Rajasthan GK Quiz 06

Rajasthan GK Quiz 06


Q.1 राज्य के पहले पशु चिकित्सा एवं पशु विज्ञान विश्वविद्यालय की स्थापना किस स्थान पर की गई हैं
(A)जयपुर
(B)बीकानेर✅
(C)उदयपुर
(D)अलवर

Q.2 राज्य में नई खनिज नीति लागू की गई थी
(A)10 जनवरी 2010
(B)15मार्च2011
(C)28 जनवरी2011✅
(D)27 मार्च 2011

Q.3 रियासती काल मे "लाटा" शब्द प्रयुक्त होता था ?
(A)पैदावार को तौलने के तरीके के लिए
(B)खलिहान के लिए✅
(C)मृत्यु के पश्चात की रस्म के लिए
(D)जागीरदार के गद्दी पर बैठने की रस्म के लिए

Q.4 पालनहार योजना के तहत लाभार्थी हैं ?
(A)कुष्ठ रोग अथवा एड्स पीड़ित माता-पिता के बच्चे
(B)नाते जाने वाली महिला की संतान
(C)पुनर्विवाह पंजीयन के आधार पर पुनर्विवाहित माता के बच्चे
(D) उपर्युक्त सभी✅

Q.5 अकबर के मृगया महल स्थित है ?
(A)कुम्हेर
(B)रूपवास✅
(C)नंदबई
(D)नगर

Q.6 पाबूजी से समन्धित गाथा गीत "पाबूजी के पावड़े" किस वाद्य यन्त्र के साथ नायक व रेबारी जाती द्वारा गाये जाते हैं
(A)माठ वाद्य✅
(B)रावणहत्था
(C)भपंग
(D)अलगोजा

Q.7चालिया महोत्सव की समाज द्वारा मनाया जाता हैं ?
(A)सिक्ख समाज
(B)सिंधी समाज ✅
(C)मुसलमान समाज
(D)जैन समाज

Q.8 जौहर मेला किस तिथि को भरता है
(A)चैत्र कृष्णा अष्टमी
(B)चैत्र कृष्णा एकादशी✅
(C)चैत्र अमावस्या
(D)चैत्र कृष्णा नवमी

Q.9 गंगा दशहरा मेला कहाँ आयोजित किया जाता है ?
(A)भरतपुर✅
(B)कोटा
(C)चितोड़
(D)राजसमन्द

Q.10 निम्न में से कौनसा नागर शैली में निर्मित सबसे अंतिम भव्य मंदिर हैं ?
(A)चंद्रावती (आबू रोड)
(B) सोमेश्वर(किराडू)✅
(C)हर्षनाथ(सीकर)
(D)रणछोड़(बालोतरा)

Q.11 राजस्थान में सर्वप्रथम वर्ष 1833 में किस राज्य ने कन्या वध को अवैध ठहराया ?
(A)जयपुर
(B)कोटा ✅
(C)बीकानेर
(D)उदयपुर

Q.12 "भाखर बावजी" निम्नलिखित में से किस जनजाति के सरक्षक पिता माने जाते हैं ?
(A)मीणा
(B)भील
(C)सहरिया✅
(D)गरासिया

Q.13 सन्त मलिक शाह की दरगाह अवस्थित हैं ?
(A)गागरोन दुर्ग में
(B)जालौर दुर्ग में✅
(C)शेरगढ़ दुर्ग(धौलपुर)
(D)सिवाणा दुर्ग में

Q.14 एक घर में एक साथ छह चूल्हें किस पुरातात्विक स्थल से प्राप्त हुए है ?
(A)कालीबंगा
(B)आहाड़✅
(C)गिलूंड
(D)बागोर

Q.15 किस शैली का जन्म जयपुर एवं मुगल शैली के मिश्रण से हुआ है ?
(A)कोटा शैली
(B) आमेर शैली
(C) अलवर शैली✅
(D)देवगढ शैली

Q.16 "दाबू प्रिंट "कहा कि मशहूर हैं
(A)नाथद्वारा की
(B)आकोला की✅
(C)बगरू की
(D)बाड़मेर की

Q.17 आधुनिक जैसलमेर का निर्माता कहा जाता हैं ?
(A)महारावल शालिवाहन
(B)महारावल जैसल देव
(C)महारावल जवाहरसिंह✅
(D)महारावल दानसिंह

Q.18 गुहिल वंश के बापा से लेकर कुम्भा तक कि विस्तृत वंशावली एवं उनकी उपलब्धियो का वर्णन हैं-?
(A)चीखा का लेख
(B)कीर्तिस्तम्भ लेख✅
(C)चितोड़ का लेख
(D)शृंगि ऋषि का लेख

Q.19 चितौड़ में राशमी परगना स्थित मातृकुंडिया नामक स्थान से जाट आंदोलन की शुरुआत कब हुई थी?
(A)22 जून 1908✅
(B) 22मार्च 1908
(C) 24 जून 1908
(D) 24 मार्च 1908

Q.20 "वील"से अभिप्राय हैं-?
(A)मिट्टी की कलात्मक मूर्ति
(B)मिट्टी की महलनुमा आकृति✅
(C)मिट्टी का जादुई दीपक
(D) मिट्टी का कलात्मक अर्ध्यपात्र

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website