर्जा राजा जयसिंह
(iv)राजा मानसिंह✅ 

Q13 : राजस्थान का राज्य वृक्ष "खेजड़ी" को राज्य वृक्ष कब घोषित किया गया ?
(i) 1990 में
(ii) 1983 में✅
(iii) 1973 में
(iv) 1985 में 

Q14 : किस खेल को 1948 में राजस्थान का राज्य खेल घोषित किया गया हैं ?
(i) कबड़्डी
(ii)क्रिकेट
(iii) मुक्केबाजी
(iv)बॉस्केटबॉल✅ 

Q15 : 1519 ई. में गागरोन के युद्ध में मालवा के किस शासक पर राणा सांगा ने निर्णायक विजय प्राप्त की थी ?
(i) मेदिनीराय पर
(ii) महमूद पर✅
(iii) बहादुरशाह पर
(iv) इनमें से कोई नहीं 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website