RAS EXAM IMPORTANT QUIZ 07

RAS EXAM IMPORTANT QUIZ 07

Q-27.. निम्न में से कौन सा एक व्यापारिक बैंकों की कोषो में वृद्धि लाएगा??
A- बैंक दर में कमी
B- बैंक दर में वृद्धि
C- आरबीआई द्वारा सरकारी प्रतिभूतियों की खुले बाजार में बिक्री
D- आरबीआई द्वारा खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद

D-आरबीआई द्वारा खुले बाजार में सरकारी प्रतिभूतियों की खरीद(उल्लेखनीय है कि बैंक दर में  कोष या  तरलता की उपलब्धता को सस्ती करेगी तरलता या कोष में वृद्धि नहीं जबकि आरबीआई द्वारा प्रतिभूतियों का क्रय कोष में वृद्धि लाएगी )?✔

Q-27.. विश्व के बहुत से देशों ने स्फीती लक्षयीकरण को अपनाया है सबसे पहले इसे अपनाने वाला देश है??
A-यू.के.
B- यू.एस.ए.
C- न्यूजीलैंड
D- ऑस्ट्रेलिया

C-न्यूजीलैंड(  यद्यपि  इसे USA ने 1979 में पहली बार गैर सरकारी रूप में स्वीकार किया था पर सरकारी तौर पर इसे स्वीकार करने वाला देश न्यूजीलैंड (1990 )था इसके बाद 1992 में यू.के.ने स्वीकार किया भारत में उर्जित पटेल आयोग (2013)  ने इसकी पहल की है और इसकी लक्षित दर 4%± 2%रखी है )?✔

Q-28.. बहुआयामी निर्धनता सूचकांक नवीन सूचकांक है जिसे निम्नलिखित में समाविष्ट किया जाता है??
A- विश्व विकास रिपोर्ट
B- मानव विकास रिपोर्ट
C- विश्व मानव रिपोर्ट
D- भारत का मानव विकास रिपोर्ट

B-मानव विकास रिपोर्ट( अभी से भारत की मानव विकास रिपोर्ट में सम्मिलित नहीं किया गया है )?✔

Q-29.. विदेशी बैंकों द्वारा भारतीय बैंकों के साथ खोले गए रूपया खाते को नाम देते हैं??
A- नोस्ट्रा अकाउंट
B- सस्पेंस अकाउंट
C- फॉरेन बैंक अकाउंट
D- बोस्ट्रों एकाउंट्स

Dबोस्ट्रों अकाउंट( उल्लेखनीय है कि विदेशों में स्थित विदेशी बैंकों के साथ भारतीय बैंकों द्वारा रखे गए खातों को नोस्ट्रों अकाउंट कहते हैं )?✔

Q-30.. इनमें से किस को समीपस्थ मुद्रा माना जाता है??
A- बैंक ओवरड्राफ्ट
B- बैंकों के पास सावधि जमा
C- ट्रेड क्रेडिट
D- डेबिट कार्ड

A-बैंक ओवरड्राफ्ट( उल्लेखनीय है कि बैंक ओवरड्राफ्ट को छोड़कर किसी अन्य को समीपस्थ मुद्रा के रूप में नहीं लिया जाता सावधि जमा सभी व्यवहारों के लिए अतरल संपत्ति है डेबिट कार्ड की स्थिति में कार्ड धारक जितना उसने बैंक में जमा किया है उससे अधिक नहीं  व्यय  कर सकता क्रेडिट कार्ड जो एक प्रकार से बैंक ओवरड्राफ्ट है को नजदीकी मुद्रा के रूप में लिया जा सकता है ट्रेड क्रेडिट एक प्रकार का ऋण है जिसे विक्रेता अपने सामान के क्रेता को देता है और उसे कहीं दूसरी जगह मुद्रा के रूप में प्रयोग में नहीं ला सकता )?✔

Q-31.. प्रदेश के किस स्थान पर देश के सबसे बड़े कौशल विकास केंद्र का निर्माण किया जाएगा??
A- भडला जोधपुर
B- कैथून कोटा
C- ब्यावर अजमेर
D- सीतापुरा  जयपुर

