RAS GEOGRAPHY QUIZ 10
Q-1.. किस शासक के समय नालंदा के भवन और पुस्तकालय जलाकर नष्ट कर दिए गए??
A- बख्तियार खिलजी के समय में
B- अलाउद्दीन खिलजी के समय में
C- सिकंदर लोदी के समय में
D- गयासुद्दीन बलबन के समय में
A-बख्तियार खिलजी के समय में(12वीं शताब्दी में 1193 में बख्तियार खिलजी के आक्रमण में नालंदा के भवन और पुस्तकालय जलाकर नष्ट कर दिए गए और भिक्षुओं की हत्या कर दी गई इसका उल्लेख मिन्हाज ए सिराज ने अपने ग्रंथ तबकाते नासिरी में किया है)
Q-2.. तक्षशिला विश्वविद्यालय भारत के किस भाग में स्थित था??
A- उत्तरी पूर्वी
B- मध्य भाग (वर्तमान बिहार)
C- उत्तरी
D- उत्तरी पश्चिमी
D-उत्तरी पश्चिमी( तक्षशिला नगर वर्तमान में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के रावलपिंडी जिले की एक तहसील है तक्षशिला विश्वविद्यालय की स्थापना राजा भरत ने की थी और इसका प्रशासन उसके पुत्र तक्ष को सौंपा गया था चीनी यात्री फाह्यान ने तक्षशिला विश्वविद्यालय की यात्रा की और कुछ वर्ष यही व्यतीत किए थे)?✔
Q-3.. राधाकृष्णन आयोग की स्थापना कब की गई??
A- 1940 में
B- 1942 में
C- 1945 में
D- 1948 में
D-1948 में(सन 1948 में केंद्र सरकार द्वारा शिक्षाविद डॉक्टर राधाकृष्ण की अध्यक्षता में गठित इस आयोग की सिफारिशों के आधार पर विश्वविद्यालय अनुदान का गठन संसद के अधिनियम द्वारा 1956 में किया गया )?✔
Q-4.. विश्वविद्यालय अनुदान आयोग कब गठित किया गया??
A- 1940 में
B- 1945 में
C- 1948 में
D- 1956 में
D-1956 में(राधाकृष्णन आयोग की सिफारिशों के मद्देनजर नवंबर 1956 में संसद के अधिनियम द्वारा वैधानिक रूप से विश्वविद्यालय अनुदान आयोग गठित किया गया यद्यपि औपचारिक रूप से तत्कालीन शिक्षा मंत्री श्री मौलाना अबुल कलाम आजाद द्वारा 28 दिसंबर 1953 को विश्व विद्यालय अनुदान (यूजीसी )का उद्घाटन किया जा चुका था इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है ?✔
Q-5.. राष्ट्रीय प्रारंभिक बाल्यावस्था देखरेख और शिक्षा( एन ई सी सी ई- नेशनल अर्ली चाइल्डहुड केयर एंड एजुकेशन पॉलिसी )कब लागू की गई??
A- 1 जनवरी 2010
B- 1 अप्रैल 2011
C- 27 सितंबर 2013
D- 30 जून 2014
C-27सितंबर 2013( ईसीसीई निती सभी बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रसव पूर्व अवधि से 6 वर्ष की आयु तक सतत रूप से समेकित सेवाएं प्रदान करती है यह निती भारतीय संविधान के अनुच्छेद 45 पर आधारित है )?✔
Q-6.. देश में ग्रामीण और शहरी साक्षरता दर क्या है??
A-67.67% व 84.11%
B-77.15% व 88.76%
C-51.93% व 79.11%
D-65% व 67%
A-67.67% व 84.11%(देश में ग्रामीण पुरुष साक्षरता दर 77.15% और ग्रामीण महिला साक्षरता दर 57.93% है शहरी पुरुष साक्षरता दर 88.76% और शहरी महिला साक्षरता दर 79.11% है ?✔
Q-7.. किस सिस्टम के तहत सघन नामांकन अभियान चलाकर विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है??
A- चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम
B- लर्निंग गारंटी स्कूल कार्यक्रम
C- बाल गणेश चिरंजीवी कार्यक्रम
D- शिक्षा आपके द्वार कार्यक्रम
A-चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम( शाला में शत-प्रतिशत नामांकन के ध्येय को प्राप्त करने और 6 से 14 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों की उपस्थिति को विद्यालय में नियमित बनाए रखने के उद्देश्य से चाइल्ड ट्रैकिंग सिस्टम कार्यक्रम चलाया जा रहा है इसके तहत विद्यालय नहीं जाने वाले बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जा रहा है)?✔
Q-8.. राजस्थान में अंग्रेजी शिक्षा पद्धति पर आधारित लड़कियों का पहला पब्लिक स्कूल कहां खोला गया था??
