RAS GEOGRAPHY QUIZ 25

Q-1देश में प्रौढ़ शिक्षा हेतु साक्षर भारत मिशन 2012 का प्रारंभ हुआ?
A- 1 अप्रैल 2010 से
B- 8 सितंबर 2010 से
C- 8 अगस्त 2010 से
D- 8 सितंबर 2009 से

D-8 सितंबर 2009 से ⚜✔

Q-2 गुरु मित्र योजना के लिए आर्थिक सहायता मिलती है?
A- विश्व बैंक से
B-  यूनेस्को से
C- जापान से
D- यूनिसेफ

D-यूनिसेफ से✔

Q-3शिक्षाकर्मी परियोजना निम्न की सहायता से चलाई गई?
A- सीडा( स्वीडन)
B- जापान
C- विश्व बैंक
D- प्रारंभ में सीडा (स्वीडन) की और बाद में DF ID इंग्लैंड की

D-प्रारंभ में  सीडा( स्वीडन )की और बाद में DFIDइंग्लैंड की✔

Q-4 राजस्थान में जिला प्रारंभिक शिक्षा कार्यक्रम का प्रारंभ कब और कहां से हुआ?
A- 2 अक्टूबर 2000 खानपुरा मेवान अलवर
B- 2 अक्टूबर 1999खानपुरा मेवान अलवर
C- 14 नवंबर 1999 रसीदपुरा सीकर
D- 1 जनवरी 2000 मांडो की पाल डूंगरपुर

B-2 अक्टूबर 1999 खानपुरा मेवान (अलवर)✔

Q-5.शिक्षा दर्पण योजना संबंधित है?
A- प्राथमिक शिक्षा के सार्वजनीकरण की
B- निशक्त जनों को प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने का कार्यक्रम
C- शिक्षा से वंचित बालक बालिकाओं की संख्या का सर्वेक्षण से
D- 6 से 14 वर्ष की आयु की ग्रामीण बालिकाओं को घर के नजदीक अनौपचारिक शिक्षा देना

C-शिक्षा से वंचित बालक बालिकाओं की संख्या का सर्वेक्षण✔

Q-6.घुमंतू जाति के बच्चों को शिक्षा से जोड़ने हेतु 2 अक्टूबर 2002 से चल विद्यालय कहां प्रारंभ किए गए हैं?
A- जयपुर -उदयपुर
B- जयपुर -जोधपुर
C- उदयपुर -कोटा
D- जयपुर -बांसवाड़ा

B-जयपुर जोधपुर✔

Q-7चाइल्ड ट्रैकिंग सर्वे योजना प्रारंभ हुई?
A- 8 जून 2010
B- 8 जुलाई 2010
C- 8 अगस्त 2010
D- 8 सितंबर 2010

6B-8 जुलाई 2010✔

Q-8राजस्थान का प्रथम कॉलेज कहां खोला गया था?
A- जोधपुर
B- जयपुर
C- अजमेर
D- बीकानेर

C-अजमेर✔

Q-9राज्य में प्रथम विश्वविद्यालय स्थापित किया गया था?
A- अजमेर
B- जयपुर
C- उदयपुर
D- उपरोक्त सभी

B-जयपुर✔

Q-10वर्ष 2006 में स्थापि-HEART  का मुख्यालय है?
A- जयपुर
B- उदयपुर
C- कोटा
D- जोधपुर

A-जयपुर⚜✔

Q-11भारतीय शिक्षा का मैग्नाकार्टा माना जाता है?
A- हंटर आयोग रिपोर्ट
B- मेकाले रिपोर्ट
C- वुड्स डिस्पैच
D- इनमें से कोई नहीं

C-वुड्स डिस्पैच✔

Q-12राज्य का एकमात्र अल्पसंख्यक शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय डॉक्टर जाकिर हुसैन मुस्लिम माइनॉरिटी B.Ed कॉलेज की स्थापना की गई?
A- जयपुर
B- टॉक
C- अलवर
D- झालावाड

D-झालावाड✔

Q-13राज्य शैक्षिक प्रशिक्षण व प्रबंधन संस्थान(SEMAT) की स्थापना की गई?
A- गोनेर (जयपुर)
B- पिलानी (झुंझुनू)
C- कैथून (कोटा)
D- उदयपुर

