RAS EXAM IMPORTANT QUIZ 11
Q-31.. कुछ समय पूर्व चर्चा में आए स्वर्ण चावल किस पद्धति से विकसित किए गए हैं??
A- लैंगिक जनन द्वारा
B- पराजीनी तकनीक द्वारा
C- पादप संकरण विधि द्वारा
D- अलैंगिक जनन द्वारा
B- पराजीनी तकनीक द्वारा( पराजिनी तकनीकी- इस तकनीक के माध्यम से उत्तम गुणों के लिए उत्तरदाई जीनो का प्रतिस्थापन अन्य पादपों में कर उत्तम गुणों से युक्त पादप संतति प्राप्त कर सकते हैं जो इन गुणों को अपनी संतति में आनुवंशिक रूप से स्थानांतरित कर पाने में सक्षम होते हैं) ?✔
Q-32.. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौतिक परिवर्तन नहीं है??
A- जल का नमक में विलय होना
B- जल का क्वथनांक पर जल वाष्प का बनना
C- बर्फ के गलनाक पर जल का बनना
D- द्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन
D-द्रवित पेट्रोलियम गैस का दहन( द्रवित पेट्रोलियम गैस दहन में उपस्थित गैसे वायुमंडल में ऑक्सीजन से क्रिया करके CO(2)व H(2)Oका निर्माण करती है जो एक रासायनिक परिवर्तन का उदाहरण है )?✔
Q-33.. देश के उप राष्ट्रपति के रूप में अपना कार्यकाल दो बार पूरा करने वाले व्यक्ति हैं??
A- हामिद अंसारी
B- सर्वपल्ली राधाकृष्णन
C- (A)और (B) दोनों
D- भैरो सिंह शेखावत
C- (A)और (B) दोनों(देश के 12वें उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का दूसरा कार्यकाल 10 अगस्त 2017 को समाप्त हो गया वह दो कार्यकाल पूरा करने वाले दूसरे व्यक्ति हैं इन से पूर्व दो कार्यकाल पूरा करने वाले उपराष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन थे ,)?✔
Q-34.. नेपाल के प्रधानमंत्री शेर बहादुर देउबा अपनी पांच दिवसीय यात्रा पर भारत कब आए??
A- 18 अगस्त 2017 को
B- 20 अगस्त 2017 को
C- 23 अगस्त 2017 को
D- 25 अगस्त 2017 को
C-23 अगस्त 2017 को(शेर बहादुर देउवा की नेपाल के प्रधानमंत्री बनने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है इस यात्रा के दौरान भारत और नेपाल के प्रधानमंत्री ने संयुक्त रुप से कटेया -कुसहा और रक्सौल परवानी पूर विद्युत पारेषण लाइनों का उद्घाटन किया जिन से नेपाल को 100 मेगा वाट अतिरिक्त बिजली की आपूर्ति की जा सकेगी )?✔
Q-35.. विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 13 अगस्त 2017 को किस देश को पोलियो मुक्त घोषित किया??
A- सोमालिया
B- आसियान
C- शंघाई
D- नाइजीरिया
A-सोमालिया(विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 13 अगस्त 2017 को घोषणा की कि सोमालिया में पिछले 3 वर्षों में पोलियो का एक भी मामला सामने नहीं आया पोलियो मुक्त राष्ट्र की घोषणा के साथ ही सोमालिया उन चुनिंदा देशों की सूची से बाहर हो गया जहां आज भी पोलियो की समस्या मौजूद है अफगानिस्तान नाइजीरिया और पाकिस्तान अभी भी इसी सूची में है विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार सोमालिया के केंद्रीय इलाकों में अंतिम बार वर्ष 2014 में पोलियो का मामला दर्ज किया था पोलियो को पोलियो मेंलाइट्स भी कहा जाता है जोकि वायरस के कारण होता है जेकब हाइन ने . इसे सबसे पहले 1840 में एक विशिष्ट परिस्थिति के रुप में पहचाना )?✔
Q-36.. राजस्थान के किस जिले में बॉल क्ले के सबसे बड़े खनिज भंडार की खोज की है ?
A- अलवर जिला
B- बांसवाड़ा जिला
C- डूंगरपुर जिला
D- धौलपुर जिला
A-अलवर जिला(अलवर की राजगढ़ तहसील के फिरोजपुर खालसा गांव में बॉल क्ले खनिज भंडार मिलने का दावा भूविज्ञान विभाग के अधिकारियों ने की है यह विशाल भंडार लगभग 50 लाख मीट्रिक टन का है जो कि राजस्थान में अब तक प्राप्त बॉल क्ले खनिज भंडार में सबसे बड़ा है खोजा गया भंडार सफेद और पीले रंग की उच्च गुणवत्ता वाली बॉल क्ले का है जिसका उपयोग सीमेंट टाइल्स और सिरेमिक उद्योग में किया जा सकता है )?✔
Q-37.. राजस्थान के बेस्ट क्रिकेटरों को दिए जाने वाले 24वें मथुरा दास माथुर अवॉर्ड की घोषणा कब की गई??