A-भडला-जोधपुर(राज्य सरकार राजस्थान सोलर एसोसिएशन के सहयोग से भडला (जोधपुर) में सोलर पार्क में स्किल डेवलपमेंट सेंटर बनाएगी जिसमें हर साल युवाओं को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा यह सेंटर पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी से संचालित होगा )?✔

Q-32.. प्रदेश का कौन सा रेलवे स्टेशन रेलवे की स्टेशन रि- डेवलपमेंट स्कीम के तहत नीलामी में शामिल है??
A- उदयपुर
B- जोधपुर
C- बीकानेर
D- चूरु

A-उदयपुर(रेल मंत्रालय देश के 23 स्टेशनों की जमीनों को स्टेशनरी डेवलपमेंट स्कीम के तहत नीलाम करने की योजना बना चुका है इसके तहत 45 साल तक इन रेलवे स्टेशनों को निजी कंपनियों को लीज पर दिया जाएगा इन स्टेशनों में राजस्थान में स्थित उत्तर पश्चिम रेलवे का एकमात्र उदयपुर स्टेशन भी शामिल है इसे 100 करोड़ रुपए में लीज पर दिया जाएगा )?✔

Q-33.. 31 मई 2017 को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने डॉक्टर महेश शर्मा को किस पुरस्कार से सम्मानित किया है??
A- दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार
B- रेमन मैग्सेसे पुरस्कार
C- वर्ल्ड साउंडट्रैक अवार्ड
D- यूनेस्को पुरस्कार

A-दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार(अखिल भारतीय हिंदी सेवी सम्मान के तहत चूरु के पूर्व राज्यसभा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष रहे डॉक्टर महेश शर्मा को दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार से सम्मानित किया डॉक्टर शर्मा को यह पुरस्कार उनके द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जीवन पर लिखी गई दीनदयाल उपाध्याय संपूर्ण वांगमय में पुस्तक के लिए दिया गया है )?✔

Q-34.. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा महा नरेगा योजना अंतर्गत प्रदेश के किस जिले को राष्ट्रीय पुरस्कार प्रदान किया गया??
A- कोटा
B- जयपुर
C- जोधपुर
D- प्रतापगढ़

A-कोटा( 19 जून 2017को  राजस्थान के कोटा जिले को महानरेगा योजना के तहत  राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया इससे यह पुरस्कार वित्तवर्ष 2015-16 में उत्कृष्ट कार्य के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत दिया गया है )?✔

Q-35.. देश के किस राज्य ने अलग झंडे की मांग की है??
A- तमिलनाडु
B- कर्नाटक
C- गुजरात
D- महाराष्ट्र

B-कर्नाटक(आजाद भारत में पहली बार किसी राज्य ने अलग झंडे की मांग की है जम्मू कश्मीर की तर्ज पर कर्नाटक में यह मांग उठी है कांग्रेस की सिद्धरमैया सरकार ने 9 सदस्य कमेटी बनाई जो झंडे का डिजाइन तैयार करेगी केंद्र सरकार ने राज्य की इस मांग को खारिज कर दिया है राज्य में इससे पहले कर्नाटक में मनाए जाने के दौरान भी अलग प्रकार का झंडा देखा जा रहा था वह झंडा पीले और लाल रंग का हुआ करता था उसी झंडे को कानूनी रूप देने की कोशिश है )?✔

Q-36.. देश के किस राज्य विधानसभा ने जो की अंतिम थी ने भी जीएसटी बिल को पारित कर दिया है??
A- जम्मू कश्मीर
B- हिमाचल प्रदेश
C- उत्तराखंड
D- तमिलनाडु

A-जम्मू कश्मीर(  5 जुलाई 2017 को देश की राज्य विधानसभा जम्मू-कश्मीर में भी अंततः जीएसटी बिल को पारित कर दिया है जम्मू कश्मीर विधानसभा में जीएसटी बिल पारित नहीं हो पाने की दशा में 1 जुलाई से जीएसटी लागू नहीं हो पाया था जीएसटी व्यवस्था लागू करने के लिए सरकार ने विधानसभा का चार दिवसीय विशेष सत्र बुलाया था )?✔

