RAJASTHAN QUIZ 17



RAJASTHAN QUIZ 17


राजस्थान सामान्य ज्ञान







Que.1.  रूठी रानी का महल एवं हजारेश्वर मंदिर जो कि अजंता और एलोरा की प्रतिमाओं से समानता रखते है ,  किस जिले में स्थित है-
1⃣ . उदयपुर
2⃣. टोंक
3⃣. अजमेर
4⃣. भीलवाड़ा✔

Que.2. भीलों का नेतृत्व करते हुये मोतीलाल तेजावत ने कौनसा आंदोलन प्रारंभ किया , जिसका प्रमुख उद्देश्य भारी लगान एवं बेगार से भीलों को मुक्त करवाना था ?
1⃣. संथाल आंदोलन
2⃣. भील मुक्ति आंदोलन
3⃣. एकी आंदोलन✔
4⃣. बिजौलिया आंदोलन

Que.3. राजस्थान का शास्त्रीय नृत्य हैं ?
1⃣. कत्थक✔
2⃣. कुचिपुड़ी
3⃣. भरतनाट्यम
4⃣. सभी

Que.4.  सुनहरी कोठी ,  जिसे शीशमहल भी कहा जाता है ,  यह कोठी बनी हुई है  -
1⃣. टोंक में✔
2⃣. भरतपुर में
3⃣. उदयपुर में
4⃣. अजमेर में

Que.5. कालीबाई जिसने डूंगरपुर पुलिस के हाथ से अपने अध्यापक को बचाने में अपनी जिन्दगी दे दी , वह कहां की रहने वाली थी ?
1⃣. सागवाड़
2⃣. डूंगरपुर
3⃣. उदयपुर
4⃣. रास्तापाल✔

Que.6. किनके द्वारा करणी माता मंदिर के सफेद चूहों को अपना पूर्वज माना जाता है-
1⃣. ब्राह्मणों द्वारा
2⃣. भील मीणाओं का
3⃣. चारण समाज द्वारा✔
4⃣. राइका द्वारा

Que.7. अरावली पर्वतमाला के ढलानों पर मुख्यतः कौनसी फसल उगाई जाती है ?
1⃣. बाजरा
2⃣. ज्वार
3⃣. मक्का✔
4⃣. राई

Que.8. बूंदी तथा मुगल शैली का सामंजस्य प्रकट करने वाली चित्रकला शैली थी -
1⃣. जयपुर चित्रकला शैली
2⃣. कोटा चित्रकला शैली✔
3⃣. किशनगढ़ चित्रकला शैली
4⃣. बीकानेर चित्रकला शैली

Que.9. खींचींवाड़ा के नाम से प्रसिद्ध क्षेत्र था ?
1⃣. माण्डलगढ़
2⃣. मालवा
3⃣. गागरोन✔
4⃣. इनमें से कोई नहीं

Que.10. बिजौलिया किसानों की समस्याओं के लिए प्रथम जांच आयोग किसकी अध्यक्षता में गठित किया गया ?
1⃣. बिराठ सिंह
2⃣. साधु सीताराम
3⃣. विजय सिंह पथिक
4⃣. बिन्दुलाल भट्टाचार्य✔

Que.11. अजान बांध किस जिले में स्थित है -
1⃣. उदयपुर
2⃣. जयपुर
3⃣. करौली
4⃣. भरतपुर✔

Que.12. देश का प्रथम कोयला . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . . बिजलीघर स्थित है?
1⃣. बाप ( जोधपुर ) में✔
2⃣. कवास ( बाड़मेर ) में
3⃣. डीग ( भरतपुर ) में
4⃣. इनमें से कोई नहीं

Que.13. बीकानेर के विश्व प्रसिद्ध रसगुल्ले किस पशु के दूध से बनाये जाते है -
1⃣. गाय✔
2⃣. बकरी
3⃣. भैंस
4⃣. ऊंटनी

Que.14. स्वर्ण जयन्ती ग्राम स्वरोजगार योजना में विलय की गई योजना है -
1⃣. एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम
2⃣. जवाहर ग्राम समृद्धि योजना✔
3⃣. सुनिश्चित रोजगार योजना
4⃣. ग्रामीण भूमिहीन रोजगार गारन्टी योजना

Que.15. राजस्थान के पूर्वी मैदानी भाग में 23 प्रतिशत क्षेत्रफल में कितनी प्रतिशत जनसंख्या का निवास हैं ?
1⃣. 61 प्रतिशत
2⃣. 39 प्रतिशत✔
3⃣. 11 प्रतिशत
4⃣. 6 . 89 प्रतिशत



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website