RAS ART AND CULTURE QUIZ 16

RAS ART AND CULTURE QUIZ 16


Q-1..खलकानी माता का मेला कहां लगता है??
(A)- भरतपुर
(B)- करौली
(C)- सवाई माधोपुर
(D)- लूणियावास


D- लूणियावास⚜✔

Q-2.. कॉचियागढ़ जिसमें कांच की जढ़ाई से सुंदर महल का निर्माण किया गया है कहां स्थित है??
(A)- मुकुंदगढ़ में
(B)- बगड़ में
(C)- पलानी में
(D)- नवलगढ़ में

D- नवलगढ़ में⚜✔

Q-3.. निम्न में से कौन सा महल नाहरगढ़ में स्थित नहीं है??
(A)- बसंत प्रकाश
(B)- लक्ष्मी प्रकाश
(C)- सूरज प्रकाश
(D)- आभा प्रकाश

D- आभा प्रकाश⚜✔

Q-4.. वाणी विलास महल कहते हैं??
(A)- सज्जन गढ़ पैलेस को
(B)- जगमंदिर पैलेस को
(C)- सिटी पैलेस को
(D)- सहेलियों की बाड़ी को

A- सज्जन गढ़ पैलेस को⚜✔

Q-5.. रावला में निर्मित स्थान जो किसी विशेष व्यक्ति का अथवा निजी न  होकर सार्वजनिक होता था कहलाता था??
(A)- जोरासर
(B)- बीदासर
(C)- देरासर
(D)- मौसासर

C-देरासर⚜✔

Q-6.. सिकंदर लोदी के भाई और तिजारा के शासक जिन्होंने तिजारा स्थित पठान के मकबरे का निर्माण कराया??
(A)- जकीरुद्दीन आलम शाह
(B)- अलाउद्दीन आलमशाह
(C)- फकरुद्दीन हुसैन लोधी
(D)- अल मोहम्मद हुसैन बेग

B- अलाउद्दीन आलमशाह⚜✔

Q-7.. बंजारों की छतरियां स्थित है??
(A)- दोसा में
(B)-  बीकानेर में
(C)-जयपुर में
(D)- अजमेर में

A- दोसा में⚜✔

Q-8.. प्रसिद्ध आसोप हवेली ,राखी व पाल हवेली Haider बिल्डिंग, गोल बिल्डिंग ,बड़े मियां की हवेली कहां स्थित है??
(A)- जोधपुर में
(B)- कोटा में
(C)- बीकानेर में
(D)- जयपुर में

A- जोधपुर में⚜✔

Q-9.. बीवी जरीना का मकबरा कहां स्थित है??
(A)- धौलपुर में
(B)- भरतपुर में
(C)- जयपुर में
(D)- कोटा में

A- धौलपुर में⚜✔

Q-10..ढिपोडी़  महल कहां स्थित है??
(A)- अजमेर
(B)- अलवर
(C)- धौलपुर
(D)- जयपुर

C- धौलपुर⚜✔

Q-11.. राज्य में स्थित कौन सी हवेली राष्ट्रीय संपदा घोषित होने के बावजूद भी निजी संपत्ति के रूप में बनी हुई है??
(A)-  सालिम सिंह की हवेली
(B)- रायबहादुर की हवेली
(C)- पटवों की हवेली
(D)- सुलेमानी हवेली

C- पटवों की हवेली⚜✔

Q-12.. सल्तनत काल में निर्मित अतारकिन दरवाजा किस जिले में स्थित है??
(A)- सीकर
(B)- चूरु
(C)- नागौर
(D)- बीकानेर

C- नागौर⚜✔

Q-13..भौगिशैल परिक्रमा की जाती है??
(A)- जोधपुर नगर की
(B)- पाली की
(C)- सिरोही की
(D)- नागौर की

A- जोधपुर नगर की⚜✔

Q-14..ढुले  शाह की मजार महर्षि जाबालि की तपोभूमि व सिरियारी स्थान किस जिले में स्थित है??
(A)- पाली
(B)- जोधपुर
(C)- जयपुर
(D)- उदयपुर

A- पाली⚜✔

Q-15.. प्राचीन समय की पानी की घड़ी किस महल में लगी हुई है??
(A)- उम्मेद महल
(B)- बूंदी के राजमहल
(C)- जय निवास महल
(D)- तलहटी महल

B- बूंदी के राजमहल⚜✔

Q-16.. चनणी चेरी मेला फागुन शुक्ल सप्तमी को कहां मनाया जाता है??
(A)- देशनोक बीकानेर
(B)- लोहार्गल झुंझुनू
(C)- मेनाल भीलवाड़ा
(D)- अंजारी सिरोही

