Rajasthan ke Lok Devta Quiz for All Competition Exams

Q.1 निम्न में से किस लोक देवता को सर्पदंश के लिए नहीं पूजा जाता है

Q.2 राजस्थान के वे कौन लोक देवता है जिनकी मिट्टी या पत्थर की मूर्ति न होकर लकड़ी का एक विशिष्ट कारण होता है

Q.3 कौन लोक देवता शेरगढ़ जोधपुर ठिकाने के शासक थे

Q.4 लोक देवता वीर फत्ता जी का मेला किस तिथि को लगता है

Q.5 किस लोक देवता का जन्म एक जाट  कृषक  राव महन के घर हुआ

Q.6 निम्न में से कौन लोक देवता गायों की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त नहीं हुए

Q.7 किस लोक देवी का जन्म सुआप गांव में हुआ

Q.8 किस लोक देवी के मंदिर का निर्माण राजा हट्टड़ द्वारा करवाया गया

Q.9 किस लोक देवी के मंदिर के सामने बोहरा की छतरी है

Q.10  ढूंढाड़ के कछवाहा राजवंश की कुलदेवी है

Q.11 किस लोक देवी के मंदिर को उनके भक्त दरगाह कहते हैं

Q.12 किस लोक देवी के मंदिर का निर्माण माधौसिंह जी ने करवाया

Q.13 किस लोक देवी का मंदिर तेमड़ी पर्वत पर स्थित है

Q.14 किस लोक देवी का अन्य नाम स्वांगिया माता है

Q.15 किस लोक देवी के मंदिर की तिबारियों में से बच्चों को निकालने पर उनकी बीमारियां दूर हो जाती है

16.बाबा रामदेव का जन्म कहा हुआ था-

17.बाबा रामदेव की माता का नाम-

18.बाबा रामदेव ने रूणिचा में कौन सा पंथ शुरू किया-

19.बाबा रामदेव को मुसलमान अवतार मानते हैं-

20.छोटा रामदेवरा किस राज्य में है-

21.रामदेव जी के मेले में आकर्षण का केंद्र है-

22.राजस्थान का "रुणिचा मेला" संतुष्ट समाज के लिए किस प्रकार की प्रेरणा देता है -

23

23. मारवार के पंच पीरो में किसका नाम लिया जाता है-

24.प्रसिद्ध लोक देवता गोगाजी का जन्म कब हुआ था-

25. गोगा जी की माता का क्या नाम था-

26. गोगाजी के घोड़े का रंग था-

27. नागवंशीय जाट परिवार में किनका जन्म हुआ था-

28. श्री देवनारायण जी को गुर्जर जाति के लोग किस का अवतार मानते हैं -

29. "काला और बाला" व कृषि कार्यो का उपकारक देवता किसे माना जाता है -

30. तेजाजी के पुजारी को क्या कहते हैं -

31.राजस्थान में ऊंट बीमार होने पर किस लोक देवता की पूजा की जाती है -

32. वीरवर कल्लाजी के गुरु का नाम बताइए-

33. चार हाथ वाले देवता के रूप में ख्याति किसकी हुई-

34. शकुन शास्त्र के ज्ञाता किस लोकदेवता को माना जाता है-

35. भूरिया बाबा (गौतमेश्वर) को किस जाति का इष्टदेव माना जाता है -


हमारे द्वारा आयोजित निःशुल्क टेस्ट में Daily भाग लेने के लिए 9015746713 पर व्हाट्सएप मैसेज करके हमारे ग्रुप से जुड़े- धन्यवाद

आपको Test कैसा लगा Comment के माध्यम से जरूर बताये


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website