A- 15 अगस्त 1917
B- 19 अगस्त 1917
C- 23 अगस्त 2017
D- 27 अगस्त 2017
B-19 अगस्त 2017( राजस्थान के बेस्ट क्रिकेटर को दिए जाने वाले 24 वे मथुरा दास माथुर अवार्ड 19 अगस्त 2017 को घोषित कर दिए हैं सीनियर वर्ग में नागौर के खब्बू ऑलराउंडर महिपाल लोमरोर, जूनियर वर्ग अण्डर-19 में जयपुर के ऑलराउंडर कमलेश नागरकोटी को सब जूनियर वर्ग अंडर- 16 में नागौर के बल्लेबाज करण लाम्बा को सम्मानित किया जाएगा उक्त तीन प्रमुख अवार्डस् के अलावा राहुल चाहर और सलमान खान को अंडर-19 में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा हाल ही में राहुल चौहान ने इंग्लैंड दौरे की अंडर-19 वनडे सीरीज में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 10 विकेट लेकर भारत को 5-0 से सीरिज जिताने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था)?✔
Q-38.. हाल ही में आधुनिक जीव विज्ञान के पिता महा डॉक्टर पुष्यमित्र भार्गव का निधन 89 वर्ष की उम्र में हुआ इनका राजस्थान के किस जिले से संबंध है??
A- अजमेर
B- जोधपुर
C- बीकानेर
D- भरतपुर
A-अजमेर( मॉलिक्यूलर बायोलॉजी में अहम योगदान के लिए विख्यात वैज्ञानिक डॉक्टर पुष्प मित्र भार्गव का 1 अगस्त 2017 को हैदराबाद में निधन हो गया था डॉक्टर भार्गव का जन्म 22 फरवरी 1928 को अजमेर (राजस्थान) के एक मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था कोशिकीय और आणविक जीव विज्ञान के क्षेत्र में देश के शीर्ष वैज्ञानिकों में शुमार डॉक्टर भार्गव को देश में आधुनिक जीव विज्ञान के पितामह के रूप में जाना जाता था इन्हें 1986 में पदम् भूषण सम्मान मिला था लेकिन वर्ष 2015 में देश में बढ़ती असहिष्णुता के विरोध में यह सम्मान लौटा दिया था इन्हें वर्ष 1998 में फ्रांस के राष्ट्रपति द्वारा लीज डी अॉनर से सम्मानित किया गया था) ?✔
Q-39.. "इलस्ट्रेशन ऑफ दी हट्टोनियन थियरी ऑफ द अर्थ नामक पुस्तक किसने लिखी थी??
A-जेम्स हट्टन
B- जोन प्लेफेयर
C-विडाल डि ला ब्लाश
D- डब्ल्यू. एम.डेविस
B-जोन प्लेफेयर( इलस्ट्रेशन अॉफ दी हट्टोनियन थियरी ऑफ द अर्थ का प्रतिपादन जॉन प्लेफेयर ने किया था जेम्स हटन ने 1785 में एकरूपता वाद की संकल्पना तथा डब्ल्यू. एम. डेविस ने भौगोलिक अपरदन चक्र की संकल्पना का प्रतिपादन किया।
फ्रांसीसी भूगोलवेत्ता ब्लाश संभव वाद के प्रतिपादक थे उन्होंने एनाल्स डी ज्याग्राफी पत्रिका की स्थापना की और टैबला-डि-ला ज्योग्राफि-डि-ला-फ्रांस नामक पुस्तक प्रकाशित की )?✔
Q-40.. समुंदर अधस्थल विस्तार की संकल्पना का प्रतिपादन किसने किया??
A-डब्ल्यू.जे.मार्गन
B-ली पिचॉन
C-टी. जे. विल्सन
D- हैरी हेस
D-हैरी हेस(समुन्दर अध:स्थल की संकल्पना हैरी हेस ने किहै जो 1960 में प्रस्तुत की गई थी इस संकल्पना के अनुसार महासागरीय तली के क्षेत्र फल में लगातार विस्तार होते रहते हैं क्योंकि crust के सहारे लगातार नये magma के उद्भेदन से Basaltic crust(महासागरीय crust) का निर्माण होते रहते हैं और इस कटक से दोनों और विपरित दिशा में प्राचीन crust खिसकते रहते हैं इससे महासागरीय crust के क्षेत्रफल में लगातार वृद्धि होती है )?✔
0 Comments