राजस्थान इतिहास बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी 18

यहां हमने राजस्थान के इतिहास पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्नो को इस राजस्थान इतिहास बहुविकल्पीय प्रश्नोत्तरी 18 मे सम्मिलित किया है जो भविष्य में होने वाली सभी परीक्षाओं (RAS, RPSC, School & College Lecture, REET, Patwari, Rajasthan Police, SI, Gram Sevak, High Court, Railway, Group D, SBI Junior Associate, Banking Assistant, Manager, Senior Manager, Statistical Officer, Agriculture Graduate Trainees, Rajasthan High Court System Assistant NTPC, Banking, SBI PO, SSC CGL, RO/ARO, Librarian, MTS, Forest Gard) में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। आप सभी प्रश्नों को ध्यानपूर्वक पढ़कर उत्तर दे और अपनी तैयारी को बेहतर बनाकर सफलता प्राप्त करें

निःशुल्क Test, Notes, और अध्धयन सामग्री प्राप्त करने के लिए उप्पर दिए गए Whatsapp Icon पर क्लिक करके या 9015746713 न. पर Whatsapp मैसेज करके हमारा ग्रुप Join करे

Rajasthan History online test series

Q1 कायस्थ जाति में विवाह के छठे दिन वधू पक्ष की ओर से वर पक्ष को दिया जाने वाला बड़ा भोज कहलाता है?

Q2 धावड़िया वे व्यक्ति थे?

Q3 बाल विवाह की प्रथा आरंभ हुई?

Q4 बढ़ार का भोजन निम्न में से कौन मौके पर रखा जाता है ?

Q5 निम्न में से सुमेलित नहीं है?

Q6 हिंडोलोत्सव कौन से महीने में मनाया जाता है?

Q7 किस दिन निम्बार्क पीठ सलेमाबाद में मेला भरता है?


Q8 माहेश्वरी समाज में राखी का त्योहार किस दिन मनाया जाता है?


Q9 किस पूर्णिमा को रास पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है?

Q10 गुड़ी पड़वा का त्योहार कब मनाया जाता है?

Q11 सांगोद की न्हाण कहां का प्रसिद्ध है?

Q12 राज्य स्तरीय मेवाड़ उद्योग उत्सव(चितौड़) कौन से आयोजित किया जाता है

Q13 सीताबाड़ी का मेला कहां आयोजित किया जाता है?

Q14 पैगंबर हजरत इब्राहिम द्वारा अपने लड़के हजरत इस्माइल की अल्लाह को कुर्बानी देने की स्मृति में कौन सा त्यौहार मनाया जाता है?

Q15 इद उल मिलादुलनबी का त्यौहार किसकी याद में मनाया जाता है?


Q16 गीदड़ नृत्य का संबंध किस क्षेत्र से है?


Q17 राजस्थान के लोक नृत्य उसके प्रचलन क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है?

Q18 नृत्य जो केवल पुरुषों द्वारा किया जाता है?


Q19 निम्नलिखित में से कौन सा मेव लोक नृत्य है जिसमें स्त्री व पुरुष दोनों भाग लेते हैं?

Q20 तेरहताली नृत्य किस लोक देवता को समर्पित है

Q21 निम्न में से कौन सा नृत्य कालबेलिया का नहीं है?


Q22 वालर नृत्य किसके द्वारा किया जाता है?

Q23 शेखावाटी के प्रसिद्ध नृत्य का नाम है?

Q24 मशहूर लोक नृत्य गीदड़ किस क्षेत्र से संबंधित है?

Q25 अग्नि नृत्य का उद्गम किस जिले में हुआ?

Q26 निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य भीलों द्वारा होली पर किया जाता है?

Q27 प्रसिद्ध बम नृत्य राज्य के किस जिले में किया जाता है?


Q28 तलवार की धार पर नाचना कांच के टुकड़ों पर नाचना जमीन से मुँह द्वारा रूमाल उठाना नृत्य की विशेषता है ?

Q29 राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है?

Q30 मुगल सम्राट शाहजहां के समय से ही प्रसिद्ध नाहर नृत्य की खेलने की परंपरा कहॉ प्रचलित है?


नीचे दिए गए अन्य महत्वपूर्ण Test और Notes भी जरुर पढ़े – 

Specially thanks to Quiz Author - रमेश हुड्डा

आपसे विशेष अनुरोध है कि आपको हमारी नि:शुल्क और निःस्वार्थ मुहीम के अंतर्गत कराई गई राजस्थान इतिहास वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी कैसा लगा Comment करके जरूर बताये और मुहीम को सब तक पहुंचाने के लिए इसे अपने साथियों के साथ भी Test शेयर करे  

हमारी वेबसाइट पर Quiz/Test में भाग लेने के लिए तहेदिल से धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website