राजनीतिक विज्ञान न्याय समानता और स्वतंत्रता वस्तुनिष्ठ प्रश्न

हमने संविधान : सम्प्रभुता से सम्बंधित प्रश्नोत्तरी में सभी महत्वपूर्ण प्रश्नों को सम्मिलित किया है, जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे UPSC, RAS, MPPSC, UPSSSC, REET, CTET, HTET, BSTC, PGT, KVS, DSSSB, Railway, Group D , NTPC, Banking, LDC Clerk, IBPS, SBI PO, SSC CGL, MTS, Police, Patwari, Forest Gard, Army GD, Air Force, State PSC, CDS, NDA, Patwari, Samvida, Police, SI, MAT, CLAT, NIFT, IBPS PO, IBPS Clerk, CET etc. में प्रश्न जरूर पूछे जाते है आपके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा - 

Free Political Science Justice, Equality and Freedom Imp. Questions Test

Q1 न्याय के किसे मूल तत्व प्रत्येक विचारको ने माना है ?

Q2 हेयक की न्याय सम्बन्धित  पुस्तक कौन है ?

Q3 किसने कहा कि "सामाजिक न्याय जैसा कोई शब्द नहीं होता।" & "समूचे  समाज को न्यायपूर्ण या अन्यायपूर्ण कहना अतार्किक है।"

Q4 किसके अनुसार " जो जैसा चयन करे , जिसका जैसा चयन हो।"

Q5 किसके अनुसार "समाज में सेवाओ और पदों का वितरण व्यक्ति द्वारा समाज में किए गए योगदान से निर्धारित होगा। सद्गुण ही योग्यता का मानदंड है।"

Q6 "न्याय" को राॅल्स ने क्या कहा है?

Q7 न्याय के मानदंड में क्या शामिल नही है ?

Q8 किसके अनुसार?
"न्याय का मूल अभिप्राय , समाज में सभी को मूलभूत आर्थिक संसाधन उपलब्ध कराना है।"

Q9 किसने  "Rescuing Justice and Equality"(2008)  नामक रचना लिखी और कहा कि , "व्यक्तिगत ही राजनीतिक हैं ।"

Q10 किन जैसे अभिजनवादियों ने समानता का प्रबल विरोध किया है ?


Q11 किन विचारों में सकारात्मक स्वतंत्रता की संकल्पना विद्यमान है । और किनके विचारों में सकारात्मक स्वतंत्रता का दार्शनिक या नैतिक अर्थ विद्यमान है ।

Q12 अटलांटिक चार्टर में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने कितने प्रकार की स्वतंत्रताओ का वर्णन किया है ?

Q13 अटलांटिक चार्टर में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति रूजवेल्ट ने चार प्रकार की स्वतंत्रताओ का वर्णन किया है जिनमें शामिल हैं ?

Q14 हेनरी ब्रेंजामिन काॅन्सटेन्ट ने स्वतंत्रता को परिभाषित किया है ?

Q15 "अवसर की समानता" का प्रतिपादन व समर्थन करने सम्बन्धि विचारक है?

Q16 किसने शारीरिक रूप से विकलांग लोगों को अन्य लोगों से अधिक सुविधाएं प्रदान करने का समर्थन किया और उसे 'पेन्शन योजना' नाम दिया

Q17 समाज में समानता का निर्हितार्थ किसका अभाव है ?

Q18 समानता को परिभाषित किया जा सकता है ?

Q19 किसने  सरल समानता व जटिल समानता में अन्तर बताया हैं और जटिल समानता पर विचार प्रस्तुत किया है ?

Q20 समानता के प्रकार है?


Our Important Articles & Test Series -


हमारे Whatsapp ग्रुप से जुड़ने के लिए 9015746713 पर मैसेज करें

आपको हमारे द्वारा आयोजित Test/Quiz कैसा लगा | कृपया Comment Box में अपने विचार जरूर साझा करें, अपना कीमती समय देने के लिये - धन्यवाद


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website