Rajasthan ke Lok Geet MCQ Test

राजस्थान के लोक गीत के महत्वपूर्ण प्रश्न

  1.  झोरावा लोकगीत कहां का प्रसिद्ध है

2. भील  स्त्री-पुरुष मिलकर कौनसा लोकगीत गाते है

3.  राजपुत महिलाओ द्वारा गाया जाने वाला गीत है

4. पानी भरने जाते समय गाया जाने वाला गीत है

5.  राजस्थान का राज्य गीत है

6.  राजस्थान का राज्य नृत्य करते समय गाया जाने वाला गीत है

7.  लोकगीतो का संस्मरण कहलाता है

8.  रात्री जागरण का अन्तिम गीत है

9. सुपणा-

10. पर्वतीय क्षेत्रो मे गाये जाने वाला गीत है

Q 11. विवाह पूर्व वर –वधु की प्रेमाकांक्षा की अभिव्यक्ति किस गीत में मिलती है ?

Q12. वधु के घर की स्त्रियां द्वारा वर की बारात का डेरा देखने जाने का उल्लेख किस गीत में मिलता है ?

Q13. उत्तरी मेवाड़ के भीलों का प्रसिद्ध गीत कौनसा है?

Q14. भक्ति व श्रंगार रस के गीत अधिकतर किस क्षेत्र में प्रचलित है?

Q15. ढोलामारू गीत है?

Q16. सुबटिया लोकगीत का संबंध किससे है?

Q17. छेड़े गीत किस अवसर पर गए जाते है?

Q18. नए दामाद के ससुराल आने पर स्त्रियों द्वारा कौनसा  गीत गया जाता है ?

Q19. बीकानेर की गायिका अल्ला जिलाई बाई किस राग गाने में प्रसिद्ध थी?

Q20. निम्न में से किसे गाली गीत भी कहते है?



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website