RAS EXAM ART CULTURE QUESTION QUIZ 22
1. गीदड़ नृत्य का संबंध किस क्षेत्र से क्षेत्र से है
(a) ढूंढाड़
(b) मेवाड़
(c) शेखावाटी✅
(d) हाडोती
Q.2.: राजस्थान के लोक नृत्य एवं उनके प्रचलन क्षेत्र के संबंध में निम्नलिखित में से कौन सा युग्म सही नहीं है
(a) गीदड़ नृत्य शेखावाटी
(b) ढोल नृत्य जालोर
(c) बम रसिया नृत्य बीकानेर✅
(d) डांडिया नृत्य मारवाड़
Q.3 : नृत्य जो केवल पुरुषों द्वारा किया जाता है?
(a) कत्थक
(b) घूमर
(c) कच्ची घोड़ी✅
(d) तेरहताली
Q.4.: निम्नलिखित में से कौन-सा मेव लोक नृत्य है जिसमें स्त्री व पुरुष दोनों भाग लेते हैं
(a) लूर नृत्य
(b) गैर नृत्य
(c) चरी नृत्य
(d) रण बाजा नृत्य✅
Q.5: तेरहताली नृत्य किस लोक देवता को समर्पित है को समर्पित है है
(a) गोगाजी
(b) रामदेव जी✅
(c) पाबूजी
(d) देवनारायण जी
Q.6: निम्न में से कौन सा नृत्य कालबेलिया का नहीं है
(a) चकरी
(b) शंकरिया
(c) चरी✅
(d) पणिहारी
Q.7 : वालर नृत्य किसके द्वारा किया जाता किया जाता है?
(a) भवाई
(b) बंजारा
(c) कालबेलिया
(d) गरासिया✅
Q.8 : शेखावाटी के प्रसिद्ध नृत्य का नाम है?
(a) घूमर
(b) गीदड़✅
(c) गैर
(d) तेरहताली
Q.9: निम्नलिखित में से कौन सा नृत्य भीलों द्वारा होली पर किया जाता है?
(a) डांडिया
(b) गैर✅
(c) वालर
(d) नेजा
Q.10 : प्रसिद्ध बम नृत्य राज्य के किस क्षेत्र का है?
(a) भरतपुर✅
(b) जैसलमेर
(c) जोधपुर
(d) अलवर
Q 11 . राजस्थान में भवाई नृत्य के जन्मदाता थे ?
(a) अली बख्शी
(b) लछीराम राम
(c) बाघा जी✅
(d) गोपाल
Q.12 : प्रसिद्ध राजस्थानी लोक नृत्य की गुलाबों का संबंध है?
(a) बगड़िया नृत्य
(b) घुड़ला नृत्य
(c) पणिहारी नृत्य
(d) कालबेलिया नृत्य✅
Q.13 : गरासिया जनजाति का प्रमुख नृत्य कौनसा है?
(a) घुड़ला नृत्य
(b) वालर नृत्य✅
(c) गैर नृत्य
(d) गवरी नृत्य
Q.14 : तलवार की धार पर नाचना ,कांच के टुकड़ों पर नाचना, जमीन से मुंह द्वारा रुमाल उठाना किस नृत्य की विशेषताएं ?
(a) ईडानी
(b) शंकरिया
(c) भवाई✅
(d) पणिहारी
Q.15 : राजस्थान का शंकरिया नृत्य किससे संबंधित है?
(a) कालबेलिया✅
(b) भील
(c) सहरिया
(d) तेरहताली
Quiz Winner- चौधरी नारायण जी?15/15
Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )
दिलीप कुमार प्रजापति
_________