Ras Mains Test Series -15

Ras Mains Test Series -15


मूल्य ( Value )


प्रश्न 1 मूल्य ( Value ) का अर्थ बताइए ?
उत्तर - अर्बन के शब्दों में मूल्य वह है जो मानव इच्छा की पूर्ति करता है मूल्य जीवन के रक्षक और विकास में सहायक तत्व होता है
मूल्य वह है जिसका महत्व है जिसे पाने के लिए व्यक्ति और समाज चेष्टा करते हैं जिसके लिए वे बड़े से बड़ा त्याग भी कर सकते हैं

प्रश्न 2 मूल्यों के संगठन सिद्धांत ( Organization theory of values ) को समझाइए ?

उत्तर - मूल्य के संगठन का सिद्धांत हीन और श्रेष्ठ मूल्य के चुनाव में अंतर दंत उत्पन्न करता है ऐसी अवस्था में हमें इनमें तो के मूल्यों का त्याग करके उच्च महत्व के मूल्यों को स्वीकार करना पड़ता है कभी-कभी मनुष्य को यह निर्णय करना पड़ता है कि दो समांतर वस्ते में अधिक मूल्यवान अर्थ जीवन के लिए अधिक उपयोगी कौन हैं जो अधिक उपयोगी होती है मनुष्य उसी का चुनाव करता है और जो कम उपयोगी होती है उसका त्याग कर देता है इसी सिद्धांत को मूल्यों के संगठन का सिद्धांत कहते हैं

प्रश्न 3 मूल्य कितने प्रकार के होते हैं बताइए
उत्तर-  मूल्य दो प्रकार के होते हैं
A. बाह्य मूल्य- बाह्य मूल्य तथा साधन मूल्य है
B. आंतरिक मूल्य- आंतरिक मूल्य स्तर तथा साध्य मूल्य है
आंतरिक मूल्य तथा बाह्य मूल्य को साध्यगत मूल्य तथा साधनगत मूल्य भी कहा जाता है
राइट - एक आंतरिक मूल्य से अपने कारण मूल्यवान है एक साधक मूल्य अपने परिणाम के कारण मूल्यवान है

प्रश्न-4 साधन मूल्य टिप्पणी करो ?
उत्तर - अपने आप में शुभ न होकर किसी अन्य वस्तु के साधन के रूप में ही शुभ होने वाली वस्तुओं के मूल्य को साधन मूल्य कहते हैं जैसे भोजन, वस्त्र और मकान, धन, संपत्ति तथा अन्य सभी भौतिक वस्तु अपने आप में शुभ नहीं हैं वे स्वास्थ्य जीवन रक्षा और सुख के लिए आवश्यक साधन होने के कारण ही शुभ मानी जाती है

प्रश्न- 5 साध्य मूल्य पर टिप्पणी कीजिए ? 
उत्तर भौतिक वस्तुओं के विपरीत मनुष्य की कुछ कुछ मानसिक अवस्थाएं किसी अन्य वस्तु के साधन के रूप में शुभ न होकर अपने आप में शुभ तथा स्वतः साध्य होती है ऐसी स्वत: मानसिक अवस्था से संबंधित मूल्यों को ही साध्य मूल्य का जाता है

नैनो तकनीक ( Nanotechnology )


प्रश्न 6 क्वांटम भौतिकी से आप क्या समझते है ?
अणु व परमाणु के स्तर पर अध्ययन की जाने वाली विज्ञान की शाखा क्वांटम भौतिकी कहलाती है

प्रश्न 7. Top-down नैनो तकनीक के बारे में बताइए ?
उत्तर इस तकनीक के अंतर्गत बड़े आकार के पदार्थ की मशीनिंग करके नैनोस्केल पर लाया जाता है इस तकनीक को विकसित करने का श्रेय नोरियो तानीगुची को जाता है

प्रश्न 8. bottom-up अप नैनो तकनीक के बारे में बताइए ?
उत्तर इस तकनीक के अंतर्गत एवं परमाणु को एक दूसरे से जोड़कर नए नैनो पदार्थों का विकास किया जाता है इसी तकनीक के माध्यम से प्रकृति में नहीं पाए जाने वाले तत्वों का निर्माण करना संभव हो सका

प्रश्न 9. नैनो तकनीकी के विकास की पीढ़ियों के बारे में बताइए ?
उत्तर नैनो पदार्थ व उत्पादों को उनके विकास क्रम आधार पर चार पीढ़ियों में बांटा गया है

The generations of the development of nanotechnology


प्रथम पीढ़ी -  सन् 2000 से
प्रमुख उत्पाद एरोसॉल एवं पॉलीमर्स
इस पीढ़ी के उत्पादों को निष्क्रिय नैनो संरचना नाम दिया गया

द्वितीय पीढ़ी - सन् 2005 से
प्रमुख उत्पाद ड्रग्स नैनो कैप्सूल्स 3D ट्रांजिस्टर
इस पीढ़ी के उत्पादों को सक्रिय नैनो सरचना का जाता है

तृतीय पीढ़ी -  सन् 2010 से
प्रमुख उत्पाद नैनो रोबोट्स या रोबोटिक्स
इस पीढ़ी के उत्पादों को सिस्टम ऑफ नैनो सिस्टमस् का जाता है

चतुर्थ पीढ़ी - सन् 2015 से
प्रमुख उत्पाद मॉलिक्यूलर, मैन्युफैक्चरिंग अर्थात पहली द्वितीय तथा तृतीय पीढ़ी के उत्पादों का निर्माण करना
इस पीढ़ी के उत्पादों को मॉलिक्यूलर नैनो सिस्टम कहा जाता है

पांचवी पीढ़ी का प्रारंभ 2020 तक होने की संभावना व्यक्त की गई है

 

Specially thanks to Post and Quiz makers ( With Regards )

रमेश हुड्डा जोधपुर


0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website