Rajasthan Urja Sansadhan Gk Questions

Rajasthan Urja Sansadhan Gk Questions


राजस्थान के ऊर्जा संसाधान


प्रश्न=1. देश में जलविद्युत परियोजनाएं किसके द्वारा संचालित की जाती हैं ?
(अ) NHPC ✔
(ब) NTPC
(स) PCF
(द) NPC

प्रश्न=2. कवई थर्मल पॉवर परियोजना की उत्पादन क्षमता कितनी है ?
(अ) 2×550=1100 MW
(ब) 3×110=330 MW
(स) 2×770=1540 MW
(द) 2×660= 1320 MW ✔

3. राज्य का पहला 21 मेगा वाट का राणा प्रताप सागर बिजली घर की स्थापना कब हुई ?
1952
1956 ✔
1960
1964

4. देश में सौर उर्जा उत्पादन के मामले में राजस्थान का स्थान है ?
पहला ✔
दूसरा
तीसरा
चौथा

5. भांखडा नांगल प्रोजेक्ट में राजस्थान का कितना प्रतिशत है ?
15.2% ✔
2.97%
9.2%
50%

6. निम्न से से असंगत है ?
तापीय उर्जा - 61.02%
पन विधुत - 10.12%
परमाणु ऊर्जा - 11.2% ✔
पवन उर्जा -20.%25

7. व्यास परियोजना में किन-किन राज्यों की हिस्सेदारी है ?
राजस्थान और हरियाणा
राजस्थान और पंजाब
राजस्थान हरियाणा और पंजाब ✔
राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल

8. राहुघाट प्रोजेक्ट राजस्थान मे कहां स्थित है ?
कोटा
करोली ✔
धौलपुर
सवाई माधोपुर

9. अनास प्रोजेक्ट राजस्थान मे कहां स्तिथ है ?
डूंगरपुर
बांसवाड़ा ✔
प्रतापगढ़
उदयपुर

10. कवई सुपर थर्मल पावर कहां स्तिथ है ?
बारां ✔
कोटा
सूरतगढ़
रावतभाटा

11. गुढा थर्मल पावर प्रोजेक्ट कहां पर स्थित है ?
बीकानेर ✔
बाड़मेर
जेसलमेर
जोधपुर

12. सिंगरोली थर्मल पावर प्रोजेक्ट (उत्तर प्रदेश) में राज्य का कितना प्रतिशत हिस्सा है ?
15% ✔
9.5%
19.18%
9.2%

13. अंता गैस थर्मल पावर प्लांट (बारा) में राज्य का कितना प्रतिशत अंश है ?
15%
19% ✔
11%
9%

14. चित्तौड़गढ़ के रावतभाटा पावर प्लांट की स्थापना किस के सहयोग से की गई है ?
कनाडा ✔
रूस
अमेरिका
विश्व बैंक

15. चाचा कोटा , अमलीपाड़ा व नायला गांव जहां पर अणु बिजली घर की स्थापना की गयी है कहां पर स्तिथ है ?
बांसवाड़ा ✔
डूंगरपुर
बाड़मेर
बीकानेर

16. निम्न में से असंगत है ?
A) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम की स्थापना सन 2000 में की गई
B) राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम में राजस्थान उर्जा विकास अभिकरण तथा राजस्थान स्टेट पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड का विलय किया गया था
C) राजस्थान के अक्षय ऊर्जा निगम राज्य में अक्षय ऊर्जा स्त्रोतो के उत्पादन को प्रोत्साहित करने एवं राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय की योजनाओं को संचालित करने के साथ इनके चहुमुखी विकास के लिए अग्रणी भूमिका निभा रहा है
D) राजस्थान अक्षय उर्जा निगम राजस्थान में परंपरागत उर्जा विकास की शीर्ष संस्था है ✔

प्रश्न=17. भारतीय संविधान में ऊर्जा संसाधन को या विद्युत ऊर्जा को निम्न में से किस सूची में शामिल किया गया है?
(अ) समवर्ती सूची ✔
(ब) संघीय सूची
(स) उपरोक्त दोनों में
(द) इनमें से कोई नहीं

