RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 09

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 09


1- 2 घण्टे एक दिन का कितना प्रतिशत है-
A- 25/6%
B- 25/3%✔
C- 8%
D- 1200%


2- वृत्त की त्रिज्या 100% बढ़ाने पर वृत्त की परिधि व क्षेत्रफल क्रमशः नए परिवर्तन का अनुपात हो जाएगा-
A-1,2✔
B-2,3
C-1,3
D-2,5

3- चिन्मय ने मोहन से कहा कि पिंकू उसके ताऊ का भतीजा है। चिन्मय के पिता यदि केवल दो भाई हो तो चिन्मय पिंकू का कौन होगा-
A-चाचा
B-मामा
C-भाई✔
D-भतीजा

4- 30 परिणामों का औसत 20 है और अन्य 20 परिणामों का औसत 30 है । इन सभी परिणामों का औसत है-
A-24✔
B-25
C-48
D-50

5- यदि 5 वर्ष पूर्व राम की आयु श्याम की आयु का 1/3 थी और राम की वर्तमान आयु 17 वर्ष है तो श्याम की आयु-
A-18 वर्ष
B-41 वर्ष✔
C-45 वर्ष
D-36 वर्ष

6-विश्व रेड क्रॉस दिवस कब मनाया जाता है-
A-9 मई
B-10 मई
C7 मई
D-8 मई✔

7- लोकसभा का कार्यालय कितने वर्ष का होता है(प्रथम बैठक की तिथि से)-
A-3 वर्ष
B-4 वर्ष
C-5 वर्ष✔
D-6 वर्ष

8-रॉकेट.......के सिद्धांत पर कार्य करता है-
A-ऊर्जा सरंक्षण
B-बरनोली प्रमेय
C-ऐवोगाद्रो परिकल्पना
D-संवेग सरंक्षण✔

9- कोनसा रक्त समूह सार्वभौमिक दाता कहा जाता हैं-
A-A
B-AB
C-B
D-O✔

10- ISRO का मुख्यालय कहाँ हैं-
A-अहमदाबाद
B-बेंगलुरु✔
C-हैदराबाद
D-मुंबई

11-निम्न में से किस जगह की पिछवाई चित्रकारी प्रसिद्ध है-
A-नाथद्वारा✔
B-प्रतापगढ़
C-किसनगढ़
D-सोजत

12- 'लांगुरिया' गीत किस मेले का आकर्षण है-
A-जीण माता
B-रामदेवजी
C-तेजाजी
D-कैलादेवी✔

13-राज्य विधनमण्डल का तात्पर्य है-
A-राज्य विधानसभा
B-राज्य विधानपरिषद
C-राज्य विधानसभा+विधानपरिषद
D-राज्यपाल+विधानसभा+विधानपरिषद✔

14-राजस्थान में अब तक कितनी बार राष्ट्रपति शासन लागू हो चुका है-
A-1
B-2
C-3
D-4✔

15- 84 खम्भों की छतरी कहा है-
A-बूँदी✔
B-कोटा
C-मांडलगढ़
D-बाड़मेर

16.  "मयूर ध्वजगढ़" किस दुर्ग को कहा जाता है-
A-मेहरानगढ़✔
B-जूनागढ़
C-जयगढ़
D-कुंभलगढ़

17- कोनसेस्थल पर दुर्ग नही है-
A-जैसलमेर
B-अजमेर
C-बीकानेर
D-भीलवाड़ा✔

18- आहड़ संस्कृति को विकास हुआ-
A-मारवाड़ क्षेत्र
B-मेवाड़ क्षेत्र✔
C-ढूंढाड़ क्षेत्र
D-वागड़ क्षेत्र

19. जसवंत थड़ा कहा है-
A-बीकानेर
B-जोधपुर✔
C-उदयपुर
D-कोटा

20. किस सम्प्रदाय के अनुयायी धधकते हुए अंगारो पर अग्नि नृत्य करते है-
A-रामस्नेही
B-जसनाथी✔
C-परनामी
D-विश्नोई

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website