RAS GEOGRAPHY QUIZ 16
Q-1.. बोरनाडा (जोधपुर )में द्वितीय विशेष निर्यात संवर्धन क्षेत्र स्थापित किया गया है इसका उद्देश्य एक इसे बढ़ावा देना है??
(A)- प्रौद्योगिकी
(B)- हस्तशिल्प
(C)- रत्न आभूषण निर्यात
(D)- इनमें से कोई नहीं
B- हस्तशिल्प?✔
Q-2.. मजराकाढ़ में जापान एक्सटर्नल ट्रेड आर्गेनाईजेशन (जैट्रो) और राजस्थान सरकार की पहल से वर्ष 2008 में जापानी इन्वेस्टमेंट जोन बना मजराकाढ़ कहां स्थित है??
(A)- टपूकड़ा
(B)- भिवाड़ी
(C)- नीमराणा
(D)- किशनगढ़
C- नीमराणा?✔
Q-3.. खेमली गांव( उदयपुर) में स्थापित किया गया है??
(A)- इनलैंड कंटेनर डिपो
(B)- विशेष आर्थिक क्षेत्र
(C)- सौर ऊर्जा प्लांट
(D)- पवन ऊर्जा प्लांट
A- इनलैंड कंटेनर डिपो?✔
Q-4.. राजस्थान के किस स्थान पर प्रथम माल्ट उद्योग को प्रारंभ किया गया??
(A)- श्री माधोपुर
(B)- पुष्कर
(C)- गंगापुर
(D)- किशनगढ़
C- गंगापुर?✔
Q-5.. असाइड योजना संबंधित है??
(A)- निर्यात संवर्धन से
(B)- शैक्षणिक विकास से
(C)- स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास से
(D)- इनमें से कोई नहीं
A- निर्यात संवर्धन से?✔
Q-6.. केंद्र सरकार द्वारा हस्तशिल्प का सोर्सिंग हब विकसित किया जाएगा??
(A)- सीकर में
(B)- नागौर में
(C)- बाड़मेर में
(D)- जोधपुर में
D- जोधपुर?✔
Q-7.. राजस्थान का पहला वेंचर कैपिटल फंड रीको और सिडबी द्वारा संयुक्त रुप से कब प्रारंभ किया गया??
(A)- 30 जून 2002 को
(B)- 12 नवंबर 2002 को
(C)- 1 अप्रैल 2004 को
(D)- 1 अप्रैल 2003 को
B- 12 नवंबर 2002 को?✔
Q-8.. राजस्थान में अब तक सबसे ज्यादा संचित घाटा किस उपक्रम को हुआ है??
(A)- राजस्थान लघु उद्योग निगम
(B)- राजस्थान वित्त निगम
(C)- राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम
(D)- इनमें से कोई नहीं
C- राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम?✔
Q-9.. राजस्थान में पृथक से भेड़ और ऊन विभाग की स्थापना की गई??
(A)- 1966 ईस्वी में
(B)- 1963 ईस्वी में
(C)- 1981 ईस्वी में
(D)- 1992 ईस्वी में
B- 1963 ईस्वी में?✔
Q-10.. नागौर जिले का कौन सा गांव मिट्टी के खिलौने ,गुलदस्ते- गमले बनाने और पशु पक्षियों की कलाकृतियों हेतु प्रसिद्ध है??
(A)- मेड़ता
(B)- कुचामन
(C)- बू-नरावता
(D)- इनमें से कोई नहीं
C-बू-नरावता?✔
Q-11.. वर्ष 1987-88 में ग्रामीण और शहरी शिल्पियों और दस्तकारों की सहायतार्थ प्रारंभ की गई योजनाएं??
(A)- शिल्पबाडी
(B)- सेमफेक्स
(C)- महिला उद्यम निधि
(D)- सिल्वर कार्ड
A-शिल्पबाडी़?✔
Q-12.. हाथ से कोटा डोरिया उत्पाद बनाने वालों के लिए कौन सा पेंटेट लागू किया गया है??
(A)-GIपेटेंट
(B)-SEपेटेंट
(C)-NEपेटेंट
(D)-GISपेटेंट
A-GIपेटेंट?✔
Q-13.. बवासी टेलीजेंस लिमिटेड के सहयोग से सिलिकॉन कॉम्प्लेक्स कहां स्थापित किया जाएगा??
(A)- बीकानेर
(B)- अलवर
(C)- भरतपुर
(D)- हनुमानगढ़
A- बीकानेर?✔
Q-14.. राज्य में उत्पादित खादी ग्रामोद्योग उत्पादों की एक निर्धारित ब्राँड के तहत बिक्री करने के उद्देश्य से राजस्थान "खादी का लोगो" जिस का लोकार्पण किया जा चुका है??
(A)- पहनो खादी
(B)- खादी और हम
(C)- गांधी जी की खादी
(D)- खादी इंडिया
D- खादी इंडिया?✔
Q-15.. इटली की स्नेमप्रोगैती कंपनी की सहायता से चंबल फर्टिलाइजर्स एंड केमिकल्स लिमिटेड गड़े पान में पूर्णतः गैस आधारित कारखाने को स्थापित किया गया इस कारखाने में उत्पादन कब से शुरू हुआ??
(A)- अगस्त 1993
(B)- अगस्त 1994
(C)- जून 1993
(D)- अप्रैल 1976
A- अगस्त 1993?✔
Q-16.. राजस्थान राज्य खनिज विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित जिप्सम उत्पादन की सबसे बड़ी खान स्थित है??
