Rajasthan General Knowledge Quiz 37

Rajasthan General Knowledge Quiz 37


1.माही परियोजना जिन दो राज्यों की संयुक्त योजना है वे राज्य है?
A.राजस्थान - पंजाब
B.राजस्थान - मध्यप्रदेश
C.राजस्थान-गुजरात✅
D.राजस्थान - हरियाणा

2.निम्न में से राजस्थान चित्रकला शैली की विशेषता नहीं है -
A.नारी सौंदर्य एवं दरबारी जीवन का चित्रण बहुतायत से
B.प्रकृति का सुरम्य एवं अलंकारिक चित्रण
C.विषयवस्तु की विविधता
D.चित्रों पर चित्रकार के नाम का अंकन बहुतायत से हुआ है✅

3.महाराणा प्रताप केा किसने अपनी संपति भेंट की?
A.भामाशाह ने✅
B.अज्जाशाह ने
C.रणमल ने
D.हकीम शाह ने

4.भीलों का गांव का मुखिया कहलाता हैं?
A.पटेल
B.टेपड़ा
C.भीलावर
D.गमेती✅

5.राज्य की प्रथम खनिज नीति घोषित की गई थी -?
A.1978✅
B.1985
C.1990
D.1994

6.किसने राजरूपक की भूमिका में डिंगल को राजस्थानी भाषा कहा है ?
A.डॉ. सुनीति कुमार चटर्जी
B.उदयराज उज्ज्वल
C.पं. रामकरण आसोप✅
D.नरोत्तम स्वामी

7.बाघ परियोजना क्षेत्रों के अतिरिक्त राजस्थान का एकमात्र ऐसा अभयारण्य जहां राष्ट्रीय पशु बाघ विचरण करते है -
A.रामगढ़ विषधारी अभ्यारण्य✅
B.कनक सागर पक्षी अभ्यारण्य
C.सीतामाता अभ्यारण्य
D.उपर्युक्त सभी

8.राज्य में लोयस मिट्टी के जमाव पाये जाते है -
A.मुख्यतः सवाई माधोपुर , झुंझुनूं जिलों में✅
B.अजमेर व टोंक में
C.अलवर व भरतपुर में
D.कहीं भी नहीं

9.निम्न में से वह कौनसा संप्रदाय है जिसके अनुयायी गूदड़ी से बने वस्त्र पहनते है?
A.गूदड़ सम्प्रदाय✅
B.अलखिय सम्प्रदाय
C.परनामी सम्प्रदाय
D.नवला सम्प्रदाय

10.जोधपुर , पाली एवं नागौर में घुमक्कड़ रेवड़ों में पाई जाने वाली भेड़ की वह नस्ल जिसकी ऊन अपेक्षाकृत सफेद होती है परंतु राजस्थान की नस्लों में सबसे कम ऊन देती है?
A.खेरी✅
B.बागड़ी
C.सोनाड़ी
D.मालपुरी

11.वह वाद्य जिसकी आवाज बहुत तेज होती है , प्राचीन काल में जिसे युद्ध में बजाया जाता था -
A.नगाड़ा एवं ढोलक
B.नौबत✅
C.ढोल
D.मांदल

12.बसवा को महान सेना नायक राणा सांगा का मृत्यु स्थल होने का गौरव प्राप्त है , यह स्थल किस जिले में स्थित है -
A.भरतपुर
B.धौलपुर
C.दौसा✅
D.जयपुर

13.निम्न में से कौन - सा तत् वाद्य नहीं है ?
A.रावणहत्था
B.नौबत✅
C.सारंगी
D.जन्तर

14.इंदिरा गांधी नहर परियोजना के पानी से किन स्थानों पर विद्युत उत्पादन किया जा रहा है ?
A.पुंगल
B.बरसलपुर
C.चारणवाला
D.उपरोक्त सभी✅

15.गोरा धाय की छतरी का निर्माण किसके द्वारा करवाया गया ?
A.राजा अजीत सिंह✅
B.गंगा सिंह
C.जसवंत सिंह
D.ईश्वर सिंह

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website