Rajasthan General Knowledge Quiz 39

Rajasthan General Knowledge Quiz 39


Q.1 :  आमेर का कौन-सा शासक अकबर के नवरत्नों में से एक था ?
(a) भगवंत दास
(b) जयसिंह
(c)मानसिंह✅
(d)भारमल

Q.2:  मिर्जा राजा जयसिंह को मिर्जा राजा की पदवी किसने दी थी ?
(a) औरंगजेब
(b) जहांगीर
(c) शाहजहां✅
(d) अकबर

Q.3 :  पुरंदर की संधि शिवाजी व औरंगजेब के मध्य मिर्जा राजा जयसिंह के प्रयासों से कब हुई ?
(a) जून, 1665✅
(b) अगस्त, 1661
(c) जून, 1656
(d)दिसम्बर, 1650

Q.4:  बिहारी सतसई की रचना किस शासक के शासन काल में हुई ?
(a)सवाई जयसिंह
(b) मिर्जा राजा जयसिंह✅
(c) माधोसिंह
(d) मानसिंह

Q.5:  किस मुगल शासक ने राजस्थान से जजिया कर हटा दिया ?
(a) शाहजहां
(b) अलाउद्दीन खिलजी
(c) औरंगजेब
(d)अकबर✅

Q.6:  जयपुर की स्थापना कब की गई थी ?
(a)18 नवम्बर, 1727✅
(b) 23 दिसम्बर, 1737
(c) 1 नवम्बर, 1754
(d) 12 जुलाई, 1627

Q.7:  किस शासक ने पॉंच वैधशालाओं का निर्माण करवाया था ?
(a) मानसिंह
(b) भारमल
(c) सवाई जयसिंह✅
(d) मिर्जा राजा जयसिंह

Q.8:  सॉंभर के चौहानों का संस्थापक है ?
(a) चन्दराज
(b)हर्षनाथ
(c)वासुदेव✅
(d) जयराज

Q.9 :  चौहानों का सर्वाधिक विस्तार किस शासक के काल में हुआ था ?
(a) पृथ्वीराज
(b) वासुदेव
(c) विग्रहराज चतुर्थ✅
(d) अर्णोराज

Q.10:राजकवि सोमदेव किसके दरबार में था ?
(a) विग्रहराज चतुर्थ✅
(b) पृथ्वीराज चौहान द्वितीय
(c) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(d) पृथ्वीराज चौहान प्रथम

Q.11:  आउवा में किस पोलीटिकल एजेन्ट का वध कर दिया था ?
(a) बर्टन
(b) शावर्स
(c) जी. एच. मेकमेंसन✅
(d)ब्लैक

Q.12 :  कोटा में किस अंग्रेज अधिकारी की हत्या कर दी थी ?
(a) ब्लैक
(b) शावर्स
(c) बर्टन✅
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.13:  बिजौलिया के कृषक आन्दोलन का नेतृत्व किसने किया ?
(a) हरिभाऊ उपाध्याय
(b) विजयसिंह पथिक✅
(c) जमनालाल बजाज
(d) मणिक्यलाल भूपसिंह वर्मा

Q.14 :  प्राचीन भारत का स्वर्ण युग कहलाता है ?
(a) कुषाण काल
(b) गुप्तकाल✅
(c)हर्यककाल
(d) मौर्यकाल

Q.15 :  चंदरवदाई ने राजपूतों की उत्पत्ति मानी है ?
(a) अग्नि कुण्ड से✅
(b) मध्य एशिया से
(c)विशुद्ध भारतीय
(d) सम्मिश्रण जाति

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website