RAS GEOGRAPHY QUIZ 12

RAS GEOGRAPHY QUIZ 12


Q-1.. राजस्थान विद्युत नियामक आयोग का गठन कब किया गया??
A- 21 जनवरी 2000
B- 30 जनवरी 2000
C- 1 अप्रैल 2000
D- 2 जनवरी 2000


D-2 जनवरी 2000 (इसके   प्रथम अध्यक्ष श्री अरुण कुमार थे यह आयोग विद्युत उत्पादन, प्रसारण और वितरण कंपनियों को लाइसेंस जारी करने और विद्युत की दरें निर्धारित करने का कार्य करता है )?✔

Q-2.. राज्य में विद्युत उत्पादन क्षेत्र में निजी भागीदारी को कब प्रारंभ कर दिया गया??
A- 1971
B- 1979
C- 1991
D- 1995

C-1991( राजस्थान देश का पहला राज्य है जिसने अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगी निविदा के आधार पर विद्युत उत्पादन क्षेत्र में निजी भागीदारी को प्रारंभ किया )?✔

Q-3.. दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना कब लांच की गई??
A- 7 जुलाई 2014
B- 3 जुलाई 2014
C- 3 दिसंबर 2014
D- 7 दिसंबर 2014

C-3 दिसंबर 2014( फीडर पृथक्करण के लिए यह योजना ग्रामीण क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की वृद्धि करने और उप संप्रेषण और वितरण प्रणालियों के सुदृढ़ीकरण के लिए प्रारंभ की गई )?✔

Q-4..पोसोको क्या है ??
A- बिजली सुधारों के लिए स्वतंत्र कंपनी
B- बॉध सुधारों के लिए स्वतंत्र कंपनी
C- कृषि सुधारों के लिए स्वतंत्र कंपनी
D- राजस्व सुधारों के लिए स्वतंत्र कंपनी

A-बिजली सुधारों के लिए स्वतंत्र कंपनी (सरकार ने बिजली क्षेत्र में सुधारों के लिए नोडल एजेंसी के रूप में स्वतंत्र सरकारी कंपनी के रूप में बिजली प्रणाली प्रचालन निगम (पावर सिस्टम ऑपरेशन कारपोरेशन-  कोपोको) की स्थापना का फैसला किया है )?✔

Q-5.. विद्युत कंपनियों की वित्तीय स्थिति सुधार के लिए किस कंपनी की स्थापना की गई??
A- राजस्थान राज्य वित्त निगम
B- राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड
C- राजस्थान डिस्कॉम पावर फाइनेंस प्रोक्योरमेंट सेंटर
D- राजस्थान विद्युत वित नियामक निगम

B-राजस्थान स्टेट पावर फाइनेंस कारपोरेशन लिमिटेड(इस की स्थापना जयपुर में 21 दिसंबर 2012 को की गई यह राज्य सरकार के स्वामित्व वाली एक पूर्णतया  गैर बैंकिंग वित्तीय कंपनी है) ?✔

Q-6.. राज्य को सर्वाधिक जल विद्युत किस परियोजना से प्राप्त होती है??
A- चंबल परियोजना
B- भाखड़ा नांगल परियोजना
C- माही परियोजना
D- व्यास परियोजना

D-व्यास परियोजना( व्यास परियोजना से राज्य को 422.64 मेगा वॉट विद्युत प्राप्त होती है )?✔

Q-7..  कॉल बांध जल विद्युत परियोजना किन राज्यों की सांझी परियोजना है??
A- गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश
B- महाराष्ट्र और राजस्थान
C- राजस्थान और हिमाचल प्रदेश
D- राजस्थान और हरियाणा

C-राजस्थान और हिमाचल प्रदेश(यह परियोजना सतलुज नदी पर डैहर से 6 कि.मी. ऊपर कोल नामक स्थान पर 163 मीटर ऊंचा रॉकफिल डैम बनाकर कार्यान्वित की जा रही है। इस परियोजना से 800 मैगावॉट बिजली उत्पन्न की जाएगी। इस परियोजना को नेशनल थर्मल पॉवर कॉरपोरेशन पूरा कर रही है।)?✔

