Reasoning वर्णमाला क्रम Questions Quiz | Alphabetical Order

01. शब्द EXCLUSIVE में अक्षरों के ऐसे कितने युग्म हैं जिनमें से प्रत्येक के बीच में उतने ही अक्षर हैं जितने कि उनके बीच अंग्रेजी वर्णमाला में होते हैं?

02. यदि COMPREHENSION शब्द के प्रथम तीन अक्षरों को उलट दिया जाता है उसके बाद अंतिम तीन अक्षरों को इसके बाद लिखा जाता है और बाकी अक्षरों को उलटकर लिखा जाता है। निम्न में से कौन-सा अक्षर ठीक मध्य मंे होगा?

03. यदि DEPRESSION शब्द के पहले एवं दूसरे, तीसरे एवं चौथे, पाँचवें एवं छठे, … (इस प्रकार आगे भी) अक्षरों की अदला-बदली कर दी जाय, तब निम्नलिखित में से कौन-सा दायें से सातवाँ अक्षर होगा?

04. यदि शब्द PRODUCTIVE के सभी अक्षरों जिसका अंग्रेजी वर्णमाला में संख्यारूपी स्थान विषम संख्या है को निकाल लिया जाए और बांयी ओर से उन सभी अक्षरों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित कर बायें से प्रारंभ करते र्हुए , ‘Y’, ‘X’ से प्रतिस्थापित किया जाए तो ‘W’ से कौन-सा अक्षर प्रतिस्थापित होगा?

05.शब्द EXTRA में उन दो अक्षरों को ज्ञात करें जिनके बीच उतने ही अक्षर मौजूद हैं जितने कि अंग्रेजी वर्णमाला में उनके बीच होते हैं। यदि इन दोनों अक्षरों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए तो कौन-सा अक्षर दूसरा होगा?

06. यदि शब्द UNPRECEDENTED के पहले और दूसरे अक्षरों को क्रमशः सबसे अंतिम और अंतिम से पहले अक्षरों से बदल दिया जाए और इसी प्रकार तीसरे और चौथे अक्षरों कों क्रमशः अंतिम से तीसरे और अंतिम से चौथे अक्षरों से बदल दिया जाए और आगे भी यही क्रम चलती रहे, तो दायें से 7 वाँ अक्षर और बांये से तीसरा अक्षर क्या होगा?

07. यदि शब्द “CONCENTRATION” के अंतिम चार अक्षरों को उलटे क्रम में लिखा जाए, उसके बाद अगले दो अक्षरों को उलटे क्रम में लिखा जाए, उसके बाद अगले तीन अक्षरों को उलटे क्रम में लिखा जाए और फिर पहले चार अक्षरों को उलटे क्रम में लिखा जाए, तो नयी व्यवस्था में अंतिम से गणना करने पर कौन-सा अक्षर आठवाँ होगा ?

08. यदि निम्नलिखित पाँच शब्दों के प्रत्येक अक्षर को पहले वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए, फिर सभी अक्षरों के समूह को शब्दकोष के अक्षरों के अनुसार व्यवस्थित किया जाए तो इन पाँचों में किस शब्द के अक्षरों का समूह ठीक मध्य में आयेगा ?

09.निम्नलिखित शब्दों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित करें और मध्य में आने वाले शब्द ज्ञात करें ।

10. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक अक्षरों को विषम संख्या से निरूपित किया जाए जैसे A = 1, B = 3 और आगे भी ऐसी प्रक्रिया चलती रहे, तो “INDIAN” शब्द के अक्षरों का कुल मान क्या होगा?

11. अंग्रेजी वर्णमाला में यदि प्रत्येक अक्षर को उसके स्थान के आधार पर विषम संख्या से निरूपित किया जाए जैसे A = B = 3; C = 5 और आगे भी ऐसी प्रक्रिया चलती रहे, तो शब्द DESK का मान क्या होगा?

12.यदि शब्द UNIVERSAL के अक्षरों को वर्णक्रमानुसार व्यवस्थित किया जाए और प्रत्येक अक्षर को इस पुनर्व्यवस्था क्रम के बांये से प्रारंभ करते हुए इनके क्रमिक संख्याओं से निरूपित किया जाए, तो स्वरों और व्यंजनों के कुल गणितीय मानों का अंतर क्या होगा?

13.यदि अंग्रेजी वर्णमाला को उलटे क्रम कें लिखा जाए और ‘Y’ से प्रारंभ करते हुए प्रत्येक एकांतर अक्षरों को हटा दिया जाए, तो वर्णमाला के शेष अक्षरों में से ठीक मध्य में कौन-सा अक्षर होगा?

14. यदि अंग्रेजी वर्णमाला के प्रत्येक तीसरे अक्षर को हटा दिया जाए, तो आपके दायीं ओर से 11वें के दायें से 7वां अक्षर कौन-सा होगा?

15.यदि अंग्रेजी वर्णमाला में पांच के गुणजों को चिह्नों से परिवर्तित किया जाए और सात के गुणजों को संख्याओं से परिवर्तित किया जाए तो इस वर्णमाला में कितने अक्षर बचेंगे?

16. यदि अंग्रेजी वर्णमाला में केवल पहले अर्धांश के अक्षरों को उलट दिया जाए, तो K और R के बीच में कितने अक्षर होंगे?



0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website