A- देशनोक बीकानेर⚜✔

Q-17.. लाल्या काल्या का मेला आयोजित किया जाता है??
(A)- अजमेर में
(B)- भरतपुर में
(C)- जयपुर में
(D)- भीलवाड़ा में

A- अजमेर में⚜✔

Q-18.. गरुड़ मेला कहां और कब आयोजित होता है??
(A)- झालरापाटन( झालावाड़)- कार्तिक माह
(B)- डीग (भरतपुर )-कार्तिक माह
(C)- बंसी पहाड़पुर (भरतपुर)- कार्तिक माह
(D)- रूपवास (भरतपुर)- आश्विन माह

C- बंसी पहाड़पुर (भरतपुर)- कार्तिक माह⚜✔

Q-19.. सोनाजी-खेतलाजी मेला व गोडवाड़ अश्व  समारोह का आयोजन स्थल, जो पाली जिले में स्थित है ,का नाम है??
(A)- बांडियावास
(B)- परशुराम
(C)- सारंगवास
(D)- जूना खेड़ा

C- सारंगवास⚜✔

Q-20.. शास्त्र ग्रंथों में गोर्या तिथि कीस तिथि को आती है??
(A)- ज्येष्ठ कृष्ण सप्तमी को
(B)- श्रावण शुक्ल तृतीया को
(C)- चैत्र शुक्ल पंचम को
(D)- आषाढ़ शुक्ल त्रयोदशी को

B- श्रावण शुक्ल तृतीया को⚜✔

Q-21..पंजशीर घाटी कहां स्थित है??
(A)- लेबनान
(B)- अफगानिस्तान
(C)- भारत
(D)- दक्षिण कोरिया

B- अफगानिस्तान⚜✔

Q-22.. विश्व के सात नए अजूबे में एक चिचेन इट्जा को सम्मिलित किया गया है यह कहां स्थित है??
(A)- मेक्सिको में
(B)- पेरू में
(C)- जॉर्डन में
(D)- रोम में

A- मेक्सिको में⚜✔

Q-23.. उत्तर प्रदेश में जैन और बौद्ध दोनों धर्मों का एक प्रसिद्ध तीर्थ स्थल है??
(A)- सारनाथ
(B)- कुशीनगर
(C)- कौशांबी
(D)- देवीपाटन

C- कौशांबी⚜✔

Q-24.. कौन सा स्थान भारत का स्विट्जरलैंड कहलाता है??
(A)- कौसानी
(B)- कोडागू
(C)- ऊँटी
(D)-मोरांड

A- कौसानी⚜✔

Q-25.. हौज खास किसने बनवाया??
(A)- बलबन ने
(B)- अलाउद्दीन खिलजी ने
(C)- मोहम्मद तुगलक ने
(D)- फिरोजशाह तुगलक ने

B- अलाउद्दीन खिलजी ने⚜✔

Q-26.. गारो हिल्स कहां है??
(A)- अरुणाचल प्रदेश में
(B)- मेघालय में
(C)- मणिपुर में
(D)- नागालैंड में

B- मेघालय में⚜✔

Q-27.. महारानी लक्ष्मीबाई की समाधि कहां स्थित है??
(A)- मांडला
(B)- मांडू
(C)- जबलपुर
(D)- ग्वालियर

D- ग्वालियर⚜✔

Q-28.. श्रीपेरंबदूर किसका जन्म स्थान है??
(A)- श्री माधवाचार्य
(B)- श्रीबासव
(C)- श्री शंकराचार्य
(D)- श्री रामानुजाचार्य

D- श्री रामानुजाचार्य⚜✔

Q-29.. खुदा बख्श ओरिएंटल पब्लिक लाइब्रेरी स्थित है??
(A)- कोलकाता में
(B)- दिल्ली में
(C)- लखनऊ में
(D)- पटना में

D- पटना में⚜✔

Q-30..कौल शब्द का प्रयोग निम्न में से प्रमुख रूप से किस से संबंधित है??
(A)- अमीर खुसरो
(B)- बदायूनी
(C)- अबुल फजल
(D)- बरनी

A- अमीर खुसरो(अमीर खुसरो  ने कौल(अरबी शब्द जिसका अर्थ है कहावत) का प्रचलन करके चिश्ती समा को एक विशिष्ट आकार दिया । कौल को कव्वाली के शुरू और आखिर में गाया जाता था इसके बाद सूफी कविता का पाठ होता था जो फारसी हिंदवी अथवा उर्दू में होती थी) ⚜✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website