Rajasthan General Knowledge Quiz 21

Rajasthan General Knowledge Quiz 21


राजस्थान विशेष 


Q.1 : 1934 में महात्मा गांधी ने राजस्थान का दौरा किया था, सर्वप्रथम वे किस स्थान पर आये थे ?
(A) जयपुर
(B) अजमेर ✅
(C) जोधपुर
(D) कोटा 

Q2 : जयपुर की स्थापना कब की गई थी ?
(A)18 नवम्बर, 1727 ✅
(B)23 दिसम्बर, 1737
(C)1 नवम्बर, 1754
(D) 12 जुलाई, 1627 

Q3 : पुरंदर की संधि शिवाजी व औरंगजेब के मध्य मिर्जा राजा जयसिंह के प्रयासों से कब हुई ?
(A) जून, 1665✅
(B) अगस्त, 1661
(C) जून, 1656
(D)दिसम्बर, 1650

Q4 : मत्स्य संघ का स्थापना हुई थी ?
(A) 18 मार्च, 1948✅
(B) 10 अप्रैल, 1949
(C)26 अगस्त, 1945
(D) 30 फरवरी, 1947

Q5 : वर्तमान राजस्थान कब अस्तित्व में आया ?
(A) 1 नवम्बर, 1956✅
(B)14 सितम्बर, 1954
(C) 12मई, 1952
(D) 26 जनवरी, 1950 

Q6 : मेवाड़ व अंग्रेजों के बीच संधि कब हुई थी ?
(A)1809 ई. में
(B) 1818 ई. में✅
(C) 1790 ई. में
(D) 1810 ई. में

Q7 : "ढूढाड़" राज्य की स्थापना कब हुई थी ?
(A) 1144 ई. में
(B) 1112 ई. में
(C) 1137 ई. में✅
(D) 1123 ई. में 

Q8 : महाराणा कुम्भा का राज्यारोहण कब हुआ था ?
(A)1420 ई. में
(B)1437 ई. में
(C) 1433 ई. में✅
(D) 1425 ई. में 

Q9 : किस तिथि को हुरड़ा सम्मेलन हुआ था ?
(A) 30 जनवरी, 1745
(B) 16 जुलाई, 1734 ✅
(C)12 सितम्बर, 1740
(D)14 अगस्त, 1745

Q10 : जोधपुर राज्य की स्थापना कब की गई थी ?
(A) 1445 ई. में
(B) 1459 ई. में✅
(C)1454 ई. में
(D) 1440 ई. में

Q11 : भारमल ने अपनी पुत्री जोधाबाई का विवाह अकबर के साथ कब किया ?
(A) 1565 ई. में
(B)1562 ई. में✅
(C)1567 ई. में
(D) 1560 ई. में 

Q12 : 1309 ई. में अलाउद्दीन खिलजी ने जालौर के किस शासक को पराजित किया था ?
(A) हम्मीर देव
(B)कान्हड़ देव✅
(C) रतन सिंह
(D)शीतल देव

Q13 : 1948 में मत्स्य संघ की राजधानी कहॉं पर थी ?
(A)भरतपुर
(B) अलवर✅
(C) धौलपुर
(D)जयपुर

Q14 : सन् 1938 में जोधपुर में मारवाड़ लोक परिषद् का गठन किसने किया था ?
(A) जमनालाल बजाज
(B) मोतीलाल तेजावत
(C) जयनारायण व्यास✅
(D) विजयसिंह पथिक 

Q15 : भारमल आमेर राज्य का शासक कब बना ?
(A) 1547 ई. में✅
(B)1557 ई. में
(C)1543 ई. में
(D) 1516 ई. में 

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website