Q:1 राजस्थान का प्रवेश द्वार कहलाता है- A) भरतपुर✅ B) जयपुर C) जोधपुर D) अलवर
Q:2 राज्य का एकमात्र स्टाॅक एक्सचेंज कहां स्थित है- A) बीकानेर B) अजमेर C) जयपुर✅ D) जोधपुर
Q:3 राज्य के प्रथम मुख्य सचिव थे- A) जमनालाल बजाज B) रघुनाथ सिंह C) के. राधाकृष्णन✅ D) पे्रम चंन्द
Q:4 राजस्थान शब्द का प्राचिनतम प्रयोग किस ग्रन्थ में हुआ है- A) राजरूपक B) मुहणोत नैणसी की ख्यात C) कुवलयमाला D) उक्त 1 व 2 दोनों में✅
Q:5 सिसोदिया वंश का शासन निम्न में से किस रियासत पर था- A) झालावाड़ B) प्रतापगढ़✅ C) अलवर D) किशनगढ़
Q:6 राजस्थान की कामधेनु कहा जाता है- A) गीर गाय B) थारपारकर C) कांकरेज D) राठी गाय✅
Q:7 किसान आंदोलन के जनक थे- A) विजयसिंह पथिक✅ B) श्री मन्ना पटेल C) साधु सिताराम D) रामनारायण चोधरी
Q:8 राजस्थान मानवाधिकार आयोग का कार्यालय है- A) जयपुर✅ B) जोधपुर C) बीकानेर D) कोटा
Q:9 आॅरियंटल रिसर्च इन्स्टीट्यूट किस जिले में स्थित है- A) जयपुर B) जोधपुर✅ C) बीकानेर D) गंगानगर
Q:10 राज्य के 33 वें जिले प्रतापगढ़ का गठन कब हुआ- A) 10 जनवरी,09 B) 26 जनवरी,08✅ C) 29 जनवरी,08 D) 19 जनवरी,08
Q:11 राजस्थान में प्रथम आम चुनावों के बाद बनने वाले प्रथम निर्वाचित मुख्यमंत्री थे- A) श्री टीकाराम पालीवाल✅ B) श्री मोहनलाल सुखाडि़या C) श्री जयनारायण व्यास D) श्री हीरालाल शास्त्री
Q:12 'ढोला मारू रा दुहा' के रचयिता हैं - A) बांकिदास B) कवि कल्लोल✅ C) नारंगधर D) मुहणौंत नैनसी
Q:13 चन्दरबरदाई द्वारा रचित ग्रन्थ का नाम है - A) पृथ्वीराज रासो✅ B) कामयनी C) अल्हखण्ड D) इनमें से कोई नहीं
Q:14 पोथीखाना संग्रहालय स्थित है - A) जयपुर✅ B) जोधपुर C) उदयपुर D) जैसलमेर
Q:15 राजस्थान की पहली पोस्टवुमैन कौन हैं ? A) आंची देवी शर्मा B) भूरी देवी शर्मा C) गोपाली देवी शर्मा✅ D) सरोज देवी शर्मा
Q:16 वह शासक कौनसा है, जिसे सिपाही का अंश कहा जाता है तथा कर्नल टाॅड ने जिसे सैनिक भग्नावशेष की संज्ञा दी है - A) महाराणा प्रताप B) राणा सांगा(संग्राम सिंह)✅ C) महाराणा सज्जन सिंह D) बाघ सिंह
Q:17 राजस्थान की प्रथम चितेरी महिला कौन थी - A) पार्वती देवी✅ B) लक्ष्मी देवी C) गायत्री देवी D) विद्या देवी
Q:18 राजस्थान राज्य का क्षेत्रफल लगभग है - A) 2.9 लाख वर्ग किमी B) 2.4 लाख वर्ग किमी C) 3.4 लाख वर्ग किमी✅ D) 1.9 लाख वर्ग किमी
Q:19 राजस्थान के भू-भाग क्षेत्रफल का कितना भाग रेगिस्तान है - A) लगभग एक चैथाई B) लगभग एक तिहाई C) लगभग दो तिहाई✅ D) लगभग आधा
Q:20 सर्वाधिक गतिशिल बालूका स्तूप निम्नलिखित में से कौन -सा है - A) परावलयिक B) बरखान✅ C) अनुप्रस्थ D) अनुदेध्र्य
0 Comments