RAS EXAM IMPORTANT QUIZ 14
Q-1.. डागोटा मार्बल क्षेत्र कहां स्थित है??
(A)- अलवर
(B)- नागौर
(C)- राजसमंद
(D)- दोसा
D- दोसा?✔
Q-2.. राजस्थान में गेरू(आँकरे) का उत्पादन मुख्यतः कहां होता है??
(A)- अजमेर
(B)- चित्तौड़
(C)- जालौर
(D)- सीकर
B- चित्तौड़?✔
Q-3.. कौन सा संसाधन नवकरणीय योग्य है??
(A)- कोयला
(B)- पेट्रोल
(C)- वन
(D)- परमाणु ऊर्जा
C-वन?✔
Q-4.. एक ही चरण में विद्युत सुधार कार्यक्रम शुरू करने वाला राजस्थान देश का कौन सा राज्य है??
(A)- पहला
(B)- दूसरा
(C)- तीसरा
(D)- पांचवा
A-पहला?✔
Q-5.. शिक्षा विभाग राजस्थान के महत्वपूर्ण आदेश परिपत्र किस पत्रिका में प्रकाशित होते हैं??
(A)- शिविरा पत्रिका में
(B)- नया शिक्षक में
(C)- बोर्ड जनरल में
(D)- लेखा विज्ञ में
A- शिविरा पत्रिका में?✔
Q-6.. बाल बीविल कीड़े का संबंध किससे है??
(A)- गेहूं
(B)- कपास
(C)- जो
(D)- जीरा
B- कपास?✔
Q-7.. निम्न में से कौन सा जिला दिल्ली अहमदाबाद रेल मार्ग पर स्थित है??
(A)- उदयपुर
(B)- जोधपुर
(C)- अजमेर
(D)- सवाई माधोपुर
C- अजमेर?✔
Q-8.. राज्य का पहला ऐसा गांव कौन सा है जहां टेलीमेडिसन सेंटर खोला गया है??
(A)- कैथून -कोटा
(B)- तालेड़ा -बूंदी
(C)- मांगरोल- बारा
(D)- ताल छापर -चूरु
A- कैथून- कोटा?✔
Q-9.. राजस्थान में राज्य बालिका नीति कब जारी की गई??
(A)- 24 जनवरी 2013
(B)- 14 मार्च 2015
(C)- 1 अप्रैल 2014
(D)- 1 जनवरी 2014
A- 24 जनवरी 2013?✔
Q-10.. सबला योजना का राज्य में शुभारंभ कब किया गया??
(A)- 24 जनवरी 2011
(B)- 26 जनवरी 2010
(C)- 5 अक्टूबर 2009
(D)- 11 दिसंबर 2008
A- 24 जनवरी 2011?✔
Q-11.. पूर्व में बाकरोल नाम से किस जगह को जाना जाता था ??
(A)- जहाजपुर
(B)- बनेडा
(C)- हमीरगढ़
(D)- बदनोर
C- हमीरगढ़?✔
Q-12.. मार्च अप्रैल में राम स्नेही संप्रदाय का फूलडोल उत्सव कहां मनाया जाता है??
(A)- आसींद
(B)- बिजोलिया
(C)- मेनाल
(D)- शाहपुरा भीलवाड़ा
D- शाहपुरा भीलवाड़ा?✔
Q-13.. रामपुरिया हवेली कहां स्थित है??
(A)- भीलवाड़ा
(B)- चूरु
(C)- बीकानेर
(D)- जैसलमेर
C- बीकानेर?✔
Q-14.. बावन बयालीस किसे कहते हैं??
(A)- हाड़ा देवा का प्रमुख राज प्रसाद
(B)- जयपुर के जंतर मंतर का एक भाग
(C)- बूंदी जिले का दक्षिणी पूर्वी भाग
(D)- उक्त में से कोई नहीं
C- बूंदी जिले का दक्षिणी पूर्वी भाग?✔
Q-15.. 6 मंजिली सुराणा हवेली जिसमें 1100 दरवाजे और खिड़कियां है कहां स्थित है??
(A)- चित्तौड़गढ़
(B)- भीलवाड़ा
(C)- चूरु
(D)- बीकानेर
C- चूरु?✔
Q-16.. बीबी जरीना का मकबरा कहां स्थित है??
(A)- डूंगरपुर
(B)- धौलपुर
(C)- भरतपुर
(D)- बीकानेर
B- धौलपुर?✔
Q-17.. भाद्राजून किले पर अकबर की सेना का अधिकार हो जाने के बाद राव चंद्रसेन कहां गए??
(A)- जालौर
(B)- मांडलगढ़
(C)- अचल गढ़
(D)- सिवाना
D- सिवाना?✔
Q-18.. अलवर को अलवर राज्य की राजधानी किसने बनाया??
(A)- कल्याण सिंह नरुका
(B)- प्रताप सिंह
(C)- बख्तावर सिंह
(D)- विनय सिंह
B- प्रताप सिंह?✔
Q-19.. अलवर के महाराजा जयसिंह का देहांत कहां हुआ??
(A)- पेरिस
(B)- जयपुर
(C)- अलवर
(D)- जर्मनी
B- जयपुर?✔
Q-20.. राजस्थान में अंग्रेजों द्वारा बनाई गई आख़िरी रियासत थी??
(A)- कोटा
(B)- करौली
(C)- झालावाड
(D)- टोंक
C- झालावाड?✔
Q-21.. सीकर के कटराथल में अप्रैल 1934 में किसके नेतृत्व में प्रथम बार हजारों जाट महिलाओं ने किसान आंदोलन में भाग लिया??
(A)- किशोरी देवी
(B)- दुर्गावती देवी शर्मा
(C)- नारायणी देवी
(D)- सीमा देवी
A- किशोरी देवी?✔
Q-22.. मेवाड़ पुकार नामक 21 सूत्री मांग पत्र तैयार किया था??
(A)- गुरु गोविंद गिरी
(B)- मोतीलाल तेजावत ने
(C)- भूरेलाल बया ने
(D)- ब्रम्हदेव ने
B- मोतीलाल तेजावत?✔
Q-.23. वंशावली पढ़ने लिखने का काम करने वाली एक प्रकार कीजाति है??
(A)-बजरबंटी
(B)- बजट्टी
(C)-बंधालग
(D)-बड़वा
D-बड़वा?✔
Q-24.. विवाह के पहले दिन की संध्या को होने वाले उत्सव या कार्यक्रम विशेष को क्या कहते हैं??
(A)-बंकानी
(B)-बंकियै
(C)-बंदोली
(D)-बारिगर
C-बंदोली?✔
Q-25.. खाट के पैताने को खींचकर लगाई जाने वाली मुंज या सूत की रस्सी क्या कहलाती है??
(A)-बदवाड़
(B)-बहुरात
(C)-बनौ
(D)-बडा़वण
D-बडा़वण?✔
0 Comments