RAJASTHAN QUIZ 52

RAJASTHAN QUIZ 52


Q.1.राजस्थान की पाकिस्तान से लगने वाली सीमा रेखा को क्या कहा जाता हैं ?
(a) रैडक्लिफ रेखा✅
(b) भारत-पाक रेखा
(c) राजस्थान-पाक रेखा
(d) मेकमोहन रेखा

Q.2 :  राजस्थान की पाकिस्तान के साथ लगने वालि अन्तरर्राष्ट्रीय सीमा की लम्बाई कितनी हैं ?
(a) 1050 कि.मी.
(b) 1040 कि.मी.
(c) 1070 कि.मी.✅
(d) 1090 कि.मी.

Q.3 :  राजस्थान के किस जिले की सीमा मध्यप्रदेश को स्पर्श नहीं करती ?
(a) झालावाड़
(b) सिरोही✅
(c) कोटा
(d) बारां

Q.4 :  राजस्थान के किस जिले का मुख्यालय सर्वाधिक पाक सीमा के नजदीक हैं ?
(a) जैसलमेर
(b) श्रीगंगानगर✅
(c) बाड़मेर
(d)बीकानेर

Q.5 :  राजस्थान के कितने जिलों की सीमाएं किसी देश अथवा राज्य की सीमा से नहीं लगती हैं ?
(a) दस जिले
(b) आठ जिले✅
(c) ग्यारह जिले
(d) पांच जिले

Q.6 :  राजस्थान के किस जिले की सीमाएं सर्वाधिक आठ जिलों से लगती हैं ?
(a) जोधपुर
(b) पाली✅
(c) सीकर
(d) भीलवाड़ा

Q.7:  राजस्थान राज्य का एक मात्र ऐसा जिला जिसमे एक भी उपतहसील नहीं हैं ?
(a) जयपुर
(b) कोटा
(c) पाली✅
(d) झालावाड़

Q.8 :  स्वतंत्रता प्राप्ति के समय राजस्थान राज्य में कितने जिलें थे ?
(a) 25 जिलें✅
(b) 20 जिलें
(c) 27 जिलें
(d) 24 जिलें

Q.9 :  राजस्थान के राज्य पक्षी "गोडावण" को राज्य पक्षी घोषित किस वर्ष किया ?
(a) 1980 में
(b) 1985 में
(c) 1971 में
(d) 1981 में✅

Q.10 :  राजस्थान के राज्य पशु "चिंकारा" को राज्य पशु घोषित कब किया गया था ?
(a)1980 में
(b) 1981 में✅
(c) 1985 में
(d) 1971 में

Q.11.अरावली पर्वत में टेढी-मेढी कटक पहाड़ियों को क्या कहा जाता हैं ?
(a) मगरा
(b) गिरवा
(c) भाखर✅
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.12 :  उदयपुर के उत्तर-पश्चिम में स्थित पहाड़ियों को स्थानिय भाषा में क्या कहा जाता हैं ?
(a) पठार
(b) मगरा✅
(c) चोटी
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.13 :  उदयपुर में स्थित अरावाली पर्वत में तश्तरीनुमा पहाड़ियों को स्थानीय भाषा में क्या कहा जाता हैं ?
(a)छाता
(b) गिरवा✅
(c) ऊंची चोटी
(d) इनमें से कोई नहीं

Q.14:  कुम्भलगढ़ ( राजसमन्द ) से गोगुन्दा ( उदयपुर ) के मध्य में स्थित पठार को किस नाम से जाना जाता हैं ?
(a) मालवा का पठार
(b) भोराट का पठार✅
(c) मेवाड़ का पठार
(d) हाड़ोती का पठार

Q.15 :  राजस्थान के जिले बांसवाड़ा और डूंगरपुर के मध्य के भू - भाग को क्या कहा जाता हैं ?
(a) कांठल
(b) हकरा
(c) मेवल✅
(d) इनमें से कोई नहीं

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website