A- अजमेर
B- माउंट आबू
C- जयपुर
D- उदयपुर
C-जयपुर( जयपुर की महारानी गायत्री देवी द्वारा जयपुर में लड़कियों का प्रथम पब्लिक स्कूल "एमजीडी"स्कूल 12 अगस्त 1943 को खोला गया )?✔
Q-9.. राज्य का प्रथम विश्वविद्यालय कहां स्थापित किया गया था??
A- अजमेर में
B- उदयपुर में
C- जयपुर में
D- जोधपुर में
C-जयपुर में(8 जनवरी 1947 को जयपुर में राजपूताना विश्वविद्यालय स्थापित किया गया 1956 में इसका नाम परिवर्तित कर राजस्थान विश्वविद्यालय कर दिया गया) ?✔
Q-10.. माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की स्थापना कब की गई थी??
A- 1958 मे
B-1956 मे
C- 1957 मे
D- 1997 मे
D-1997( वर्ष 1997 में प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षा बीकानेर का विभाजन कर बीकानेर में ही प्रथक प्रथक प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय और माध्यमिक शिक्षा निदेशालय की स्थापना की गई थी )?✔
Q-11.. महिला समाख्या योजना किसके सहयोग से संचालित की जा रही है??
A- इंग्लैंड
B- फ्रांस
C- जर्मनी
D- जापान
A-इंग्लैंड(महिला समाख्या योजना इंग्लैंड और भारत सरकार के 90:10 के सहयोग से राजस्थान के 9 जिलो की उन 54 पंचायत समिति/ब्लॉक में संचालित की जा रही है जहां महिला साक्षरता दर 30% से कम है )?✔
Q-12.. नन्ही कली योजना किससे संबंधित है??
A- महिला और बाल विकास विभाग
B- चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग
C- शिक्षा विभाग
D- समाज कल्याण विभाग
A-इंग्लैंड(महिला समाख्या योजना इंग्लैंड और भारत सरकार के 90:10 के सहयोग से राजस्थान के 9 जिलो की उन 54 पंचायत समिति/ब्लॉक में संचालित की जा रही है जहां महिला साक्षरता दर 30% से कम है )?✔
Q-12.. नन्ही कली योजना किससे संबंधित है??
A- महिला और बाल विकास विभाग
B- चिकित्सा और परिवार कल्याण विभाग
C- शिक्षा विभाग
D- समाज कल्याण विभाग
C-शिक्षा विभाग( उदयपुर जिले के सभी राजकीय विद्यालयों और पंजीकृत मदरसों में कक्षा एक से आठवीं तक अध्यनरत अनुसूचित जनजाति की बालिकाओं को 1800 रुपए की शैक्षणिक सहायता देने की योजना बालिका शिक्षा फाउंडेशन द्वारा वर्ष 2006-07 से प्रारंभ की गई )?✔
Q-13.. शारदे बालिका छात्रावास किससे संबंधित है??
A- प्रारंभिक शिक्षा से
B- माध्यमिक शिक्षा से
C- उच्च शिक्षा से
D- तकनीकी शिक्षा से
B-माध्यमिक शिक्षा से( माध्यमिक शिक्षा स्तर पर बालिकाओं के जुड़ाव और उनके ठहराव सुनिश्चित किए जाने हेतु राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा शारदे बालिका छात्रावास की स्थापना की गई है इन छात्रावासों में SC. ST.OBC. BPL और अल्पसंख्यक वर्ग की वे बालिकाएं रह सकेंगी जो निकट के विद्यालय में कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययन कर रही हो )?✔
Q-14.. ट्रांसपोर्ट वाउचर स्कीम कब से प्रारंभ की गई??
A- वर्ष 2004-05 से
B- वर्ष 2005-06 से
C- वर्ष 2007-08 से
D- वर्ष 2008-09 से
C-वर्ष 2007-08 से(ग्रामीण क्षेत्र की कक्षा 9 से 12 तक राजकीय माध्यमिक/ उच्च माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत प्रत्येक छात्रा के निवास स्थान से विद्यालय की दूरी 5 किलोमीटर से अधिक होने पर परिवहन की सुविधा प्रदान करने हेतु यह योजना 2007-08 में प्रारंभ की गई 2013-14 में इससे दी जाने वाली राशि ₹5 प्रति विद्यालय प्रति छात्र से बढ़ाकर ₹20 कर दी गई है )?✔
Q-15.. आई ई डी एस एस क्या है??
