RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 02
भारतीय सामान्य ज्ञान
01. "जब मैं किसी तुच्छ परिवार के व्यक्ति को देखता हूं, तो मेरे शरीर की प्रत्येक नाड़ी क्रोध से उत्तेजित हो जाती है।" यह वाक्य किस सुल्तान के थे ?
{A} इल्तुतमिश
{B} बलबन
{C} कुतुबुद्दीन ऐबक
{D} औरंगजेब
[B] ✔
02. राष्ट्रपति के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते-
{A} लोकसभा में मनोनीत सदस्य
{B} राज्यसभा में मनोनीत सदस्य
{C}विधान परिषद सदस्य
{D} उपर्युक्त सभी
[D] ✔
03. जहांगीर ने किस सिख गुरु को मौत की सजा सुनाई ?
{A} गुरु नानक
{B} गुरु अर्जुनदेव
{C} गुरु तेगबहादुर
{D} गुरु रामदास
[B] ✔
04. नर्मदा व ताप्ती नदियों के बीच स्थित पर्वत है-
{A} नीलगिरी
{B} अरावली
{C} सतपुड़ा
{D} विंध्याचल
[C] ✔
05. एक घण्टे में सूर्य कितने डिग्री देशान्तर पार कर लेता है ?
{A} 10°
{B} 4°
{C} 15°
{D} 60°
[C] ✔
?सामान्य विज्ञान?
06. नीम्बू और संतरे में कौनसा विटामिन पाया जाता है ?
{A} A
{B} B
{C} C
{D} D
[C] ✔
07. ध्वनि का वेग किस माध्यम में अधिकतम होगा ?
{A} स्टील में
{B} निर्वात में
{C} जल में
{D} वायु में
[A] ✔
08. एक हॉर्स पावर में कितने वॉट होते है ?
{A} 1000
{B} 750
{C} 746
{D} 785
[C] ✔
09. ऊर्जा का मात्रक वही होता है जो निम्न का मात्रक है-
{A} कार्य का
{B} शक्ति का
{C} बल का
{D} त्वरण का
[A] ✔
10. वस्तु की मात्रा बदलने पर अपरिवर्तित रहेगा-
{A} आयतन
{B} भार
{C} द्रव्यमान
{D} घनत्व
[D] ✔
??तार्किक योग्यता??
11. एक फोटो की ओर इशारा करते हुए शालू ने कहा कि इस महिला की मां, मेरी नानी की इकलौती पुत्री है, तो बताइए कि शालू उस तस्वीर में महिला से किस प्रकार संबंधित है ?
{A} बहन
{B} मां या मौसी
{C} मामी या चाची
{D} नानी या नातिन
[A] ✔
12. A व B बहनें हैं, C, A का भाई है, D, E का भाई है। यदि E, B की बेटी है, तो D की मौसी कौन है ?
{A} E
{B} C
{C} A
{D} B
[C] ✔
13. विद्यालय के पूर्व की ओर डाकघर है जबकि मेरा घर विद्यालय के दक्षिण में है। डाक घर के उत्तर में बाजार है। यदि बाज़ार और डाकघर के बीच की दूरी तथा विद्यालय मेरे घर की दूरी समान है तो मेरे घर से बाजार किस दिशा में है ?
{A} उत्तर-पूर्व
{B} उत्तर
{C} पूर्व
{D} इनमें से कोई नही
[A] ✔
14.निम्नलिखित में से किस शब्द के अक्षरों के क्रम को अदल-बदल कर CRAMEIA शब्द का निर्माण किया जा सकता है ?
{A} AMERICA
{B} ARMCHAIR
{C} METRIC
{D} AMERICO
[A] ✔
15. AZ, GT, MN, SH, ..?..
{A} YB
{B} RX
{C} BT
{D} HZ
[A] ✔
?राजस्थान सामान्य ज्ञान?
16. निम्न में से असुम्मेलित युग्म है-
{A} जमुवाय माता-जमुवारामगढ़(जयपुर)
{B} नकटी माता-भवानीपुरा(जयपुर)
{C} दधिमति माता-मांगलोद(नागौर)
{D} बड़ली माता-नारलाई(जोधपुर)
[D] ✔
17. 'सीरावन' किसे कहते है ?
{A} कृषकों द्वारा की गई सिंचाई
{B} ढूंढाड़ क्षेत्र में ग्रामीणों की वेशभूषा
{C} कृषकों का दोपहर का भोजन
{D} कृषकों का सुबह का भोजन
[D] ✔
18. बीसलदेव रासौ में अजमेर के चौहान शासक बीसलदेव एवं उनकी रानी राजमती की प्रेमगाथा का वर्णन है, इसके रचनाकार है-
{A} सूर्यमल मिश्रण
{B} मुहणोत नैणसी
{C} नरपति नाल्ह
{D} कान्हा व्यास
[C] ✔
19. निम्न में से असुम्मेलित युग्म है-
{A} गजशाही सिक्के-बीकानेर
{B} मदनशाही-कोटा
{C} सालिमशाही-बांसवाड़ा
{D} तमंचाशाही-धौलपुर
[B] ✔
20. 'जेन्टलमेन्स एग्रीमेंट' किन के मध्य हुआ था ?
{A} जयनारायण व्यास एवं मिर्जा इस्माइल
{B} मिर्जा इस्माइल एवं जमनालाल बजाज
{C} चिरंजीलाल मिश्र एवं जयपुर महाराजा
{D} मिर्जा इस्माइल एवं हीरालाल शास्त्री
[D] ✔
0 Comments