RAJASTHAN QUIZ 31

RAJASTHAN QUIZ 31


Q 1 राजस्थान का भौगोलिक क्षेत्रफल लगभग किसके बराबर है -
Aकनाडा
B  फ्रांस
C ऑस्ट्रेलिया
D  जर्मनी✔

Q2 निम्न में से कौन सा जिला राजस्थान मध्यप्रदेश की सीमा पर स्थित नहीं है-
A  बांसवाड़ा
B प्रतापगढ़
C उदयपुर✔
D  झालावाड़

Q3 राजस्थान की प्री कैंब्रियन चट्टानों का आधारभूत वर्णन किया है-
A  जैम्स टॉड ने
B ए एम हेयर ऑन ने ✔
C कर्नल टॉड ने
D कोई नहीं

Q4 सीफ है एक-
A अनुदैधर्य बालों का स्तूप ✔
B प्राचीन पर्वत श्रंखला
C  बेसिन थार मरुस्थल
D चोटियो की पंक्ति

Q5 भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा राजस्थान में राष्ट्रीय स्तर की अनुसंधान केंद्र स्थापित किए गए हैं -
Aतबीजी( अजमेर) व सेवर( भरतपुर) ✔
B डेगाना( नागौर) केकरी (अजमेर)
C सेवर (भरतपुर) व जयपुर
D. कोई नहीं

Q6 लीली, सीरमा, सूकली तथा राकड़ प्रकार हैं-
A मेवाड़ में मिट्टी के ✔
B कपास की फसल के
C घास की किस्म के
D भैंस की नस्ल के

Q7 नागौर का सुहालक क्षेत्र देशभर में किसके लिए प्रसिद्ध है -
A ऊंटों के लिए
B बैलों के लिए ✔
C भेड़ के लिए
D बकरी के लिए

Q8 हाल ही में दक्षिण ऑस्ट्रेलिया के साथ राजस्थान सरकार ने कौन से समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं -
A  MUDRA
B सिस्टर स्टेट समझौता ✔
C A B दोनो
D कोई नहीं

Q9 महाराणा कुंभा द्वारा रचित ग्रंथ संगीत राज कितने कोषों में विभक्त है -
A 3
B 5✔
C 4
D 8

Q10 हुरडा सम्मेलन का उद्देश्य था-
A मराठों की बढ़ती हस्तक्षेप को रोकना✔
B  मराठों से युद्ध मराठों से युद्ध करना
C अपने राज्य का विस्तार करना
D  विजय स्तंभ बनवाने के लिए बैठक करना

Q11 राजस्थान में चित्तौड़गढ़ के पश्चात सबसे बड़ा लिविंग फोर्ट कौन सा है -
A अचलगढ़ दुर्ग
B जैसलमेर का किला✔
C  बूंदी का किला
D जालौर का किला

Q12 गुरूद्वारा बुड्ढा जोहड़ किस जिले में स्थित है-
A उदयपुर
B नागौर
Cजोधपुर
D श्रीगंगानगर✔

Q13 वह संस्कार जो बालक को विद्या आरंभ हेतु गुरु के पास ले जाने के समय किया जाता है-
A  नामकरण संस्कार
B  यज्ञोपवीत संस्कार✔
C जातकर्म संस्कार
Dविद्या उपार्जन संस्कार

Q14  चावंड शैली की चित्रकला किसके शासन काल में प्रारंभ हुई-
A  राव मालदेव
B राणा प्रताप ✔
C जय सिंह
D  मोरध्वज निहालचंद

Q15 भरतेश्वर बाहुबली घोर ग्रंथ राजस्थानी भाषा का सबसे प्राचीन ग्रंथ है इसके रचयिता कौन है -
Aअमीर उत्तुंग
B हरि सिंह
C  दलपत सिंह
D  वज्रसेन सूरी ✔​

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website