A- नि:शक्त पाठ्य पुस्तक वितरण योजना
B- नि:शक्त बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा योजना
C- प्रारंभिक स्तर पर बालिका शिक्षा हेतु राष्ट्रीय कार्यक्रम
D- साइकिल वितरण योजना
B-निशक्त बच्चों के लिए समावेशी शिक्षा योजना(यह योजना राजकीय माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 40% या अधिक नि:शक्त बच्चों के लिए 2009-10 में प्रारंभ की गई योजना है )?✔
Q-16.. 12वीं की परीक्षा में 50 या इससे अधिक प्रतिशत अंक लाने और राजकीय महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में अध्ययन के लिए प्रवेश लेने के लिए किस वर्ग की छात्राओं को स्कूटी निशुल्क दी जाएगी??
A- अनुसूचित जाति की छात्राओं को
B- अनुसूचित जनजाति की छात्राओं को
C- विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को
D- सभी वर्गों की छात्राओं को
C-विशेष पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को( वर्ष 2012-13 में इस योजना का लाभ राजकीय महाविद्यालयों में नियमित अध्ययनरत छात्राओं के साथ साथ विश्व विद्यालय में नियमित अध्ययनरत छात्राओं को भी दिए जाने और अविवाहित छात्रा की शर्त हटा कर नियमित अध्ययन छात्राओं को दिए जाने का निर्णय किया गया है साथ ही अब इसमें हर साल 500 स्कुटी के स्थान पर 1000 स्कूटी दिए जाने का निर्णय लिया गया है )?✔
Q-17.. राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान का उद्देश्य है??
A- माध्यमिक शिक्षा का स्तर सुधारना और उसका विकास करना
B- माध्यमिक विद्यालयों में आवश्यक ढांचागत सुविधाएं उपलब्ध कराना
C- माध्यमिक शिक्षा का सार्वजनीकरण करना
D- उपरोक्त सभी
D-उपरोक्त सभी( 15 अगस्त 2007 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई SUCCESS योजना ( Scheme for Universal-isation of Access for Secondary Education) की घोषणा की क्रियान्विति हेतु मार्च 2009 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान नाम से एक नई परियोजना को प्रारंभ किया गया )?✔
Q-18..RUSA क्या है??
A- रीजनल उच्च शिक्षा महाविद्यालय
B- राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा आयोग
C- राष्ट्रीय उच्च शिक्षा प्राधिकरण
D- राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
D-उपरोक्त सभी( 15 अगस्त 2007 को माननीय प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई SUCCESS योजना ( Scheme for Universal-isation of Access for Secondary Education) की घोषणा की क्रियान्विति हेतु मार्च 2009 में राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान नाम से एक नई परियोजना को प्रारंभ किया गया )?✔
Q-18..RUSA क्या है??
A- रीजनल उच्च शिक्षा महाविद्यालय
B- राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा आयोग
C- राष्ट्रीय उच्च शिक्षा प्राधिकरण
D- राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
D-राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (यह केंद्र परिवर्तित योजना है जिसे 2013 में लांच किया गया कैबिनेट ने इसे 3 अक्टूबर 2013 को मंजूरी दी जिसमें केंद्र और राज्य का 65:35 का योगदान है )?✔
Q-19.. किस विश्वविद्यालय का नामकरण पूर्व राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के नाम पर किया गया??
A- राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय जोधपुर
B- राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर
C- राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर
D-केन्द्रीय विश्व विद्यालय अजमेर
B-राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय जोधपुर ( यह दूसरा आयुर्वेद विश्वविद्यालय है इसकी स्थापना 24 जुलाई 2002 को की गई थी देश का प्रथम आयुर्वेद विश्वविद्यालय जामनगर (गुजरात )में है राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान जयपुर में है )?✔
Q-20.. राजस्थान का प्रथम महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय कौन सा है??
