1 : राजस्थान का वह कौनसा जिला है जो क्षेत्रफल की दृष्टि से देश में तीसरे स्थान पर है? जैसलमेर✅ जोधपुर जयपुर उदयपुर
2 : राजस्थान में निजी क्षेत्र का पहला मेडिकल कॉलेज 'महात्मा गांधी नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज' कहां स्थापित किया गया- सीतापुरा - जयपुर✅ नाथद्वारा - उदयपुर मंडावा - झुंझुनूं मंडोर - जोधपुर
3 : राज्य का पहला महिला डाकघर राजधानी जयपुर में खोला गया। यह स्थित है- सचिवालय परिसर राजस्थान हाईकोर्ट खंडपीठ परिसर✅ राजस्थान विधानसभा परिसर राजस्थान पुलिस अकादमी परिसर
4 : कथक नृत्य का प्रशिक्षण देने वाले 'जयपुर कथक केन्द्र' की स्थापना कब की गई? सन् 1978✅ सन् 1968 सन् 1958 सन् 1948
5 : यूनीसेफ के सहयोग से सीकर जिले में फ्लोराइड मुक्त जल के लिए कौनसी परियोजना चलाई गई- रैन वाटर प्रोजेक्ट अम्ब्रेला प्रोजेक्ट✅ क्लीन वाटर प्रोजेक्ट सैफ एंड क्लीन वाटर प्रोजेक्ट
6 : राजस्थान में पत्रकारिता का पितामह किसे माना जाता है? कर्पूरचन्द्र कुलिश पं. झाबरमल्ल शर्मा✅ कप्तान दुर्गाप्रसाद चौधरी माणक मेहता
7 : माचिया सफारी पार्क किस जिले में स्थित है? जोधपुर✅ जयपुर उदयपुर कोटा
8 : देश में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का दूसरा मेडिकल कॉलेज जोधपुर में कब शुरू किया गया? जुलाई, 2012 अगस्त, 2012 सितम्बर, 2012✅ अक्टूबर, 2012
9 : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार शिशु लिंगानुपात के मामले में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है- 27वां 28वां 29वां✅ 30वां
10 : वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार जनसंख्या घनत्व के मामले में राजस्थान देश में किस स्थान पर है- 22वां 23वां 24वां✅ 25वां
11 : राजस्थान में ग्रामीण क्षेत्र कितने वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है? 3,36,808 वर्ग किलोमीटर✅ 3,46,808 वर्ग किलोमीटर 3,56,808 वर्ग किलोमीटर 3,66,808 वर्ग किलोमीटर
12 : राजस्थान में शहरी क्षेत्र कितने वर्ग किलोमीटर में फैला हुआ है? 5,431 वर्ग किलोमीटर✅ 6,431 वर्ग किलोमीटर 7,431 वर्ग किलोमीटर 8,431 वर्ग किलोमीटर
13 : राजस्थान के पड़ोसी प्रदेश हैं- पंजाब, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र हरियाणा, मध्यप्रदेश, पंजाब, गुजरात, उत्तरप्रदेश✅ पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, मध्यप्रदेश, गुजरात हिमाचल, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, पंजाब
14 : राजस्थान में व्यर्थ भूमि का सर्वाधिक प्रतिशत किस जिले में है? जैसलमेर✅ नागौर बाड़मेर चूरू
15 : राजस्थान के प्रथम प्रथम महावीर चक्र विजेता हैं- हवलदार मेजर पीरू सिंह हवलदार शम्भूदयाल सिंह मेजर दयानन्द कर्नल किशन सिंह राठौड़✅
0 Comments