Q-8.. राहु घाट परियोजना किन राज्यों की  सांझा परियोजना है??
A- मध्यप्रदेश और राजस्थान
B- मध्यप्रदेश और गुजरात
C- उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश
D- मध्य प्रदेश ,उत्तरप्रदेश और राजस्थान

A-मध्यप्रदेश और राजस्थान( राजस्थान और मध्यप्रदेश की 50:50 की सांझी  परियोजना है जिसमें चंबल नदी पर करौली जिले में  एक बॉध और विद्युत गृह राजस्थान सरकार द्वारा और मध्य प्रदेश में  तीन बॉध (गज्ज  पुरा, जैतपुरा और बरसाला) मध्य प्रदेश सरकार द्वारा बनाए जाएंगे )?✔

Q-9.. राज्य का पहला मानवरहित स्वचालित 33/11 केवी ग्रिड सबस्टेशन कहां शुरू किया गया है??
A- जोधपुर
B- जयपुर
C- उदयपुर
D- अजमेर

A-जोधपुर( 16 अक्टूबर 2009 को प्रारंभ किया गया है )?✔

Q-10.. राज्य का पहला पूर्ण कंप्यूटरीकृत (हाईटेक) 400 किलो वाट ग्रिड सबस्टेशन कहां स्थापित किया गया है??
A- रायसर गांव (बीकानेर)
B- रामगढ़ गांव ( जैसलमेर)
C-  भादेसर (बाड़मेर)
D-  सुखानिया  गांव (बांसवाड़ा)

A-रायसर गांव (बीकानेर)( इस स्टेशन का 13 मई 2010 को उद्घाटन किया गया) ?✔

Q-11.. राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना कब प्रारंभ की गई??
A- 4 अप्रैल 2005 को
B- 30 जून 2007 को
C- 31 दिसंबर 2005 को
D- 30 जनवरी 2006 को

A-4 अप्रैल 2005 को( यह ग्रामीण विद्युत बुनियादी सेवाएं और आवासों के विद्युतीकरण की योजना है )?✔

Q-12.. बायोमास परियोजना और उत्पादक के संबंध में निम्न में से कौनसा युग्म असंगत है ??
A-पचार(बॉरा)- एस एम एनवायर्नमेंटल टेक्नोलॉजी प्राथमिक लिमिटेड
B- रामपुर (सिरोही )-संभव एनर्जी लिमिटेड
C- संगरिया (हनुमानगढ़)- सत्यम पावर लिमिटेड
D-  पुंजियावास मेड़ता (नागौर) सत्यम पावर लिमिटेड

C-संगरिया( हनुमानगढ़)- सत्यम पावर लिमिटेड(  संगरिया में संजोग शुगर एंड इको पावर प्राथमिक लिमिटेड द्वारा 10 mm की बायोमास ऊर्जा आधारित परियोजना स्थापित की गई है जो 7 अक्टूबर 2011 को कमीशन की जा चुकी है )?✔

Q-13.. राज्य में निजी क्षेत्र की पहली सौर ऊर्जा परियोजना कहां पर स्थापित की गई??
A- हटूंडी -अजमेर
B- तलवाड़ा -बांसवाड़ा
C-खींवसर- नागौर
D-  पोकरण -जैसलमेर

C-खींवसर -नागौर(5 मेगा वाट कि यह परियोजना जुलाई 2010 में Reliance इंडस्ट्रीज द्वारा स्थापित की गई )?✔

Q-14.. धूड़सर गांव (पोकरण )जैसलमेर में 40 mw का सौर ऊर्जा संयंत्र किसके द्वारा स्थापित किया गया था??
A- राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम
B- बिरला कारपोरेशन लिमिटेड
C- रिलायंस पावर प्राथमिक लिमिटेड
D- गोदावरी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड

C-रिलायंस पावर प्राथमिक लिमिटेड(इस का उद्घाटन 1 अप्रैल 2012 को किया गया इसे धीरूभाई अंबानी सोलर पार्क नाम दिया  गया है )?✔

Q-15.. राजस्थान में सौर तापीय अनुसंधान और शिक्षा में उत्कृष्टता केंद्र का विकसित किया  जाएगा??
A- जोधपुर
B- बाड़मेर
C- जैसलमेर
D- चित्तौड़गढ़

