RAJASTHAN QUIZ 54

RAJASTHAN QUIZ 54


1. वृहत्तर राजस्थान के राजप्रमुख कौन थे?
(a) राजा रामसिंह
(b) महाराजा ईश्वर सिंह
(c) महाराजा मानसिंह✅
(d) सवाई जयसिंह

2.  निम्न मे से मत्स्य संघ का प्रधानमंत्री किसे बनाया गया ?
(a) एन. वी. गाड़गिल
(b) शोभाराम कुमावत✅
(c) प. हीरालाल शास्त्री
(d)माणिक्यलाल वर्मा

3.  वृहत्त राजस्थान का प्रधानमंत्री कौन था ?
(a) माणिक्यलाल वर्मा
(b)गोकुलभाई भट्ट
(c) हीरालाल शास्त्री✅
(d) जयनारायण व्यास

4.  राजस्थान के भौगोलिक क्षेत्र को राजस्थान का नाम कब दिया गया ?
(a) 25 मार्च, 1948
(b) 1 नवम्बर, 1956✅
(c) 15 अगस्त, 1947
(d) 31 मार्च, 1949

5. श्री गोकुल भाई भट्ट किस प्रजामण्डल से सम्बन्धित थे ?
(a) अलवर प्रजामण्डल
(b) शाहपुरा प्रजामण्डल
(c) सिरोही प्रजामण्डल✅
(d) बूंदी प्रजामण्डल

6.:  निम्न मे से आबियाना क्या है?
(a) शिक्षा पर टैक्स
(b) कृइ पर टैक्स
(c) पानी पर टैक्स✅
(d) विवाह का टैक्स

7.  निम्न मे से दूसरा जवाहर लाल नेहरू किसे कहा जाता है ?
(a) मोहनलाल सुखाडिया
(b) अर्जुनलाल सेठी
(c) प. युगल किशोर चतुर्वेदी✅
(d) भोगीलाल पाण्ड्‌या

8.  केसरी सिंह बारहट की मृत्यु कब हुई थी ?
(a) 14 अप्रेल, 1941✅
(b) 16 मार्च, 1940
(c) 11 अक्टुबर, 1947
(d) 2 नवम्बर, 1945

9. महात्मा गांधी हत्या के संदेह मे नजरबंद किए जाने वाले अलवर के दीवान कौन थे ?
(a) कुशालसिंह
(b) भूपेन्द्रनाथ द्विवेदी
(c) डॉ. एन. बी. खर्रे✅
(d) गोकुललाल असावा

10. निम्न मे से तलवार बधाई क्या थी ?
(a) सेनापति को दिया जाने वाला पुरूष्कार
(b) सैनिक को अस्त्र शस्त्र देना
(c) उत्तराधिकारी शुल्क✅
(d) पूर्व सैनिक की कुशलता का विधान

11.  राज्य पुनर्गठन आयोग की अभिशंसा से राजस्थान को कौनसा क्षेत्र मिला ?
(a) अजम्रेर
(b) आबू
(c) सुनेल टप्पा
(d) उपरोक्त सभी✅

12. अजमेर मेरवाड़ा को उसकी अलग व्यवस्था के कारण किस श्रेणी के अन्तर्गत रखा गया ?
(a) A श्रेणी
(b)B श्रेणी
(c)C श्रेणी✅
(d)D श्रेणी

13. 30 मार्च 1949 मे कितने राज्यो को मिलाकर वृहत राजस्थान का निर्माण किया गया ?
(a)7
(b)4✅
(c)56
(d)32

14. राजस्थान संघ का अंतिम निर्माण कब हुआ था ?
(a) 18 अगस्त, 1948
(b) 18 अप्रेल, 1948✅
(c) 28 अप्रेल, 1948
(d) 18 मई, 1948

15. संयुक्त राजस्थान का नाम कब अंगीकृत किया गया था ?
(a) 26 जनवरी, 1950✅
(b) 26 जनवरी, 1959
(c)15 अगस्त, 1947
(d) इनमे से कोई नही

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website