RAS HISTORY QUIZ 05

Q1. अकबर की सेना का महाराणा प्रताप के विरुद्ध अंतिम असफल अभियान कब हुआ था

Q2. मेवाड़ के शासकों में ऐसा कौन सा शासक था जिसने अपने जीवन काल में मांडलगढ़ और चित्तौड़ को छोड़कर संपूर्ण मेवाड़ को पुनः जीत लिया था

Q3. महाराणा प्रताप का झूलना नामक ग्रंथ लिखा गया है

Q4. महाराणा सांगा के समकालीन मुहम्मद शाह द्वितीय कहां का शासक था

Q5. निम्न में से कौन मेवाड़ के सिसोदिया राजवंश नहीं थे

Q6. राजस्थान का वह अंतिम शासक जिसके नेतृत्व में भारत से विदेशी आक्रांताओं को बाहर खरीदने हेतु सभी राजपूत शासक और सरदार सम्मिलित रुप से युद्ध में इकट्ठे हुए

Q7. महाराणा प्रताप ने मेवाड़ भूमि को मुगलों से मुक्त कराने का अभियान कहां से प्रारंभ किया था

Q8. मेवाड़ महाराणा अमर सिंह के समय हुई मेवाड़ मुगल संधि के बाद मेवाड़ के किस शासक के समय  पुन: मुगलों का प्रतिरोध शुरू हो गया

9.  महाराणा सांगा के राज्य रोहन के समय मालवा का शासक कौन था


Q10. रघुकुल में या तो रामचंद्र ने पितृभक्ति का ज्वलंत उदाहरण दिखलाया था या फिर गुहिल वंश के राजकुमार ...... ने

Q11. किसने मेवाड़ की राजधानी नागदा से चित्तौड़ हस्तांतरित की

Q12. महाराणा अमर सिंह प्रथम ने शहजादा खुर्रम से संधि कब की

Q13. चित्तौड़ के द्वितीय शाके में राजपूतों का नेतृत्व किसने किया

Q14. मेवाड़ का कौन सा राजकुमार अपने पिता के जीवन काल में अकबर की शरण में चला गया था

Q15. रावल शाखा के किस शासक के पुत्र ने नेपाल में गुहिल शाखा की स्थापना की थी

Q16. मेवाड़ के किस शासक द्वारा चित्तौड़ के निकट बूंदी का नकली तारागढ़ बनवाकर उसे जीत कर अपना प्रण पूरा किया गया था

Q17. किस मुस्लिम शासक द्वारा सारंगपुर युद्ध विजय के उपलक्ष में मांडू में 7 मंजिला विजय स्तंभ का निर्माण करवाया था

Q18. मेवाड़ के किस शासक ने अपने भाइयों के साथ हुए उत्तराधिकार संघर्ष के दौरान श्रीनगर अजमेर में करमचंद पवार के यहां शरण ली थी

Q19. मोहर मगरी है

Q20. मेवाड़ के किस शासक के काल में 1631 में मुगल शासक शाहजहां ने शाहपुरा और डूंगरपुर को मेवाड़ से अलग कर स्वतंत्र रियासत का दर्जा दिया

Q21. अकबर के सेनापति के रूप में 1580- 81 के समय में किस ने मेवाड़ पर आक्रमण किया था

Q22. राणा प्रताप द्वारा लूणा चावंडिया को पराजित कब किया गया था

Q23. किले की मरम्मत कराते समय अकबर की Sangram बंदूक की गोली से मेवाड़ का कौनसा सेनापति घायल हो गया था

Q24. चित्तौड़गढ़ का तृतीय शाखा किसके नेतृत्व में किया गया 

Q25. ब्रिटिश शासन के दौरान तत्कालीन मद्रास प्रेसिडेंसी में रैयतवाड़ी प्रणाली की शुरूआत करने वाला कौन था

Q26. मंगल पांडे ने 1857 के विद्रोह की पहली गोली चलाई थी

Q27. किसने 1857 के विद्रोह के कारणों का विश्लेषण करते हुए अंग्रेजों और मुसलमानों के बीच मेल-मिलाप की वकालत की

Q28. इंग्लैंड के हाउस ऑफ कॉमंस द्वारा भारत के किस गवर्नर जनरल पर महाभियोग चलाया गया था

Q29. मुजफ्फरपुर बम कांड का संबंध इनमे से किसके साथ है
 


Q30. पब्लिक वर्क डिपार्टमेंट को 1845 से 1855 के दौरान स्वरूप देने वाले थे



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website