Rajasthan Mines and Mineral Resources Questions : खान एवं खनिज संपदाए

Rajasthan Mines and Mineral Resources Questions 


राजस्थान खान एवं खनिज संपदाए


प्रश्न:1. राजस्थान मे सर्वप्रथम क्रूड आॅयल उत्पादन का कार्य शुरु हुआ?
(अ) 29,अगस्त,2005
(ब) 29,अगस्त,2007
(स) 29,अगस्त,2008
(द) 29,अगस्त,2009 ✔

प्रश्न:2. राजस्थान के किस जिले मे टंगस्टन पाया जाता हैं?

(अ) अजमेर
(ब) बीकानेर
(स) धोलपुर
(द) नागौर ✔

Q3 = राजस्थान में निम्नलिखित में से कौन सा लौह अयस्क सर्वाधिक मात्रा में पाया जाता है
A  हेमेटाइट ✔
B  मैग्नेटाइट
C  लिमोनाइट
D  सिडराइट

Q4 = निम्नलिखित में से काला लोहा किसे कहा जाता है ?
A  हेमेटाइट
B  मैग्नेटाइट ✔
C  लिमोनाइट
D  सिडराइट

Q5 = राजस्थान के संदर्भ में कौन सा कथन सत्य है ?
1 राजस्थान में देश का लगभग 32% तमा उत्पादित होता है
2 तांबे का शोधन खेतड़ी में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के कारखाने से होता है जहां प्रतिवर्ष 31000 टन तांबा शोधन होता है

A दोनों कथन सत्य है ✔
B दोनों कथन असत्य हैं
C केवल कथन एक सत्य है
D केवल कथन दो सत्य है

Q6 = निम्नलिखित दोनों विरोधाभास कथनों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और दिए गए विकल्पों में सही विकल्प का चयन करें ?
1 वैसे तो राजस्थान में मैग्नेटाइट प्रकार का लोहा होता है परंतु नाथरा की पाल में 8000000 टन हेमेटाइट लौह अयस्क होने का अनुमान लगाया गया है जिसमें से 2000000 टन उच्च श्रेणी का है
2 तांबा उत्पादन की दृष्टि से राज्य का देश में दूसरा स्थान है यहां के कारखाने में प्रतिवर्ष 31000 टन तांबा उत्पादित होता है जिसे 45000 टन बढ़ाने का लक्ष्य है इसका प्रयोग विद्युत उपकरण में एवं तार बनाने में किया जाता है

A दोनों कथन शत प्रतिशत सत्य है
B प्रथम कथन में मैग्नेटाइट के स्थान पर हेमेटाइट आएगा इसके अलावा सभी बातें सत्य है
C केवल कथन दो सत्य है ✔
D केवल कथन एक सत्य है

Q7 = निम्नलिखित कथनों पर विचार करें और सत्य कथन की जांच करें?
1 राजस्थान में भारत का 80% शीशा तथा 90% जस्ता का उत्पादन होता है
2 शीशा अकेली ना नामक अयस्क से मिश्रित रूप में देश में मात्र राजस्थान में ही पाया जाता है

A दोनों कथन सत्य है  ✔
B दोनों कथन असत्य है
C केवल कथन एक सत्य है
D केवल कथन दो सत्य है

Q8 = निम्नलिखित कथनों पर विचार करके सत्य कथन की जांच करें ?
1 उप उत्पाद के रूप में सीसा जस्ता सांद्रण के दौरान कैडमियम भी प्राप्त होता है
2 सीसा जस्ता सांद्र में मिश्रित रूप से प्रति टन 25.3 औंस प्राप्त किया जाता है
3 5.6 औंस चांदी भी मिलती है

A सभी कथन सत्य है ✔
B अंतिम दो कथन सत्य है
C प्रथम दो कथन सत्य है
D केवल कथन दो सत्य है

Q 9= टंगस्टन का गलनांक बिंदु डिग्री सेंटीग्रेड में होगा ?
A 1350 डिग्री सेंटीग्रेड* *
B 3000 डिग्री सेंटीग्रेड
C 5000 डिग्री सेंटीग्रेड
D 100 डिग्री सेंटीग्रेड

Q10 = टंगस्टन के लिए निम्नलिखित में से कौन सा अयस्क सही है ?
A वुल्फ्रेमाइट
B चीलाइट
C उपरोक्त दोनों ✔
D पिडीलाइट

Q11 = बेरिलियम किस खनिज से प्राप्त होता है ?
A सिलिकेट
B विरल ✔
C अल्युमिनियम फास्फेट
D उपरोक्त में से कोई नहीं

Q12 = निम्नलिखित में से किसे व्यवसाय ओं का आधार / जैक ऑफ ऑल ट्रेड्स कहा जाता है ?
A मैग्नीशियम
B मैगनीज ✔
C सोना तथा चांदी
D बेरिलियम

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

चित्रकूट त्रिपाठी श्रीगंगानगर, प्रभुदयाल मूडं चूरु


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website