Q-37.. केंद्र सरकार ने नई शिक्षा नीति के लिए एक समिति का गठन किसकी अध्यक्षता में किया है??
A- शशि शेखर वेंपत्ति
B- डॉक्टर के कस्तूरीरंगन
C- सुब्रमण्यम
D- डॉक्टर मंजुला भार्गव

B-डॉक्टर के कस्तूरीरंगन(26 जून 2017 को केंद्र सरकार ने लंबे इंतजार के बाद आखिरकार नई शिक्षा नीति को तैयार करने के लिए समिति का गठन किया है पदम विभूषण से सम्मानित जाने वाले वैज्ञानिक 1994 से 2003 तक इसरो के चेयरमैन डॉक्टर के कस्तूरीरंगन को इस समिति का अध्यक्ष बनाया गया है समिति ने विभिन्न विषयों और विभिन्न मान्यताओं वाले आठ विशेषज्ञ भी शामिल हैं 2014 में नरेंद्र मोदी सरकार बनने के बाद की तत्कालीन मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी है नई शिक्षा नीति बनाने की घोषणा की थी )?✔

Q-38.. किस समाजशास्त्री के अनुसार प्रत्येक जाति की अपनी एक सामान्य संस्कृति रही है??
A- हट्टन
B- जी एस घुरिए
C- राइट
D- अर्बन

A- हट्टनहट्टन ने लिखा है कि प्रत्येक जाति की एक सामान्य संस्कृति रही है जिसके अंतर्गत उस जाति विशेष का ज्ञान व्यवहार कार्यकुशलता आधी आते हैं वह सब जाति के सदस्यों में पीढ़ी अपने बुजुर्गों से इस बात को सीखते हैं जिससे जाति की संस्कृति स्थिर रहती है )?✔

Q-39.. निम्न में से जाति प्रथा के विकास का तत्व नहीं है??
A- पुरोहितों के लिए नए सिद्धांत
B- रीति रिवाजों में परिवर्तन
C- नवीन क्षेत्रों का आवाज होना
D- सामाजिक अधिनियम

D-सामाजिक अधिनियम( सामाजिक अधिनियम जाति परिवर्तन के कारणों में से एक मुख्य है सामाजिक अधिनियम में हिंदू विवाह वेदकरण अधिनियम 1639 , विशेष विवाह अधिनियम 1954 ,अस्पृश्यता निरोधक अधिनियम 1935 आदि ने जातिगत रुढियों को ढीला करने में सहयोग दिया है एक जाति का सदस्य दूसरी जाति के साथ ही नहीं बल्कि विधर्मी के साथ विवाह करने का अधिकार है इन व्यवस्थाओं में सभी जातियों को एक दूसरे के समीप आने को बाध्य कर दिया है )?✔

Q-40.. जाति शब्द की उत्पत्ति कुछ विद्वानों के अनुसार किस शब्द से हुई है??
A- जर्मन
B- पुर्तगाली
C- लैटिन
D- फ्रांसीसी

B-पुर्तगाली(कुछ विद्वानों के अनुसार पुर्तगाली शब्द कास्टा से जाति शब्द की उत्पत्ति हुई है जिसका कास्टा का अर्थ जाती है जाति  परिवारों के समूह के संकलन का नाम है जो काल्पनिक पूर्वज मानव या देवता से एक सामान्य वंश परंपरा या उत्पत्ति का दावा करते हैं एक ही परंपरागत व्यवसाय को करने पर बल देते हैं और एक सजातीय समुदाय के रूप में उनके द्वारा माननीय होते हैं जो अपना मत ऐसा व्यक्त करने के योग्य हैं )?✔

Q-41 किस प्रबंध शास्त्री के अनुसार प्रबंध एक सरल विज्ञान है जिसे समाज का विज्ञान भी कहा जा सकता है..??
A- फ्रैंकलिन
B- हेनरी फेयोल
C- हरबिसन
D- प्रोफेसर रेनॉल्ड