A-जोधपुर(आईआईटी जोधपुर को सौर तापीय अनुसंधान और शिक्षा में उत्कृष्टता केंद्र के रुप में विकसित किया जाएगा )?✔

 

Q-16.. क्लिंटन क्लाइमेंट इनिशिएटिव ने राजस्थान सरकार के साथ सोलर पार्क विकसित करने हेतु एमओयू कब किया था ??
A- 18 अप्रैल 2011
B- 18 जनवरी 2011
C- 18 जनवरी 2010
D- 18 अप्रैल 2010

C-18जनवरी2010(राज्य में सोलर पार्को के विकास हेतु एशियन डेवलपमेंट बैंक से भी 22 जुलाई 2011 को समझौता किया गया था )?✔

Q-17.. राज्य की निजी क्षेत्र की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना कहां स्थापित की गई है??
A- देवगढ़ -प्रतापगढ़
B- अमर सागर -जैसलमेर
C- बड़ा बाग़ -जैसलमेर
D-  हंसुआ- जैसलमेर

C-बड़ा बाग -जैसलमेर( यह परियोजना मार्च 2001 में  मैसर्स  कालानी इंडस्ट्रीज द्वारा स्थापित की गई )?✔

Q-18.. राज्य सरकार द्वारा नई पवन ऊर्जा नीति कब जारी की गई??
A- 18 जुलाई 2012
B-  25जुलाई 2004
C-16 सितंबर 2004
D-22 दिसंबर 2005

A-18 जुलाई 2012(इस नीति से राज्य में पवन ऊर्जा के क्षेत्र में प्रतिवर्ष लगभग 400 मेगा वाट के संयंत्र स्थापित होंगे )?✔

Q-19.. राज्य की प्रथम पवन ऊर्जा परियोजना कहां स्थापित की गई??
A- फलोदी -जोधपुर
B- देवगढ़ -प्रतापगढ़
C- बड़ा बाग -जैसलमेर
D- अमर सागर- जैसलमेर

D-अमर सागर -जैसलमेर( इसका उद्घाटन 21 अक्टूबर 1999 को किया गया था 2 मेगा वाट कि यह परियोजना  मैसर्स आर . एस.  पी.  सी.   एल. द्वारा स्थापित की गई थी )?✔

Q-20.. राज्य की सौर ऊर्जा नीति 2014 कब जारी की गई थी??
A- 25 सितंबर 2014
B- 28 सितंबर 2014
C- 2 अक्टूबर 2014
D- 8 अक्टूबर 2014

D-8 अक्टूबर 2014(इससे पूर्व राज्य की पहली सौर ऊर्जा नीति 19 अप्रैल 2011 को मंजूर की गई थी) ?✔

Q-21.. एनर्जी सेवर्स वेव पोर्टल कब शुरू किया गया??
A- 1 दिसंबर 2014
B- 10 दिसंबर 2014
C- 25 दिसंबर 2014
D- 31 दिसंबर 2014

B-10 दिसंबर 2014(यह पोर्टल बच्चों को अपने स्कूलों और अपने घरों में ऊर्जा के इस्तेमाल का मूल्यांकन करने और उसमें सुधार लाने में मदद करने के लिए एक औजार प्रदान करता है )?✔

Q-22.. अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा प्राधिकरण कहां स्थापित किया गया है??
A- दावोस -स्विजरलैंड
B- वियना ऑस्ट्रिया
C- लंदन -इंग्लैंड
D- क्वीसंलैड़-  ऑस्ट्रेलिया

B-वियना-ऑस्ट्रिया(इसकी स्थापना 1957 में की गई थी यह विश्व का Atom for Peace प्राधिकरण है इसे 2005 में नोबेल शांति पुरस्कार दिया गया )?✔

Q-23.. यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड की स्थापना कहां की गई है??
A- झारखंड
B- बिहार
C- मध्य प्रदेश
D- छत्तीसगढ़

A-झारखंड( इसकी स्थापना जादूगुड़ा (झारखंड) में की गई है यह यूरेनियम की खाने संचालित करता है )?✔

