प्रश्न-1. राज्य के रिपोर्टिंग एरिया के कितने प्रतिशत भाग पर वन है?
(a) 7.12%✔
(b) 9.56%
(c) 10.41%
(d) 8.32%
प्रश्न-2.मुकुन्दरा हिल्स नेशनल पार्क कब बना?
(a) 2011
(b) 2012✔
(c) 2010
(d) 2013
प्रश्न-3. वराह मिहिर के अनुसार जब खेर एवं शमी के वृक्षो पर फूलो मे असामान्य वृद्धि होती है तो उस वर्ष क्या होता है?
(a) अतिवृष्टि
(b) टिड्डीदल का आक्रमण
(c) दुर्भिक्ष
(d) वृक्षो की वृद्धि✔
प्रश्न-4. वनो को काट देने से होने वाले नुकसानो मे निम्न मे प्रमुख है?
(a) भूमि अपरदन ✔
(b) उद्योगों की कमी
(c) चर्म रोगो मे वृद्धि
(d) जलाऊ लकड़ी की मात्रा मे कमीं
प्रश्न-5. अरावली पर्वत श्रेणी मे कौनसे वन अधिक पाये जाते है?
(a) प्राकृतिक वन
(b)पर्वतीय वन
(c) शुष्क सागवान
(d) उपर्युक्त सभी✔
प्रश्न-6. पश्चिमी राजस्थान मे सबसे अधिक व विस्तृत क्षेत्र मे पायी जाने वाली मिट्टी है-
(a) रेतीली मिट्टी ✔
(b) कछारी मिट्टी
(c) मध्यम मिट्टी
(d) लाल व पीली मिट्टी
प्रश्न-7. निम्न मे से कौन - सी मिट्टी मे नाइट्रेट होता है-
(a) भूरी रेतीली मिट्टी✔
(b) लाल व पीली मिट्टी
(c) रेतीली मिट्टी
(d) उपर्युक्त मे से कोई नही
प्रश्न-8. भरतपुर, धौलपुर, दौसा व जयपुर मे पायी जाने वाली मिट्टी जो अच्छी उत्पादकता के लिए प्रसिद्ध है
(a) कछारी मिट्टी✔
(b) रेतीली मिट्टी
(c) मध्यम काली मिट्टी
(d) लाल व पीली मिट्टी
प्रश्न-9. राजस्थान मे मिट्टी से सम्बन्धित समस्या कौन - सी है?
(a) जलाधिक्य की समस्या
(b) खरपतवार की समस्या
(c) भूमि की उर्वरा शक्ति का निरंतर कम होना
(d) उपर्युक्त सभी✔
प्रश्न-10.रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान जो सवाईमाधोपुर मे है, की स्थापना कब हुई-
(a) 1957-58
(b) 1955-56✔
(c) 1951-52
(d) 1965-66
प्रश्न-11. राज्य मे सबसे पहले किस राष्ट्रीय उद्यान मे "बाघ बचाओ " परियोजना प्रांरभ की गई?
(a) रणथम्भौर राष्ट्रीय उद्यान✔
(b) केवलादेव घना पक्षी विहार
(c) सरिस्का उद्यान
(d) सीतामाता उद्यान
प्रश्न-12. केवलादेव घना पक्षी विहार को युनेस्को द्वारा विश्व प्राकृतिक धरोहर की सूची मे कब सम्मिलित किया गया?
(a) 1984
(b) 1985✔
(c) 1982
(d) 1983
प्रश्न-13. निम्न मे से डियर पार्क नही है?
(a) शाहपुरा
(b) चितौड़गढ
(c) पंचकुण्ड (अजमेर)✔
(d) सज्जनगढ (उदयपुर)
प्रश्न-14. कोटा मे चम्बल नदी पर स्थित यह अभ्यारण्य जो राष्ट्र का सबसे लम्बा अभ्यारण्य है, की स्थापना की गई-
(a)1978✔
(b) 1975
(c) 1977
(d) 1980
प्रश्न-15. निम्न मे से कौनसा अभ्यारण्य बड़बड़ पक्षी ( इम्पीरियल सेन्डगाउज ) के लिए विश्व प्रसिद्ध है -
(a) गजनेर अभ्यारण्य✔
(b) जयसमंद अभ्यारण्य
(c) बंध बरेठा अभ्यारण्य
(d) बस्सी अभ्यारण्य
Q.16 _झालावाड़ का प्राचीन नाम क्या था_
A.मालव देश☑
B. व्याघ्रदेश
C. हयहय
D. देशहरो
Q.17_राजस्थान का भारत में सिंचाई की द्रष्टी से कौनसा स्थान आता है_
A. सातवां
B. चौथा☑
C. पांचवा
D. तीसरा
Q.18 _राजस्थान की द्वीतीय सड़क नीति कब बनी_
A. 994
B. 2015
C. 2014
D. 2013 ☑
Q.19 _बांसवाड़ा प्रजामंडल की स्थापना किसने की_
A. भोगी लाल पांडिया
B. गोकुल भाई भट्ट
C. नानूराम शर्मा
D. भूपेंद्र नाथ त्रिवेदी☑
Q.20_राजस्थान की कुल कितनी प्रजा मंडल की स्थापना राजस्थान से बार हुई_
A. दो
B. एक
C. तीन☑
D. उपयुक्त में से कोई नहीं
0 Comments