A- महिला इंजीनियरिंग महाविद्यालय अजमेर
B- एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज जोधपुर
C- वनस्थली विद्यापीठ निवाई
D- मोदी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लक्ष्मणगढ़
D-मोदी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लक्ष्मणगढ़(यह निजी क्षेत्र में स्थापित है सरकारी क्षेत्र का राज्य का पहला इंजीनियरिंग महाविद्यालय अजमेर है )?✔
Q-21.. देश में राष्ट्रीय साक्षरता मिशन कब लागू किया गया??
A- 1981 में
B- 1982 में
C- 1987 में
D- 1988 में
D-1988 में(15 से 35 आयु वर्ग के असाक्षर लोगों को साक्षर बनाने हेतु यह मिशन 1988 में लॉन्च किया गया था) ?✔
Q-22.. मौलाना आजाद तालिम-ए- बालीगान कार्यक्रम राज्य में कब से संचालित किया जा रहा है??
A- 1 जनवरी 2014 से
B- 30 जनवरी 2014 से
C- 18 फरवरी 2014 से
D- 1 अप्रैल 2014 से
C-18 फरवरी 2014 से( राष्ट्रीय साक्षरता मिशन प्राधिकरण नई दिल्ली द्वारा राज्य में मुस्लिम अल्पसंख्यक समुदाय के असाक्षरों को साक्षर करने के लिए मौलाना आजाद तालीम-ए-बालिगान कार्यक्रम का शुभारंभ 18 फरवरी 2014 को किया गया था )?✔
Q-23.. असाक्षर महिला विशेष शिक्षण शिविर कहां संचालित किए जा रहे हैं??
A- झालावाड
B- कोटा
C- प्रतापगढ
D-(B)और (C) दोनों
D-(B) और (C) दोनों (कोटा और प्रतापगढ़ जिलों में साक्षर भारत कार्यक्रम लागू नहीं है अतः यहां असाक्षर महिला विशेष शिक्षण शिविर संचालित किए जा रहे हैं देश में साक्षर भारत मिशन 2009 में प्रारंभ किया गया था इसमें उन जिलों को शामिल किया गया है जिनकी साक्षरता दर 2001 की जनगणना के अनुसार 50% से कम है )?✔
Q-24.. राज्य स्तर पर शिक्षा उन्नयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को राज्य सरकार द्वारा दिया जाने वाला पुरस्कार कौनसा है??
A- सत्येन मैत्रेय पुरस्कार
B- प्रियदर्शनी अवार्ड
C- डॉक्टर राधाकृष्णन पुरस्कार
D- वीरबाला कालीबाई महिला साक्षरता उन्नयन पुरस्कार
D-वीरबाला कालीबाई महिला साक्षरता उन्नयन पुरस्कार(यह पुरस्कार वर्ष 2005 से प्रारंभ किया गया है यह पुरस्कार शिक्षा उन्नयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए राज्य सरकार द्वारा दिया जाता है )?✔
Q-25.. यांगटीसीक्याँग किस महाद्वीप की नदी है??
A- एशिया
B- अफ्रीका
C- उत्तरी अमेरिका
D- दक्षिणी अमेरिका
A-एशिया( यह एशिया की सबसे लंबी नदी है इस नदी के मुहाने पर चीन का सबसे बड़ा शहर शंघाई बसा हुआ है नदी के तटीय भागों में नानकिंग (प्राचीन चीन की राजधानी) और वुहान (मुख्य इस्पात केंद्र)बसे हुए मुख्य नगर हैं ?✔
Q-26.. रिवेरा तट रेखा बनी हुई है??
A- डूबी हुई हिम घंटियों से
B- डूबी हुई नदी घाटियों से
C- डूबी हुई चुनाव प्रदेश की घाटियों से
D- इनमें से किसी से भी नहीं
D-इनमें से किसी से भी नहीं( रिवेरा यूरोप महाद्वीप की तटरेखा है यूरोप महादीप की तटरेखा है बहुत कटी-फटी है यह तटरेखा उभरे हुए ऊँचे तट है जो भूमि उत्थान के कारण बने हैं इन पर रेत का जमाव है और पानी की गहराई बहुत कम है इसीलिए जल यातायात के लिए उपयोगी नहीं है जिसे दक्षिणी फ्रांस और इटली में रिवेरा मिलते हैं )?✔
Q-27.. पुरानी दुनिया कहा जाता है??
