RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 17

RAJASTHAN POLICE EXAM QUESTION 17


1.  P, Q, R, S और T में S, R से बड़ा है; लेकिन T जितना बड़ा नहीं है, Q सिर्फ P से बड़ा है। उनमें से सबसे छोटा कौन है?
(a) P✔
(b) Q
(c) R
(d) निर्धारित नहीं किया जा सकता


2.भोपाल:मध्यप्रदेश: :भुवनेश्र्वर:  ?
(A) गुजरात
(B) ओडिसा✔
(C) आंध्रप्रदेश
(D) तमिलनाडु

3.निम्नलिखित अक्षर शृंखला के नीचे दिए गए विकल्पों में से शृंखला के लुप्त अक्षरों के सही क्रम को ज्ञात कीजिए।
ba _ b _ aab _ a _ b
(a) abaa
(b) abba✔
(c) baab
(d) babb

4 . 12 पुस्तकों को 1800 रूपये के मूल्य पर बेचा जाता है, जिससे 3 पुस्तकों के लागत मूल्य के बराबर लाभ प्राप्त होता है.प्रत्येक पुस्तक की कीमत ज्ञात कीजिये?
(a) 120/- रूपये ✔
(b) 150/- रूपये
(c) 1200/- रूपये
(d) 1500/- रूपये

5.किसी धनराशि पर 2 वर्ष के लिए 6% वार्षिक चक्रवृद्धि ब्याज और साधारण ब्याज का अंतर 27रू है । तदनुसार वह राशि है?
(A) 5000 रू
(B) 5500 रू
(C) 7000 रू
(D) 7500 रू ✔

6.भारतीय रेल का विश्व में कौन सा स्थान है ?
(A) 1
(B) 2
(C) 3
(D) 4✔

7.देश में कलिंग पुरस्कार कब शुरु हुआ?
(A) 1951
(B) 1952✔
(C) 1953
(D)1954

8.स्वर्ण सिक्के सर्वप्रथम किसने चलाए ?
(A) डायोडोट्स ✔
(B) मिनांडर
(C) वीम कडफिसेस
(D) कनिष्क

9.भारत की प्राचीनतम जाति है ?
(A) नीग्रो✔
(B) बीहू
(C) मंगोलाइड
(D) आस्ट्रेलाइड

10. नाइट्रस आक्साइड को हंसाने वाली गैस कहा जाता है। इसकी खोज किसने की थी ?
(A) बेंजामिन फैकलिन
(B) प्रीस्टले ✔
(C) मेंडलीफ
(D) मोसले

11. राजस्थान का राज्य गीत कौन-सा हैं ?
(a) घूमर
(b) केसरिया बालम✔
(c)प्रियतम प्रदेश गया
(d) उपरोक्त सभी

12.कौन-सा नृत्य राजस्थान मे "फतै-फतै" कहते हुये किया जाता हैं ?
(a) घूमर
(b) अग्नि✔
(c) गीदड़
(d) तेरहाताली

13.  दलपति विजय द्वारा रचित ग्रंथ "खुमाण रासो" में मेवाड़ के किस शासक की उपलब्धियों का वर्णन हुआ हैं ?
(a) बीसलदेव
(b) महाराजा राजसिंह✔
(c) पृथ्वीराज चौहान तृतीय
(d) हम्मीरदेव

14.राजस्थान में कागज पर जो चित्र उकेरे जाते उसे क्या कहा जाता हैं ?
(a) मांडणा
(b) पाना✔
(c) सांझी
(d) फड़

15.राजस्थान के वल्लभ सम्प्रदाय का प्रमुख धार्मिक स्थान कहा हैं ?
(a) नाथद्वारा✔
(b) कांकरोली
(c) किशनगढ़
(d) उदयपुर

16.  किस सम्प्रदाय की "नागा" और "निहंग" नामक दो शाखाएं राजस्थान में मिलती हैं ?
(a) रामानुज
(b) वैष्णव
(c) दादूपंथी✔
(d) निम्बार्क

17.राजस्थान में रणकपुर के मन्दिर का निर्माता कौन था ?
(a) वास्तुपाल
(b) धन्ना सेठ✔
(c) महाराणा कुम्भा
(d) सोमास-दर सूरी

18.राजस्थान का वह मेला जो कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को भरता हैं ?
(a) कैला देवी का मेला
(b)जगन्नाथ का मेला✔
(c) कोलायत ( बीकानेर ) का मेला✔
(d)बाबा रामदेवा का मेला

19.  ऊंटों के रोग निदन के लिए किसकी फड़ भोपों द्वारा गाई जाती हैं ?
(a) गोगाजी
(b) केसरिया कुंवर जी
(c)पाबूजी✔
(d) तेजाजी

20.भपंग किस प्रकार का वाद्य है ?
(A) अवनद्य
(B) सुषिर
(C) धन
(D) तत् ✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website