RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 01

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 01


भारतीय सामान्य ज्ञान 


01. राज्यसभा एवं लोकसभा में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्यों की संख्या क्रमशः है-
{A} 3, 12
{B} 12, 2
{C} 2, 12
{D} 1, 12
[B] ✔

02. महाभारत काल में पांडवों ने अपना अज्ञातवास 'विराट नगर' में बिताया था, यह किस महाजनपद की राजधानी थी ?
{A} कुरु
{B} पांचाल
{C} मत्स्य
{D} सुरसेन
[C] ✔

03. रजिया सुल्तान के बारे में कौन सा कथन असत्य है ?
{A} वह मध्यकालीन भारत की पहली एवं अंतिम मुस्लिम महिला शासक थी।
{B} उसने लाहौर एवं भटिंडा के विद्रोहों को दबाया।
{C} उसने अल्तूनिया से विवाह किया।
{D} बहरामशाह द्वारा उसकी हत्या कर दी गई।
[D] ✔

04. किस महारानी का भारत में सबसे लंबा शासन काल रहा ?
{A} एलिजाबेथ
{B} विक्टोरिया
{C} सोफिया
{D} एंटोनिया
[A] ✔

05. निम्नलिखित घटनाओं को कालक्रम अनुसार व्यवस्थित करें- 【1】साइमन कमीशन आगमन
【2】व्यक्तिगत सत्याग्रह
【3】दांडी मार्च
【4】भारत छोड़ो आंदोलन
【5】स्वदेशी आंदोलन
कूट:-

{A} 5, 4, 2, 3, 1
{B} 3, 2, 4, 1, 5
{C} 5, 1, 3, 2, 4
{D} 2, 4, 3, 1, 5
[C] ✔

 

?सामान्य विज्ञान?


06. आपातकालीन घटनाओं के समय कौन सी ग्रंथि तुरंत सक्रिय होती है ?
{A} थायरॉइड
{B} एड्रीनल
{C} थाइमस
{D} अग्नाशय
[B] ✔

07. रेफ्रीजरेटर में थर्मोस्टेट का कार्य है-
{A} तापमान को कम करना
{B} हिमायन ताप को बढ़ाना
{C} एक समान तापमान को बनाए रखना
{D} गलनांक को घटाना
[C] ✔

08. पायरोमीटर मापता है-
{A} विकिरणों की तीव्रता को
{B} समुद्रों की गहराई को
{C} विभवांतर को
{D} ध्वनि की तीव्रता को
[A] ✔

09. हरे फलों को कृत्रिम ढंग से पकाने हेतु प्रयुक्त गैस है-
{A} इथेन
{B} ऐसिटिलीन
{C} हाइड्रोजन
{D} कार्बन-डाइ ऑक्साइड
[B] ✔

10. विद्युत चुंबक बनाने के लिए सामान्यतः किस धातु का प्रयोग किया जाता है ?
{A} लोहा
{B} निकल
{C} कोबाल्ट
{D} तांबा
[A] ✔


??तार्किक योग्यता??

11. यदि M, D की मां है किंतु D, M की पुत्री नहीं है। A, N का पुत्र तथा G का भाई है, G, D की बहन है तो निम्न में से कौन सा तथ्य सही है ?
{A} D, M तथा A से बड़ा है
{B} M, D और A से बड़ी है
{C} A, M तथा D से बड़ा है
{D} D, A तथा M से बड़ा है
[B] ✔

12. राजू बस स्टैंड से 3 किमी. दक्षिण दिशा में, फिर 2 किमी. पश्चिम दिशा में, पुनः 3 किमी. दक्षिण दिशा में वह अन्त में 2 किमी. पूर्व दिशा में गया तब वह घर पहुंचा। तो राजू का घर बस स्टैंड से कितनी दूरी पर है ?
{A} 10 किमी.
{B} 6 किमी.
{C} 5 किमी.
{D} बस स्टैंड के पास
[B] ✔

13. यदि 7 - 7 = 35, 6 - 6 = 24, तो 9 - 9 = ?
{A} 81
{B} शून्य
{C} 63
{D} 36
[C] ✔

14. यदि किसी निश्चित कूट भाषा में  MEAT को +=@× लिखा जाता है तथा AGO को @★$ लिखा जाता है, उसी कूट भाषा में GATE को कैसे लिखा जाएगा ?
{A} @★×=
{B} $@×=
{C} ★=@×
{D} ★@×=
[D] ✔

15. CE, FI, JL, MP, QS, ?
{A} TV
{B} YZ
{C} XZ
{D} TW
[D] ✔

?राजस्थान सामान्य ज्ञान?

16. निम्नलिखित मे से असुम्मेलित है-
{A} ऊंट महोत्सव-जनवरी
{B} शरद महोत्सव-दिसंबर
{C} एडवेंचर स्पोर्ट्स-फरवरी
{D} कजली तीज-अक्टूबर
[D] ✔

17. राजस्थान का वह प्रसिद्ध लोकगीत जिसमें राजस्थानी स्त्री का पतिव्रत धर्म पर अटल रहना बताया गया है-
{A} कांगसियो
{B} बीछूड़ो
{C} पपैयो
{D} पणिहारी
[D] ✔

18. ढोला-मारु, मुमलदे-निहालदे व उजली-जेठवा चित्र किस शैली की निजी विशेषता है ?
{A} जोधपुर शैली
{B} बीकानेर शैली
{C} मेवाड़ शैली
{D} बूंदी शैली
[A] ✔

19. डूंगरपुर बांसवाड़ा व आसपास के क्षेत्र में बोली जाने वाली बोली है-
{A} हाड़ौती
{B} वागडी
{C} मेवाती
{D} नीमाड़ी
[B] ✔

20. विग्रहराज चतुर्थ द्वारा लिखित नाटक है-
{A} ललित विग्रह
{B} हरिकेलि
{C} उपरोक्त में से कोई नहीं
{D} उपरोक्त दोनों
[B] ✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website