Reasoning Coding and decoding MCQ Test

01.  एक निश्चित कूट भाषा में ‘RBM STD BRO PUS’ का अर्थ है ‘the cat is beautiful’; ‘TNH PUS DIM STD’ का अर्थ है ‘the dog is brown’ और ‘PUS DIM BRO PUS CUS’ का अर्थ है ‘the dog has the cat’। उस भाषा में किस अंक का अर्थ ‘has’ है ?

02. एक निश्चित कूट भाषा में, PIC VIC NIC का अर्थ है ‘winter is cold’; TO NIC RE का अर्थ है ‘summer is hot’; RE THO PA का अर्थ है ‘nights are hot’; तो उस भाषा में निम्नलिखित में से किसका अर्थ ‘summer’ है ?

03.  एक निश्चित कूट भाषा में ‘gri chri’ का अर्थ है ‘brand new’; ‘gyp twoh’ का अर्थ है ‘very old’ और ‘gri bur twoh’ का अर्थ है ‘old and new’। उस भाषा में किस अंक का अर्थ ‘new car’ है ?

04. एक निश्चित कूट भाषा में ‘ne ri so’ का अर्थ है ‘good rainy day’; ‘si ne po’ का अर्थ है ‘day is wonderful’ और‘ri jo’ का अर्थ है ‘good boy’ उस भाषा में किस अंक का अर्थ ‘rainy’ है ?

05. यदि ‘्काला’ का अर्थ ‘सफेद’, ‘सफेद’ का अर्थ है ‘लाल’, ‘लाल’ का अर्थ है पीला, पीला का अर्थ है ‘नीला’, ‘नीला’ का अर्थ है ‘हरा’, ‘हरा’ का अर्थ है ‘बैंगनी’ और ‘बैंगनी’ का अर्थ है ‘नारंगी’ तो साफ आकाश का रंग क्या है ?

06.यदि ‘पानी’ को ‘भोजन’ कहा जाए, ‘भोजन’ को ‘पेड़’ कहा जाए, ‘पेड़’ को ‘आकाश’ कहा जाए, और ‘आकाश’ को ‘दीवार’ कहा जाए, तो निम्नलिखित में से किस पर फल उगते हैं ?

07. यदि ‘नारंगी’ को ‘मक्खन’ कहा जाए, ‘मक्खन’ को ‘साबुन’ कहा जाए, ‘साबुन’ को ‘स्याही’ कहा जाए, ‘स्याही’ को ‘शहद’ कहा जाए और ‘शहद’ को ‘नारंगी’ कहा जाए, तो कपड़े धोने के लिए निम्नलिखित में से क्या उपयोग करेंगे ?

08.यदि ‘प्रकाश’ को ‘सुबह’ कहा जाए, ‘सुबह’ को ‘अंधकार’ कहा जाए, ‘अंधकार’ को ‘रात’ कहा जाए, ‘रात’ को ‘सूर्योदय’ कहा जाए और ‘सूर्योदय’ को ‘संध्या’ कहा जाए तो हम कब सोते है ?

09.किसी खास कोड में REASON को ‘5’ और BELIEVED को ‘7’ लिखते हंै। इस कोड़ में GOVERNMENT कैसे लिखा जाएगा ?

10. यदि किसी सांकेतिक भाषा में NOR को 2.3.6 लिखा जाता है, तो उसी भाषा में REST को किस प्रकार लिखा जाएगा ?

11. यदि Z = 52 और ACT, 48 के बराबर हो, तो BAT किसके बराबर होगा ?

12. यदि A + B = C, D – C = A और E – B = C, तो D + F का मान क्या होगा ? आप अपना उत्तर अक्षर-पद के अलावे संख्या के पदों में भी दें ।



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website