व्याख्या:- भारतीय संविधान में विद्युत ऊर्जा को समवर्ती सूची में शामिल किया गया है

प्रश्न=18. राजस्थान में राजस्थान राज्य विद्युत मंडल की स्थापना कब हुई?
(अ) 1 जुलाई 1960 को
(ब) 1 जुलाई 1957 को ✔
(स) 10 जुलाई 1957 को
(द) 12 जुलाई 1958 को

प्रश्न=19. राजस्थान के कितने प्रतिशत गांवों का वर्तमान में विद्युतीकरण हो चुका है ?
(अ) 90%
(ब) 95%
(स) 98.3% ✔
(द) 94%

प्रश्न=20. राजस्थान में सर्वाधिक विद्युत कौन से स्रोत से प्राप्त होती है?
(अ) पवन
(ब) बायोगैस
(स) थर्मल पावर से ✔
(द) जल से

प्रश्न=21. भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी बहुउद्देशीय परियोजना है ?
(अ) व्यास नदी परियोजना
(ब) भाखड़ा नांगल परियोजना ✔
(स) माही परियोजना
(द) चंबल परियोजना

व्याख्या:- भाखड़ा नागल परियोजना यह भारत की सबसे बड़ी नदी घाटी बहुद्देशीय परियोजना है जिसका निर्माण सतलज नदी पर किया गया है

प्रश्न=22. राजस्थान का आधुनिक विकास का तीर्थ कौन से थर्मल पावर स्टेशन को कहा गया है?
(अ) टनकपुर
(ब) रावतभाटा
(स) तारापुर
(द) सूरतगढ़ ✔

व्याख्या:- सूरतगढ़ राज्य का पहला सुपर थर्मल पावर स्टेशन है जिसे राजस्थान का आधुनिक विकास का तीर्थ कहा गया है

प्रश्न=23. राजस्थान में सर्वाधिक लिग्नाइट कोयला राज्य के किस स्थान पर पाया जाता है ?
(अ) कपूरडी बाड़मेर ✔
(ब) गुड़ा बीकानेर
(स) मेड़ता क्षेत्र नागौर
(द) इनमें से कोई नहीं

प्रश्न=24. राज्य में पहला खारे पानी को मीठा पानी में बदलने के लिए सौर ऊर्जा पर आधारित संयंत्र कौन से जिले में लगाया गया?
(अ) बीकानेर
(ब) बाड़मेर
(स) चूरू ✔
(द) जयपुर

व्याख्या:- राज्य में पहला खारे पानी को मीठा पानी में बदलने के लिए सौर ऊर्जा पर आधारित संयंत्र भालेरी गांव चुरू में लगाया गया

प्रश्न=25. राज्य का पहला सौर ऊर्जा से संचालित एटीएम कौन से जिले में लगाया गया?
(अ) भालेरी गांव चूरू
(ब) तबीजी अजमेर
(स) गुडामालानी बाड़मेर 
(द) मनोहरपुरा जयपुर ✔

प्रश्न=26 पवन ऊर्जा प्रोत्साहन नीति राज्य में कब लागू की गई. ?
(अ) 26 जनवरी 2002
(ब) 26 जनवरी 2000
(स) 4 February 2000 ✔
(द) 9 जनवरी 2009

व्याख्या:- राज्य में पवन प्रोत्साहन नीति 2000 राज्य में निजी पूंजी निवेश से 100 मेगावाट पवन क्षमता तक की पवन ऊर्जा परियोजना की स्थापना के उद्देश्य से 4 फरवरी 2000 को यह नीति राज्य में घोषित की गई

प्रश्न=27. हाडोती का पहला बायोमास आधारित संयंत्र कौन से जिले में है?
(अ) झालावाड़
(ब) कोटा ✔
(स) बूंदी
(द) बारां

व्याख्या:- हाडोती का पहला बायोमास आधारित संयंत्र रंगपुर कोटा में बनाया गया

प्रश्न=28. विलायती बबूल से बिजली बनाने का संयंत्र कौन से जिले में स्थापित किया गया है?
(अ) करौली
(ब) जयपुर
(स) अजमेर ✔
(द) भरतपुर