A- एशिया ,अफ्रीका ऑस्ट्रेलिया
B- एशिया, अफ्रीका, यूरोप
C- ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका, दक्षिणी अमेरिका
D- दक्षिणी अमेरिका, आस्ट्रेलिया, यूरोप
B-एशिया ,अफ्रीका, यूरोप( एशिया ,अफ्रीका, यूरोप इन तीनों महाद्वीप के मार्ग एक दूसरे से थल मार्ग द्वारा जुड़े हुए हैं इन तीनों को सामूहिक रूप से बड़ा विश्व द्वीप अथवा पुरानी दुनिया कहा जाता है 15 वी शताब्दी से पहले जब तक कि कोलंबस ने अमेरिका महाद्वीप की खोज नहीं करी थी तब तक मनुष्य को इन्हीं तीन महाद्वीपों की जानकारी थी ?✔
Q-28.. अदन है??
A- जलधारा
B- द्वीप
C- पर्वत चोटी
D- घाटी
B-द्वीप(लाल सागर के दक्षिण द्वार पर अदन एक छोटा सा द्वीप है जिस पर आज भी ब्रिटिश अधिकार है लाल सागर में प्रवेश के लिए यह द्वीप बहुत सामरिक महत्व का है यह ब्रिटेन का नौसैनिक अड्डा है )?✔
Q-29.. बाबलमन्दव है एक-??
A- जल मार्ग
B- जल संधि
C- जलधारा
D- वायु पेटी
B-जलसंधि( यह अदन की खाड़ी और लाल सागर को जोड़ने वाली संधि है इसके उत्तर पूर्व में यमन और पश्चिम में जिबूती अफ्रीकी देश है समीप ही अदन द्वीप है जिस पर ब्रिटेन का अधिकार है )?✔
Q-30.. विरुद्ध व्यापारी या पछुआ पवन दक्षिणी गोलार्ध में 40 डिग्री अक्षांश के बीच कहलाती है??
A- गरजती चालीसा
B- क्रोधी पचासा
C- चीखता साठा
D- उपरोक्त सभी
A-गरजती चालीसा( दक्षिणी गोलार्ध में समुंद्र की अधिकता के कारण इन की गति बहुत तीव्र हो जाती है इसी कारण दक्षिणी गोलार्ध में 40 डिग्री अक्षांश के बीच इन्हें गरजती चालीसा 50 डिग्री अक्षांश के पास भयंकर या क्रोधी पचासा और 60डिग्री दक्षिणी अक्षांश के पास चीखता साठा कहा जाता है उत्तरी गोलार्ध में इसकी दिशा दक्षिण पश्चिम से उत्तर पूरब और दक्षिणी गोलार्ध में उत्तर पश्चिम से दक्षिण पूर्व होती है )?✔
Q-31.. स्थल समीर का बहाव समय है??
A- रात्रि
B- प्रात:
C- दोपहर
D-शाम
A-रात्रि(स्थल समीर रात को बहता है रात में सूर्य की अनुपस्थिति में धरातल का तापमान वर्गीकरण के कारण जल्दी घटने लगता है जबकि समुंद्र धरातल की तुलना में अपेक्षाकृत गर्म रहता है अतः समुंद्र पर निम्न दाब और धरातल पर उच्च दाब बन जाता है और रात में स्थलीय उच्च दाब से समुंद्री निम्न दाब की ओर हवा प्रवाहित होने लगती है यह सामयिक प्रकार की पवन है जो मौसम और समय परिवर्तन के साथ पवनों की दिशा में परिवर्तन हो जाता है )?✔
Q-32.. नैरोबी सम्मेलन का आयोजन कब किया गया था??
A- 1972
B- 1980
C- 1961
D- 1982
D-1982(5 दिसंबर 1980 को संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा यह निर्णय लिया गया कि 1972 में जो स्टॉक होम में सम्मेलन हुआ उस की वर्षगांठ मनाई जाए इसके अनुसार नैरोबी में 10 मई से 18 मई 1982 तक एक सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 105 देशों ने भाग लिया इसे नैरोबी घोषणापत्र कहते हैं नैरोबी में हुए सम्मेलन में इस बात पर सहमति व्यक्त की गई थी पर्यावरण को जितना खतरा गरीबी से है उतना ही उपभोग की वस्तुओं और उपभोग के तरीकों से है विश्व वन्यजीव कोष 1961 में जीवो के संरक्षण हेतु स्थापित किया गया 1982 में इस कोष के 20 सदस्य थे और इसका मुख्यालय स्विट्ज़रलैंड में है )?✔
Q-33.. पॉलिथीन में सबसे हानिकारक पदार्थ कौन सा है??
