RAS EXAM OLD PAPER 10

 RAS EXAM OLD PAPER 10


 Q1 भारतीय टैंक निरोधी मिसाइल को किस नाम से जाना चाहता है
A आकाश
B पृथ्वी
C नाग✔
D अग्नि


Q2 मैटर्स ऑफ डिस्क्रि्शन पुस्तक के लेखक कौन है
A इंद्र कुमार गुजराल ✔
B डॉक्टर मनमोहन सिंह
C राहुल गांधी
D लालकृष्ण आडवाणी

Q3 मानसून पवने ग्रीष्म ऋतु में बहती हैं
A पूर्व से पश्चिम
B दक्षिण से पश्चिम
C समुद्र से स्थल ✔
D स्थल से समुद्र

Q4 गांधी जी का असहयोग आंदोलन का प्रस्ताव पूर्ण बहुमत से 1920 में स्वीकृत हुआ
A  कोलकाता अधिवेशन में
B नागपुर अधिवेशन में ✔
C कांग्रेस कार्यकारिणी में
D खिलाफत समिति में

Q5 उदय सिंह के साथ चित्तौड़ छोड़ने के पश्चात पन्ना को किस स्थान पर आश्रय प्राप्त हो सकता है
A  भीलवाड़ा
B डूंगरपुर
C कुंभलगढ़ ✔
D देवलिया

Q6 अक्टूबर 2010 में राजस्थान सरकार ने कितने विभाग पंचायती राज संस्था को स्थानांतरित किए
A 2
B 3
C 4
D 5✔

Q7 राजस्थान में केंद्रीय भेड़ प्रजनन एवं शोध केंद्र कहां है
A उदयपुर
B अविकानगर ✔
C अजमेर
D जयपुर

Q8 कौन सा स्थान राजस्थान में डेयरी विकास कार्यक्रम के अधीन पशु आहार संयंत्र से संबंधित है
A केकड़ी अजमेर
B तबीजी अजमेर ✔
C जयपुर
D  सीकर

Q9 राष्ट्रीय मरू उद्यान किन जिलों में फैला हुआ है
A उदयपुर जोधपुर
B  जैसलमेर बाड़मेर ✔
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं

Q10 राष्ट्रीय राजमार्ग 15 जो पंजाब का गुजरात के साथ जोड़ता हैं व राजस्थान के कई जिलों से होकर गुजरता है ऐसे जिलों की संख्या राज्य में है
A 9
B 7✔
C 5
D 6

Q11 2011 की जनगणना के अनुसार निम्न में से राजस्थान के किस जिले में सर्वाधिक जनसंख्या है
A अलवर
B जोधपुर✔
C  बीकानेर
D अजमेर

Q12 राजस्थान का पहला गांव जिसमें सौर ऊर्जा का प्रयोग किया गया है
A सरवाड अजमेर
B नोख जैसलमेर ✔
C रामगंज जयपुर
D  डेगाना नागौर

Q13 राजस्थान में राजपूत आना महिला नागरिक सहकारी बैंक ने किस शहर एवं तिथि से कार्य प्रारंभ किया वह है
A अजमेर 30 अगस्त 1996
B जयपुर 30 अगस्त 1995 ✔
C जयपुर 30 अगस्त 1996
D अजमेर 30 अगस्त 1995

Q14 मारवाड़ के किस शासक ने अकबर की अधीनता स्वीकार की
A शाहजहां
B मोटा राजा उदय सिंह ✔
C जसवंत सिंह
D महाराजा अजीत सिंह

Q15 बीकानेर के लहरिया वह मांडे प्रसिद्ध है तो सांगानेर के है
A चुनरी प्रिंट
B सांगानेरी प्रिंट ✔
C अजरक प्रिंट
D उपरोक्त सभी

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website