Q01 : राजस्थान का पूर्व से पश्चिमी सीमा तक विस्तार कितने किमी. है ? (i) 849 किमी. (ii) 826 किमी. (iii) 879 किमी. (iv) 869 किमी.✅
Q02 : राजस्थान का वह जिला जिसकी सीमा गुजरात एव पाकिस्तान से लगती है ? (i)जैसलमेर (ii) बाड़मेर✅ (iii)सिरोही (iv) जालौर
Q03 : निम्न मे से राजस्थान राज्य के शुष्क मरूस्थलीय भौतिक विभाग की कौनसी विशेषता नही है ? (i)रेतीली बलुई मिट्टी (ii) न्यूनतम तापान्तर✅ (iii) ढालान उतर पूर्व से दक्षिण पश्चिम (iv) शुष्क व विषम जलवायु
Q04 : निम्न मे से राजस्थान के किस जिले मे अरावली पहाडियो का विस्तार नही है ? (i)जालौर✅ (ii) सीकर (iii) अलवर (iv)झुन्झुनू
Q05 : क्षेत्रफल की दृष्टि से राजस्थान का देश मे स्थान है ? (i)1st✅ (ii)2nd (iii)3rd (iv)4th
Q06 : राजस्थान को मुख्य रूप से कितने भौतिक विभागो मे विभाजित किया गया है ? (i)7 (ii)6 (iii)5 (iv)4✅
Q07 : स्वतंत्रता के पश्चात् राजस्थान के पहले एवं एकमात्र प्रधानमंत्री बनाये गये ? (i)सवाई मानसिंह (ii) जय नारायण व्यास (iii) हीरालाल शास्त्री✅ (iv) हरिभाऊ उपाध्याय
Q08 : स्वतंत्रता के समय राजस्थान मे कितने ठिकाने एवं रियासतें व केंद्रशासित प्रदेश थे? (i) 18 रियास्ते, 3 ठिकाने (ii)19 रियास्ते, 3 ठिकाने✅ (iii) 22 रियासते & अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश (iv)19 रियास्ते, 3 ठिकाने एवं अजमेर मेरवाड़ा का केन्द्रशासित प्रदेश
Q09 : "Central and Western Rajpoot States of India " पुस्तक का अन्य प्रसिद्ध नाम क्या है ? (i) मिलीट्री मेमोयर्स ऑफ जार्ज टॉमस (ii)एनल्स एण्ड़ एन्टीक्विटीज ऑफ राजस्थान✅ (iii) लिंग्विस्टिक सर्वे ऑफ इंड़िया (iv)ट्रेवल्स इन द मुगल अम्पायर
Q10 : जार्ज थॉमस द्वारा सन् 1800 ई. में राजस्थान के लिए क्या नाम दिया गया ? (i) रायथान (ii) राजपूताना✅ (iii) राजस्थान (iv) मरू क्षेत्र
Q11 : वर्तमान राजस्थान का निर्माण किस तिथि को हुआ ? (i) 26 जनवरी 1950 को (ii)26 जनवरी 1956 को (iii) 30 मार्च 1949 को (iv)1 नवम्बर, 1956 को✅
Q12 : निम्न मे से राजस्थान के किस नगर के सम्बन्ध मे कहा जाता है की केवल पत्थर की टाँगे ही अपको वहाँ ले जा सकती है ? (i) चितौड़ (ii) जैसलमेर✅ (iii) उदयपुर (iv) जोधपुर
Q13 : आधुनिक राजस्थान के निर्माता माने जाते है ? (i) हरिदेव जोशी (ii) जय नारायण व्यास (iii)मोहन लाल सुखाडिया✅ (iv) भैंरोसिंह शेखावत
Q14 : राजस्थान का प्रवेश द्वार एवं पूर्वी द्वार कहलाता है ? (i) करौली (ii) भरतपुर✅ (iii) अलवर (iv) धौलपुर
Q15 : निम्न मे से राजस्थान की कुल स्थलीय सीमा है ? (i) 6,920 किलोमीटर (ii) 5,920 किलोमीटर✅ (iii) 1070 किलोमीटर (iv) 5,930 किलोमीटर
Q16 : मेजा बाँध राजस्थान मे कौनसी नदी पर बनाया गया है ? (i) कोठारी✅ (ii) बनास (iii) लूनी (iv) सूकड़ी
Q17 : निम्न मे से पोंग बाँध राजस्थान मे किस नदी पर बनाया गया है ? (i)सतलज (ii) रावी (iii) चिनाव (iv)व्यास✅
Q18 : भाखड़ा नागल परियोजना का हिस्सा राजस्थान मे कितना प्रतिशत है ? (i) 22 % (ii) 25 % (iii)15.22 %✅ (iv)22.15 %
Q19 : निम्न मे से राजस्थान राज्य मे मिट्टी से बना बाँध कौनसा है ? (i) पांचना✅ (ii) मेजा (iii) बीसलपुर (iv) जाखम
Q20 : वह प्रसिद्ध राजपूत राजा कौन था जिसने राजस्थान मे सर्वाधिक दुर्गो का जीर्णोधार एवं निर्माण करवाया ? (i)राणा रतनसिंह (ii) पृथ्वीराज चौहान (iii) महाराणा कुम्भा✅ (iv) महाराजा रायसिंह
Q21 : तराइन का मैदान कहां है? (i) राजस्थान (ii) उत्तर प्रदेश (iii) हरियाणा ✅ (iv) पंजाब
Q22 : राजस्थान का प्रथम चौहान राज्य कौनसा था ? (i)उदयपुर (ii) अजमेर✅ (iii) जोधपुर (iv) अलवर
Q23 : सूफि संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती किसके शासनकाल मे राजस्थान आये थे ? (i) सोमेश्वर चौहान (ii) पृथ्वीराज चौहान तृतीय ✅ (iii) राणा हम्मीर (iv). महाराणा प्रताप
Q24 : "दि अर्ली चौहान डाइनेस्टीज" राजस्थान के किस प्रमुख इतिहासकार की रचना है ? (i)जी. एच. ओझा (ii) डॉ. दशरथ शर्मा ✅ (iii) बी. एन. रेऊ (iv) डॉ. जी. एन. शर्मा
Q25 : अलाउद्दीन ने राजस्थान मे सर्वप्रथम किस राज्य पर अधिकार किया ? (i) जालौर (ii) रणथम्भौर✅ (iii) अजमेर (iv)चितौड़
Q26 : छठी शताब्दी के द्वितीय चरण मे पश्चिमी राजस्थान का क्षेत्र कहलाता था ? (i) गुजरात (ii) गुर्जरत्रा✅ (iii) काठियावाड़ (iv) मारवाड़
Q27 : बैराठ राजस्थान के किस जिले मे है ? (i) अलवर (ii)उदयपुर (iii) जोधपुर (iv) जयपुर✅
Q28 : बीजक पहाडी, भीमजी की डूँगरी एवं महादेव जी की डूँगरी राजस्थान के किस जिले मे स्थित है ? (i) अलवर (ii) जयपुर✅ (iii) दौसा (iv) भरतपुर
Q29 : राजस्थान मे जो सबसे प्राचीन सिक्के प्राप्त हुए है, वे क्या कहलाते है ? (i) इण्ड़ो ग्रीक सिक्के (ii) आहत मुद्राएं✅ (iii) द्रम (iv)झाडशाही
Q30 : राजस्थान का प्राचीनत्तम शिलालेख कौनसा है? (i) मानमोरी का शिलालेख (ii) बडली का शिलालेख✅ (iii) नगरी का शिलालेख (iv) इनमें से कोई नहीं
0 Comments