(A)- जामसर (बीकानेर)
(B)- लोद्रवा( बाड़मेर)
(C)- आगूचा (भीलवाड़ा)
(D)- जावर( उदयपुर)
A- जामसर बीकानेर?✔
Q-17.. हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड द्वारा सल्फ्यूरिक अम्ल आधारित राजस्थान का उद्देश्य जिंक स्मेल्टर की स्थापना कहां की गई है??
(A)- कपासन
(B)- पचपदरा
(C) - बरसिंहसर
(D)- खींवसर
A- कपासन?✔
Q-18.. भारत सरकार की एस. आई. टी. पी. योजना के तहत वस्त्र उद्योग को प्रोत्साहित करने हेतु दो इंटीग्रेटेड टेक्स्ट टाइल पार्को की स्थापना कहां की जा रही है??
(A)- सिलोरा( किशनगढ़)
(B)- ब्यावर
(C)- पुष्कर
(D)- सावर
A- सिलोरा (किशनगढ)?✔
Q-19.. भारत सरकार की औद्योगिक नीति और प्रशासन विभाग द्वारा राष्ट्रीय ई-गवर्नेंस योजना के अंतर्गत शुरू की गई किस परियोजना में राजस्थान को पायलट राज्य के तौर पर शामिल किया गया है??
(A)- डिजिटल परियोजना
(B)- ई-ब्रिज परियोजना
(C)- ई-मित्र परियोजना
(D)- इनमें से कोई नहीं
B- ई-ब्रिज परियोजना?✔
Q-20.. राज्य में कृषि आधारित उद्योगों के लिए रीको द्वारा चार एग्रो फूड पार्क की स्थापना कहां की जा रही है??
(A)- जयपुर ,अजमेर ,बीकानेर और उदयपुर
(B)- कोटा ,जोधपुर ,गंगानगर और अलवर
(C)- सीकर ,झुंझुनू ,चूरु और नागौर
(D)- दोसा, भरतपुर, करौली और बांसवाड़ा
B- कोटा ,जोधपुर, गंगानगर और अलवर?✔
Q-21..विटवाटसरैड(दक्षिण अफ्रीका) संसार में प्रसिद्ध है??
(A)- चांदी की खान के लिए
(B)- सोने की खान के लिए
(C)- जस्ते की खान के लिए
(D)- तांबे की खान के लिए
B-सोने की खान के लिए?✔
Q-22.. "उद्योग की रोटी" किसे कहा जाता है??
(A)- जस्ता
(B)- हीरा
(C)- कोयला
(D)- अभ्रक
C- कोयला?✔
Q-23.. किस स्थान पर भारत का पहला सफल सूती वस्त्र उद्योग लगाया गया था??
(A)- मुंबई
(B)- गांधी नगर
(C)- सूरत
(D)- मद्रास
A- मुंबई?✔
Q-24.. किस धातु का उपयोग एल्युमीनियम उद्योग में इलेक्ट्रोलाइट के रूप में किया जाता है??
(A)- मैग्नीशियम
(B)- क्रायोलाइट
(C)- क्रोमियम
(D)- एल्युमिनियम
B- क्रायोलाइट?✔
Q-25.. अलवर जिले के भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र के कहरानी गांव में दुनिया का सबसे बड़ा फ्लोट ग्लास संयंत्र किस कंपनी द्वारा स्थापित किया जा रहा है??
(A)- सेंट गोबेन
(B)-जैट्रो
(C)- जिंदल
(D)- टाटा
A- सेंट गोबेन?✔
Q-26.. भारत का सबसे पुराना और बड़ा कारखाना है??
(A)- टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी जमशेदपुर
(B)- हिंदुस्तान स्टील लिमिटेड राउरकेला
(C)-इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी
(D )- इनमें से कोई नहीं
A- टाटा आयरन एंड स्टील कंपनी जमशेदपुर?✔
Q-27.. भिलाई में 1957 में किस देश के सहयोग से इस्पात कारखाना स्थापित किया गया??
(A)- तत्कालीन सोवियत संघ
(B)- संयुक्त राज्य अमेरिका
(C)- ब्रिटेन
(D)- जापान
A- तत्कालीन सोवियत संघ?✔
Q-28.. भारत में तेल शोधक कारखाने बहुधा वृहत बंदरगाहों के समीप संस्थापित है क्योंकि??
(A)- तेल क्षेत्र अधिकतर टांक के समीप स्थित है
(B)- आयातित कच्चे माल पर निर्भरता है
(C)- शोधित उत्पाद बाजार से सरलता से जुड़े हैं
(D)- तकनीकी क्षमता सुलभ है
B- आयातित कच्चे माल पर निर्भरता है?✔
Q-29.. निम्न में से किस बंदरगाह पर तेल शोधनशाला स्थापित नहीं है??
(A)- मंगलोर
(B)- कोच्चि
(C)- चेन्नई
(D)- डायमंड हार्बर
D- डायमंड हार्बर?✔
Q-30.. निम्न में से कौन सा एक आज भी पूर्ण रुप से सरकारी नियंत्रण में है??
(A)- सूती वस्त्र उद्योग
(B)- रेलवे
(C)- सड़क निर्माण
(D)- दूरभाष जनसंचार
B- रेलवे?✔
0 Comments