A- पॉली विनाइल क्लोराइड
B- मिथाइल आइसो साइनाइट
C- अल्कली
D- पोली टेट्रा सल्फाइड
A-पॉली विनाइल क्लोराइड( पॉलिथीन में सबसे हानिकारक पदार्थ पॉली विनाइल क्लोराइड है जिसके गलने पर डायोक्सिन नामक खतरनाक गैस निकलती है जो मानव स्वास्थ्य के लिए अत्यंत हानिकारक होती है इससे फेफड़ों के कैंसर से लेकर मस्तिष्क के विभिन्न रोग हो जाते हैं )?✔
Q-34.. प्राकृतिक संसाधन और सर्वेक्षण और अन्वेषण संस्थान स्थित है??
A- दिल्ली
B- देहरादून
C- कोलकाता
D- बेंगलुरु
C-कोलकाता( भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण पर्यावरण और वन मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत देश के जंगली पादप संसाधनों पर वर्गिकी और वानस्पतिक अध्ययन करने के लिए एक शीर्ष अनुसंधान संगठन है इसकी स्थापना 13 फरवरी 1890 को की गई थी इसका मूल उद्देश्य देश के पादप संसाधनों की खोज करना और आर्थिक महत्व के पादप प्रजातियों की पहचान करना है रॉयल बॉटनिकल गार्डन कोलकाता के तत्कालीन अधीक्षक सर जॉर्ज किंग को भारतीय वनस्पति सर्वेक्षण पर्यावरण और वन मंत्रालय का पहला वन महानिदेशक नियुक्त किया गया था स्वतंत्रता के बाद भारत सरकार ने देश के वैज्ञानिक विकास के एक भाग के रूप में 1954 में इस संस्थान को पुनर्गठित किया ?✔
Q-35.. क्योटो सम्मेलन का आयोजन किया गया था??
A- 1 से 10 दिसंबर 1992
B- 1 से 8 दिसंबर 1996
C- 10 से 16 दिसंबर 1997
D- 1 से 10 दिसंबर 1997
D-1 से 10 दिसंबर 1997( कार्बन डाइऑक्साइड के वातावरण में उत्सर्जन के फलस्वरुप तापमान में हो रही वृद्धि के खतरों पर जापान के क्योटो शहर में 1 से 10 दिसंबर 1997 तक एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन हुआ इस सम्मेलन में कुल 160 देशों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया सम्मेलन की अध्यक्षता राउल एस्ट्रेड ने की थी सम्मेलन की महत्वपूर्ण उपलब्धि पृथ्वी के वातावरण के तल में निरंतर हो रही वृद्धि से जलवायु में हो रहे परिवर्तन पर रोक के लिए एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर करना था इससे पहले दो सम्मेलन हुए थे पहला 1985 में बर्लिन और दूसरा 1996 में नीनोपा में आयोजित हुआ जिस पर किसी ठोस नतीजे पर सहमति नहीं हो सकी जलवायु परिवर्तन कन्वेशन के इस सम्मेलन का लक्ष्य जलवायु परिवर्तन के जिम्मेदार कारकों पर नियंत्रण कर विश्व के पर्यावरण में गुणात्मक सुधार लाना था अंतर्विरोधों और मतभेदों के बावजूद क्यूटो सम्मेलन समझौते पर पहुंचना महत्वपूर्ण उपलब्धि रहा 11 दिसंबर 1997 को क्योटो समझौते पर हस्ताक्षर हुए समझौते में यह व्यवस्था की गई कि जो देश समझौते का उल्लंघन करेंगे वह जुर्माने से दंडित होंगे और जुर्माने की राशि स्वच्छ विकास कोष में जमा की जाएगी ब्राजील ने इस कोष की स्थापना का प्रस्ताव दिया क्योटो संधि पर यूरोपीय समुदाय के अतिरिक्त कुल 83 राष्ट्र हस्ताक्षर कर चुके हैं यह संधि तब प्रभावी होगी जब कुल उत्सर्जन के 55% हिस्से जिम्मेदार विकसित राष्ट्रों सहित कम से कम 55 राष्ट्र इसका अनुमोदन कर देंगे विकसित राष्ट्रों में अभी तक मात्र 14 द्वारा इस का अनुमोदन किया गया है इस संधि को वर्ष 2002 तक प्रभावी करने का लक्ष्य रखा गया था) ?✔
0 Comments