व्याख्या:-राज्य में विलायती बबूल से बिजली बनाने का संयंत्र नोलावास अजमेर में बनाया गया जिसकी क्षमता 9 मेगावाट है

प्रश्न=29. कुटीर ज्योति योजना कब प्रारंभ की गई?
(अ) 19888-89 ✔
(ब) 1987-88
(स) 1986-87
(द) 1989-90

व्याख्या:-कुटीर ज्योति योजना राज्य में गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले एससी एसटी ओबीसी के लोगों को एक एक प्रकाश बल्ब की घरेलू विद्युत प्रदान करने के लिए राज्य सरकार द्वारा 1988 89 में प्रारंभ की गई

प्रश्न=30. उदय योजना कब प्रारंभ की गई ?
(अ) 5 जुलाई 2014
(ब) 2 फरवरी उन्नीस सौ 99
(स) 5 नवंबर 2015 ✔
(द) 14 नवंबर 2013

व्याख्या:- राज्य में उदय योजना केंद्र सरकार ने 5 नवंबर 2015 को प्रारंभ की यह योजना विद्युत कंपनियों की वित्तीय स्थिति को सुधारने के लिए विद्युत मंत्रालय द्वारा वित्तीय पुनर्गठन योजना है

प्रश्न=31. राजस्थान राज्य विद्युत मण्डल की स्थापना हुई ?
(अ) 1-7-1998
(ब) 1-7-1978
(स) 1-7-1957 ✔
(द) 1-7-1959

प्रश्न=32. राजस्थान विद्युत क्षेत्र सुधार अधिनियम कब लागु किया गया?
(अ) 1-6-2000 ✔
(ब) 1-4-2000
(स) 1-3-2001
(द) 1-3-2000

प्रश्न=33. उत्तर पश्चिम रेलवे द्वारा जुलाई2016को देश की पहली सोलर ट्रेन का ट्रायल किया गया ?
(अ) जयपुर से हिसार
(ब) जोधपुर से हिसार ✔
(स) जोधपुर से बीकानेर
(द) जयपुर से बीकानेर

प्रश्न=34. हस्त चरखे के स्थान पर सोलर चरखे को उपयोग मे लाने वाला प्रथम राज्य ?
(अ) छत्तीसगढ़
(ब) पंजाब
(स) महाराष्ट्र
(द) राजस्थान ✔

प्रश्न=35. अनास विद्युत परियोजना से संबंधित जिला?
(अ) बांसवाड़ा ✔
(ब) जम्मू कश्मीर
(स) बम्बासा
(द) झारखंड

प्रश्न=36. राज्य का सबसे बड़ा विंड पार्क है?
(अ) बड़ा बाग पार्क
(ब) जैसलमेर विंड पार्क ✔
(स) बाप विंड पार्क
(द) मोहनगढ़ विंड पार्क

प्रश्न=37. देश में सौर ऊर्जा की सर्वाधिक संभावना क्रमशः किन राज्यों में है?
(अ) राजस्थान व जम्मू कश्मीर ✔
(ब) राजस्थान व उतराखंड
(स) राजस्थान व उतरप्रदेश
(द) राजस्थान व पंजाब

प्रश्न=38. RSMML द्वारा दिसंबर 2014 मे 5 मेगावाट के सोलर पावर संयत्र की स्थापना की गई है ?
(अ) देशनोक
(ब) गजनेर ✔
(स) फलौदी
(द) पोकरण

प्रश्न=39. अर्थ आवर डे मनाया जाता है ?
(अ) 21मार्च
(ब) 22 मार्च
(स) 27 मार्च
(द) 26 मार्च ✔

प्रश्न=40. मास्ट है ?
(अ) सौर दूरबीन ✔
(ब) पवन ऊर्जा यंत्र
(स) सौलर कूकर
(द) सोलर चरखा

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

ज्योति सुखीजा, Surendra Singh Hindaun city Karauli, अमित चौधरी, Knishak Raj, लालशंकर पटेल डूंगरपुर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website