RAJASTHAN POLICE EXAM Quiz 28 ( राजस्थान पुलिस स्पेशल )

RAJASTHAN POLICE EXAM Quiz 28 ( राजस्थान पुलिस


स्पेशल )



( राजस्थान पुलिस स्पेशल )


1.वनस्थली विद्यापीठ किस जिले में है?
A-जयपुर
B-अजमेर
C-टोंक✔
D-सवाई माधोपुर

2.चुरू में तालछापर क्यों प्रसिद्ध है?
A-विशाल एनीकट के कारण
B-काले हिरण का अभयारण्य✔
C-ताल महादेव मंदिर के कारण
D-हथकरघा उद्योग के कारण

3.सन्तरा उत्पादन की दृष्टि से राजस्थान का नागपुर किसे कहा जाता है?
A-गंगानगर
B-बांसवाड़ा
C-कोटा
D-झालावाड़✔

4.सवाई माधोपुर में चौथ का बरवाड़ा किस ,खनिज के लिए जाना जाता है?
A-सीसा-जस्ता की खान✔
B-टंगस्टन की खान
C-अभ्रक की खान
D-स्लेट की खान

5.मरु महोत्सव कहाँ मनाया जाता है?
A-बीकानेर
B-जोधपुर
C-जैसलमेर✔
D-उदयपुर

6.किस किले के लिए कहा गया था कि अन्य सब किले नंगे हैं जबकि यह बख्तरबंद है?
A-चित्तौड़ किला
B-आमेर किला
C-रणथम्भौर किला✔
D-कुंभलगढ़ किला

7.राजस्थान के सरकारी विद्यालयों में छात्र - छात्राओं को स्वास्थ्य एवं स्वच्छता सम्बन्धी संदेश देने के लिए कौन सी योजना चलाई गई?
A-स्वास्थ्य मित्र योजना✔
B-स्वास्थ्य चेतना योजना
C-प्रधानमंत्री स्वास्थ्य सुरक्षा योजना
D-मुख्यमंत्री पंचामृत अभियाान

8.केरीभांत की ओढ़नी किस जाति की स्त्रियों में लोकप्रिय है?
A-जाट महिलाएं
B-आदिवासी महिलाएं✔
C-ब्राह्मण महिलाएं
D-राजपूत महिलाएं

9.महिलाओं के सशक्तिकरण हेतु विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करने वाले व्यक्ति को अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किस पुरस्कार से सम्मानित किया जाता है?
A-स्त्री शक्ति पुरस्कार
B-महिला शक्ति पुरस्कार✔
C-जननी शक्ति पुरस्कार
D-उपर्युक्त में से कोई नहीं

10.राजस्थान में पंचायत समिति का प्रधान अपना इस्तीफा किसे देता है?
A-जिला प्रमुख✔
B-उप प्रधान
C-जिला कलक्टर
D-संभागीय आयुक्त

11.गीता चौधरी निम्न में से किस खेल से सम्बन्धित हैं?
A-मुक्केबाजी
B-कुश्ती✔
C-जूडो
D-जिमनास्टिक

12.भारतीय अन्तरिक्ष अनुसंधान संस्थान का मुख्यालय कहाँ स्थित है?
A-बंगलुरू✔
B-अहमदाबाद
C-तिरुअनंतपुरम
D-हैदराबाद

13.पिता अपने पुत्र से कहता है कि जब तुम पैदा हुए थे मैं तुम्हारी उम्र का था यदि पिता की उम्र अब 36 वर्ष है तो 5 वर्ष पूर्व पुत्र की उम्र क्या थी?
A-18 वर्ष
B-15 वर्ष
C-13 वर्ष✔
D-20 वर्ष
Solution:
माना पुत्र की वर्तमान आयु = x वर्ष है
प्रश्नानुसार,
पुत्र के जन्म के समय पिता की आयु पुत्र की वर्तमान आयु के बराबर थी।
अतः पुत्र के जन्म के समय पिता की आयु = x वर्ष
पुनः प्रश्नानुसार ,
पिता की आयु = x + x = 36
2 x = 36
∴ x = 18 वर्ष
∴ 5 वर्ष पूर्व पुत्र की आयु = 18 - 5 = 13 वर्ष

14.यदि बरसात को जल जल को सड़क सड़क को बादल बादल को आकाश आकाश को समुद्र समुद्र को पगडंडी कहा जाए तो वायुयान कहाँ उड़ेगा?
A-बादल
B-समुद्र✔
C-सड़क
D-इनमें से काई नहीं
Solution:
चूँकि वायुयान आकाश में उड़ता है प्रश्न में आकाश को समुद्र कहा जा रहा है इसलिए स्पष्ट है कि वायुयान समुद्र में उड़ेगा।

15.नीचे दिए हुए अक्षर समूह में रिक्त स्थान पर कौन सा वैकल्पिक समूह तर्कसंगत हैं?
ab_y, abc_xw, abcdev_
A-zdu✔
B-cdw
C-cdu
D-zyw
Solution:
दिए गए अक्षर समूह में रिक्त स्थान पर Zdu आएगा एवं श्रंखला निम्नलिखित क्रम में होगी-
abzy, abcdxw, abcdevu

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

विजय कुमार महला झुंझुनूं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website