RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 08

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 08

1.सरल कीजिए?2 x 2 + 6 x 6 + 8 x 8 + 12 x 12 = ?
A-236
B-300
C-244
D-248✔

2.एक क्रिकेट टीम की औसत आयु 27 वर्ष है। इनमे सें 24 तथा 27 वर्ष की आयु वाले दो खिलाड़ियों के स्थान पर 23 तथा 28 वर्ष की आयु वाले नए खिलाड़ी आ जाए, तो अब टीम की औसत आयु क्या है ?
A-27 वर्ष ✔
B-24 वर्ष
C-28 वर्ष
D-30 वर्ष

3. जयपुर बस अड्डे सें प्रत्येक 40 मिनट पर एक नई दिल्ली के लिए एक बस रवाना होती है। पूछताछ क्लर्क ने एक यात्री सें कहा कि 10 मिनट पहले एक बस चली गई है। अगली बस 9 : 45 पी. एम. पर रवाना होगी। बताइए कि यात्री को यह जानकारी पूछताछ क्लर्क ने कितने बजे थी ?
A-9 : 35 पी. एम
B-10 : 00 पी. एम
C-9 : 15 पी. एम✔
D-9 : 05 पी. एम

4.A, B, C, D तथा E पॉच नदियॉ है। A, B सें छोटी है लेकिन E सें लम्बी है। C सबसें लम्बी है D, B से थोड़ी छोटी है और A से थोड़ी लम्बी है। बताइए कि इनमे सें सबसे छोटी नदी कौन है ?
A-A
B-D
C-C
D-E ✔

5.निर्देश  उस शब्द को ज्ञात कीजिये जो दिये गये बड़े अक्षरों सें बनाया गया है दिये गये शब्द के अनुसार अक्षरों को उतनी बार प्रयोग कर सकते है जितनी बार मे दिये गये है।
INSTRUMENT
A-Metre
B-pulp
C-truth
D-tents ✔

6.सूचना अधिकार अधिनियम 2005 का मुख्य उद्वेश्य क्या है ?
A-राजनीतिक सुधार
B-कानूनी सुधार
C-सामाजिक एकता
D-पारदर्शी प्रशासन ✔

7.वाहन मे कारबुरेटर का प्रयोग निम्न के लिये किया जाता है ?
A-पेट्रोल तथा हवा का मिश्रण ✔
B-इंजन के पिस्टन को सही रखने के लिये
C-वाहन बैटरी चार्ज करने के लिये
D-पेट्रोल इण्डीकेटर हेतु

8.विख्यात गजल गायक जगजीत सिंह का पैतृक निवास निम्न मे सें कौनसा था ?
A-पटियाला✔
B-जयपुर
C-मुम्बई
D-उदयपुर

9.महात्मा गॉधी का भजन ‘‘वैश्णव जन तो तेने कहिये‘‘ को निम्न मे सें किसने लिखा था ?
A-सरोजिनी नायडू
B-रवीन्द्रनाथ टैगोर
C-सरदार वल्लभ भाई पटेल
D-नरसिंह मेहता ✔

10.हिजरी सन् का पहला महीना कौनसा है ?
A-मोहर्रम ✔
B-शाबान
C-रमजान
D-रबी- उल – अव्वल

11.मारवाड़ी भाषा की प्रथम व्याकरण किसने लिखी ?
A-सीताराम लालस✔
B-विजयदान देथा
C-देवकरण ओसापा
D-रामकरण आसोपा

12.राजस्थान के सर्वाधिक निकट सागरीय भाग है ?
A-कच्छ की खाड़ी✔
B-अरब सागर
C-खम्भात की खाड़ी
D-बंगाल की खाड़ी

13.राजस्थान के पूर्ण एकीकरण के समय 1 नवम्बर, 1956 को राजस्थान मे कुल कितने जिले थे ?
A-32
B-30
C-25
D-26 ✔

14.भारतीय प्राचीन लिपि माला के लेखक का नाम है?
A-मथुरालाल शर्मा
B-गौरीशंकर हीराचन्द ओझा ✔
C-सूर्यमल्ल मिश्र
D-गोपीनाथ शर्मा

15.वरूण गॉव नागौर प्रसिद्ध है ?
A-सरसों बीज
B-जटपटृी
C-बकरी नस्ल ✔
D-मसाला केन्द्र

16.सागवान – रोपण हेतु सबसे उपयुक्त जिले है ?
A-बॉसवाड़ा एवं उदयपुर ✔
B-श्रीगंगानगर एवं बीकानेर
C-भरतपुर एवं अलवर
D-जालौर एवं सिरोही

17.शेखावाटी भू – भाग के कुओं का स्थानीय नाम है ?
A-बावड़ी
B-बेरा
C-धरियन
D-जोहड़✔

18.भांखड़ा बांध को एक चमत्कारी विराट वस्तु की संज्ञा किसने दी थी ?
A-जे. एल. नेहरू✔
B-एम एल गॉधी
C-जी. बी. पंत
D-एम. के. नेहरू

19.पंचायतीराज का उद्घाटन स्थल है ?
A-अकोला गॉव
B-वरूण गॉव
C-हरजी गॉव
D-बगदरी गॉव ✔

20.राज्य की पहली दुग्ध डेयरी स्थापित की गई थी ?
A-रानीवाड़ा
B-अजमेर✔
C-बस्सी
D-जालौर

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 08

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top