A-गोनेर( जयपुर)✔

Q-14 दुलारी योजना का संबंध है?
A- अनुसूचित जाति की बालिकाओं के कल्याण से
B- किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने से
C- ग्रामीण छात्राओं को स्कूल जाने हेतु निशुल्क बस यात्रा से
D- उपरोक्त सभी

B-किशोरी बालिकाओं को जीवन कौशल शिक्षा प्रदान करने से✔

Q-15सेंट्रल इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग इंस्टिट्यूट(CEERI) की स्थापना कब और कहां की गई??
A- 1950 में -मंडोर( जोधपुर) में
B- 1965 में -रूपा की नागल गांव (जयपुर) में
C- 1955 में -सरदारशहर (चूरु) में
D- 1953 -पिलानी (झुंझुनू )में

D-1953 पिलानी झुंझुनू में ✔

Q-16वह कार्यक्रम जिसके अंतर्गत नवसाक्षरों को निरंतर पढ़ने के अवसर प्रदान किए जाते हैं ताकि वह अपने अजित ज्ञान का दैनिक जीवन में उपयोग कर सकें?
A- पोथी घर योजना
B- समतुल्य शिक्षा कार्यक्रम
C- चल विद्यालय
D- सतत साक्षरता कार्यक्रम

D-सतत साक्षरता कार्यक्रम ✔

Q-17प्रदेश का पहला नॉलेज सेंटर खोला गया है?
A- महारानी कॉलेज जयपुर
B- राजकीय महाविद्यालय अजमेर
C- मीरा गर्ल्स कॉलेज उदयपुर
D-  लक्ष्मणगढ़ मोदी कॉलेज सीकर

A-महारानी कॉलेज जयपुर ✔

Q-18राज्य की प्रथम यूनिवर्सिटी जिसे भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान केंद्र के एजुकेशन सैटेलाइट एड्युसैट से जोड़ा गया है??
A- राजस्थान विश्वविद्यालय जयपुर
B- तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा
C- मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय उदयपुर
D- महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर

D-महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर✔

Q-19देश में जीवन कौशल शिक्षा लागू करने वाला प्रथम राज्य है?
A- महाराष्ट्र
B- आंध्र प्रदेश
C- राजस्थान
D- पश्चिम बंगाल

C-राजस्थान ✔

Q-20राजस्थान में भारतीय प्रबंध संस्थान कहां खोला गया है?
A- जयपुर
B- जोधपुर
C- उदयपुर
D- कोटा

C- उदयपुर✔

Q-21बालिका समृद्धि योजना कब प्रारंभ हुई?
A- 15 अगस्त 1997
B- 15 अगस्त 1998
C- 26 जनवरी 1997
D- 26 जनवरी 1998

A-15 अगस्त 1997 ✔

Q-22उत्तर भारत में पहला मणिपाल विश्वविद्यालय कहां से शुरू होगा?
A- अलवर
B- अजमेर
C- जयपुर
D- जोधपुर

C-जयपुर ✔

Q-23राजस्थान का एकमात्र जिला कौन सा है जहां के स्कूल में ठहराव को सुनिश्चित करने हेतु बाल मंगल कार्ड जारी किए गए हैं?
A- धौलपुर
B- करौली
C- सवाई माधोपुर
D- दौसा

A- धौलपुर✔

Q-24शिक्षा के विषय को कब 42वें संविधान संशोधन द्वारा राज्य सूची से हटाकर समवर्ती सूची में शामिल किया गया है?
A- 1974
B- 1975
C- 1976
D- 1978

C-1976✔

Q-251956 में किस समिति की सिफारिश पर राजस्थान लोक सेवा आयोग को स्थानांतरित कर दिया गया?
A- बी एन राव समिति
B- सत्यनारायण राव समिति
C- सीताराम वशिष्ठ समिति
D- सुमित सर समिति

B-सत्यनारायण राव समिति ✔

Q-26एल एन एम इंस्टिट्यूट ऑफ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी की स्थापना कहां की गई है?
A- जयपुर
B- उदयपुर
C- जोधपुर
D- अजमेर

A-जयपुर✔

Q-27 राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण संस्थान की उदयपुर में स्थापना कब की गई?
A- 3 नवंबर 1997
B- 13 अगस्त 1956
C- 11 नवंबर 1978
D- 1 अगस्त 1957

C-11 नवंबर 1978✔


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website