*A-फ्रैंकलिन प्रबंधन के साथ व्यवहारिक विज्ञान मनोविज्ञान समाजशास्त्र और अर्थशास्त्र विजय से विषय भी जुड़े रहते हैं जो बदलती हुई परिस्थितियों में अनुकूलन और प्रतिकूल प्रभाव डालें बिना नहीं रह सकते इसीलिए प्रबंध शास्त्री  फ्रैकलिन इस तथ्य की पुष्टि करते हैं कि प्रबंध एक सरल विज्ञान है जिसे समाज का विज्ञान भी कहा जा सकता है) ?✔

Q-42.. किस  प्रबंध शास्त्री के अनुसार प्रबंध पैसा बनता जा रहा है??
A-होज और जॉनसन
B-लोरेंस एप्पले
C-कूण्टज एण्ड ओ डोनेल
D- इनमें से कोई नहीं

B-लोरेंस एप्पले(प्रबंधक शास्त्र लोरेंस एप्पले  यह मत है कि प्रबंध वर्तमान में एक पेशा बन चुका है अथवा  पेशेकरण की ओर अग्रसर हो चुका है उनके अनुसार व्यवस्थित ज्ञान की उपलब्धि के लिए प्रबंधक को हेतु देश में विभिन्न सरकारी और गैरसरकारी प्रबंध प्रशिक्षण संस्थान स्थापित हो रहे हैं अब नैतिक आचार संहिताओं का कठोरता से पालन किया जाने लगा है अब पेशेवर प्रबंधक संचार माध्यमों के द्वारा अपने ग्राहकों के साथ सुदृढ़ संपर्क रखने के साथ-साथ उनकी संख्या में भी वृद्धि करते रहते हैं )?✔

Q-43.. कार्ल मार्क्स के अनुसार नौकरशाही के कितने प्रकार हैं??
A- 3
B- 4
C- 6
D-7

B-4(कार्ल मार्क्स के अनुसार नौकरशाही के चार प्रकार है अविभावक नौकरशाही ,जातीय नौकरशाही ,संरक्षक नौकरशाही ,गुणों पर आधारित ल
नोकशाही, नोकशाही के तरीके अनमन्य ,यांत्रिक, हृदय हीनता और औपचारिक होते हैं वह जनता के साथ अपना तादम्य स्थापित नहीं कर पाते और अपनी श्रेष्ठता का दावा करते हैं )?✔

Q-44.. नौकरशाही का अंग्रेजी प्रयायवाची है??
A- ट्रेनिंग
B- डिसिप्लिन
C- ब्यूरोक्रेसी
D- पोजीशन क्लासिफिकेशन

*C-ब्यूरोक्रेसी नौकरशाही का अंग्रेजी प्रयायवाची ब्यूरोक्रेसी है जो की फ्रांसीसी भाषा के शब्द ब्यूरो से बना है इसका अर्थ है लिखने की मेज  या डैस्क अत:इस शब्द का सीधा सा अर्थ हुआ डेस्क सरकार )?✔

Q-45.. इस्लाम धर्म के सबसे आरंभिक अनुयायी थे??
A- उमर
B- उस्मान
C- अबूबक्र
D- अली

अबूबक्र( 632-634.ई.इस्लाम धर्म के सबसे आरंभिक अनुयायी थे इन्होंने संपूर्ण अरब और उसके पड़ोसी राज्यों को जीतने का प्रयत्न किया इस उद्देश्य से इन्होने 11 सैनिक बलों का गठन किया एक वर्ष में समस्त अरब देश में एक निर्विरोध केंद्रीय सरकार द्वारा शांति स्थापित कर दी गई उनके शासन के दूसरे काल में अरब सेनाओं ने चेल्डिया(इराक) और सीरिया पर आक्रमण किया उन्होंने बाइजेंटाइन राज्य के विरुद्ध सेना का नेतृत्व किया और ससानिद के विरुद्ध विजय प्राप्त की इन सफलताओं के कारण अरबों को विश्वास और सम्मान मिला 13 अगस्त को 634 को अबू वक्र की मृत्यु हो गई अपने अंतिम दिनों में इन्होंने उमर को अपना उत्तराधिकारी नियुक्त किया

RAS EXAM IMPORTANT QUIZ 07

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to top