Q-24.. देश में सबसे अधिक संख्या में परमाणु रिएक्टर किस राज्य में स्थापित किए गए हैं??
A- महाराष्ट्र
B- राजस्थान
C- तमिलनाडु
D- कर्नाटक

B-राजस्थान( रावतभाटा राजस्थान में 6 परमाणु रिएक्टर स्थापित किए जा चुके हैं और दो संयंत्र और स्थापित किए जा रहे हैं अतः यह देश का पहला और सबसे बड़ा न्यूक्लियर पार्क करार दिया जा रहा है )?✔

Q-25.. मोनाजाइट के सर्वाधिक भंडार कहां पाए जाते हैं??
A- ओडीशा
B- तमिलनाडु
C- आंध्र प्रदेश
D- केरल

C-आंध्र प्रदेश( दिसंबर 2013 की स्थिति के अनुसार देश में मोनाजाइट के 11.93 मिलियन टन के भंडार हैं जिसमें से आंध्र प्रदेश में 3.72 मिलियन टन के भंडार पाए गए हैं )?✔

Q-26.. जैतपुर परमाणु संयंत्र किस देश की सहायता से स्थापित किया जाएगा??
A- रूस
B- कनाडा
C- फ्रांस
D- अमेरिका

C-फ्रांस( यह परियोजना अरेवा फ्रांस की सहायता से मदबान  गांव रत्नागिरि जिला महाराष्ट्र में स्थापित की जाएगी पूर्ण होने के बाद यह परियोजना विश्व की सबसे बड़ी परमाणु ऊर्जा परियोजना होगी इसमें 6×1650=9900 mw की विधि क्षमता स्थापित की जाएगी ?✔

Q-27.. भारत का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा फार्म कहां स्थित है??
A- तमिलनाडु
B- आंध्र प्रदेश
C- केरल
D- कर्नाटक

A-तमिल नाडु(भारत का सबसे बड़ा पवन ऊर्जा फार्म तमिलनाडु के कन्याकुमारी जिले में  आरलवायमोली  रेलवे स्टेशन के नजदीक  मुपंडल गांव में स्थित है  इसकी स्थापित क्षमता 1500 मेगावाट है )?✔

Q-28..वानकुसवाडे  पवन ऊर्जा पार्क कहां स्थित है??
A- महाराष्ट्र
B- तमिलनाडु
C- गुजरात
D- आंध्र प्रदेश

A-महाराष्ट्र(यह पार्क महाराष्ट्र के सतारा जिले में  कोयना बांध के निकट स्थित है पार्क सुजलोन एनर्जी लिमिटेड द्वारा विकसित किया जा रहा है) ?✔

Q-29.. विश्व की पहली नहर सौर परियोजना कहां स्थापित की गई है??
A- गुजरात
B- महाराष्ट्र
C- राजस्थान
D- तमिलनाडु

A-गुजरात(यह परियोजना गुजरात में नर्मदा नहर पर स्थापित की गई है नहर पर स्थापित यह विश्व की पहली सौर ऊर्जा परियोजना है )?✔

Q-30.. विश्व का सबसे बड़ा सोलर फार्म "टोपाज सोलर फार्म" कहां स्थापित किया गया है??
A- कैलिफोर्निया
B- मेक्सिको सिटी
C- जोहानेसबर्ग
D- जैसलमेर

A-कैलिफोर्निया(यह 550 मेगा वाट का सोलर पावर प्लांट है यह  सैन लुइस ओबिस्पो काउंटी (कैलिफोर्निया)  में स्थापित किया गया है इसमें 9 मिलियन सोलर पैनल स्थापित किए गए हैं  यह संयंत्र फर्स्ट सोलर कंपनी द्वारा नवंबर 2014 में स्थापित किया गया है  इसकी स्थापना से पूर्व विश्व का सबसे बड़ा सौर ऊर्जा संयंत्र इवानपाह  सोलर फेसिलिटी कैलिफोर्निया था जो 392 मेगा वाट का सौर ऊर्जा संयंत्र था कैलिफोर्निया में ही रिवरसाइड काउंटी में 550 मेगा वाट का डेजर्ट सनलाइट सोलर  फार्म भी  फरवरी 2015 में स्थापित किया गया है )?✔

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website