Rajasthan Minerals Questions Quiz : 02
राजस्थान के प्रमुख खनिज
प्रश्न=1. राज्य का कौनसे जिले में झामर कोटडा क्षेत्र स्थित है जो रॉक फास्फेट के लिए प्रसिद्ध है?
(अ) chittorgarh
(ब) udaipur
(स) अजमेर
(द) बांसवाड़ा
(ब)✔
प्रश्न=2. राजस्थान में डोलोमाइट सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है?
(अ) नागौर
(ब) अलवर
(स) जयपुर
(द) सीकर
(स)✔
प्रश्न=3. वे खनिज जो प्राकृतिक रूप से उपयोग होते हैं कहलाते हैं ?
(अ) धात्विक
(ब) अधात्विक
(स) प्राकृतिक
(द) उपरोक्त सभी
(ब)✔
प्रश्न=4. राजस्थान राज्य खान एवं खनिज लिमिटेड की स्थापना 1974 में किस जिले में की गई ?
(अ) उदयपुर
(ब) डूंगरपुर
(स) सिरोही
(द) जालौर
(अ)✔
प्रश्न=5. हरी अग्नि (पन्ना) रासायनिक तौर पर क्या है ?
(अ) कार्बन व सिलिका का मिश्रण
(ब) rock phosphate एवं निम्फोलाइट का मिश्रण
(स) beryllium एवं एल्युमीनियम का मिश्रण
(द) तामड़ा एवं बेरायट्ज का मिश्रण
(स)✔
प्रश्न=6. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में 400 से अधिक जनसंख्या घनत्व वाले कितने जिले हैं. ?
(अ) 2
(ब) 1
(स) 3
(द) 4
(द)✔
व्याख्या:- जयपुर भरतपुर दोसा अलवर
प्रश्न=7. निम्न में से जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान में 1000 से अधिक लिंगानुपात वाला जिला कौन सा है?
(अ) डूंगरपुर
(ब) बांसवाड़ा
(स) पाली
(द) none
(द)✔
प्रश्न=8. जनगणना 1901 से लेकर 2011 तक कितने गुना जनसंख्या में वृद्धि हुई है ?
(अ) 5.5
(ब) 4.4
(स) 3.3
(द) 6.6
(द)✔
प्रश्न=9. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का भारत में घनत्व में कौन सा स्थान है. ?
(अ) 7
(ब) 16
(स) 17
(द) 18
(द)✔
प्रश्न=10. 1901 से लेकर 2011 तक जनसंख्या में कितने प्रतिशत की वृद्धि हुई है?
(अ) 766
(ब) 366
(स) 466
(द) 566
(द)✔
प्रश्न=11. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की वार्षिक वृद्धि दर कितनी है ?
(अ) 1.67%
(ब) 1.85%
(स) 1.46%
(द) 1.95%
(द)✔
प्रश्न=12. जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान का जेंडर गैप कितना है ?
(अ) 52.1
(ब) 16.3
(स) 21.31
(द) 27.1
(द)✔
प्रश्न=13. जनगणना 2011 के अनुसार शहरी जनसंख्या कितनी प्रतिशत है ?
(अ) 31.14
(ब) 33.3
(स) 75.1
(द) 24.9
(द)✔
प्रश्न=14. जनगणना 2011 में सर्वाधिक दशकीय वृद्धि दर किस की रही?
(अ) जैसलमेर
(ब) जोधपुर
(स) जयपुर
(द) बाड़मेर
(द)✔
प्रश्न=15. सर्वाधिक जनसंख्या वृद्धि वाला दशक कौन-सा सा है ?
(अ) 2001-11
(ब) 1999- 00
(स) 1981- 91
(द) 1971-81
(द)✔
प्रश्न=16. जनगणना 2011 में राजस्थान के औसत जनसंख्या वृद्धि दर से अधिक वृद्धि वाले कितने जिले हैं ?
(अ) 15
(ब) 16
(स) 17
(द) 18
(द)✔
व्याख्या:-21.3 से ज्यादा वृद्धि वाले
Que 17. खनिज उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है
A) प्रथम
B) तृतीय
C) वित्तीय
D) चतुर्थ
(A)✔
Que 18. बीदासर तांबे की खान किस जिले में है
B) चूरू
C) अलवर
D) भीलवाड़ा
A) चित्तौड़गढ़
(B)✔
Que 19. गुडा किशोरी दास किस खनिज की खान है
A) सांबा
B) सीसा जस्ता
C) बॉक्साइट
D) एलुमिनियम
(B)✔
Que 20. पाली में किस प्रकार का मार्बल पाया जाता है
A) काला
B) सतरंगी
C) सफेद
D) इला
(B)✔
Que 21. टंगस्टन की स अयस्क से प्राप्त होता है
A) वुल्फ्रेमाइट
B) गेलेना
C) दोनों
D) कोई नहीं
(A)✔
Que 22. राजस्थान में प्रथम सूती वस्त्र मिल कब स्थापित की गई
A) 1 889
B) 1925
C) 1872
D) 1906
(A)✔
Que 23. जेके व्हाइट सीमेंट का कारखाना कहां है
A) नागौर
B) गोटन
C) भोपालगढ़
D) जोधपुर
(B)✔
Que24. महाराजा उम्मेद मिल्स कहां है
A) पाली
B) भीलवाड़ा
C) अजमेर
D) बोर
(A)✔
Que25. राजस्थान में श्वेत क्रांति की शुरुआत कब हुई
A) 1970
B) 1975
C) 1965
D) 1769
(A)✔
Que 26. मिट्टी की मूर्ति के लिए कौन सा गांव प्रसिद्ध है
A) मोलेला
B) नोखा
C) नेहड़
D) सांचौर
(A)✔
Specially thanks to Post and Quiz Creator ( With Regards )