REET EXAM OLD PAPERS 01

REET EXAM OLD PAPERS 01


Q1 रूपायन संस्थान बोरुंदा की स्थापना कब की गई
A  1987 ईस्वी में
B 1960 ईस्वी में ✔
C 1970 ईस्वी में
D 1962 ईस्वी में


Q2 बीएम बिड़ला तारामंडल कहां स्थित है
A  अजमेर में
B जयपुर में ✔
C उदयपुर में
D नई दिल्ली में

Q3 चित्तौड़गढ़ जिले का कौन सा कस्बा कावड़ बनाने हेतु  प्रसिद्ध है
A बोराज
B बोराठ
C  बेलगांव
D बस्सी ✔

Q4 बागड़ का गांधी कहा जाता है
A रायबहादुर हरविलास को
B जय नारायण व्यास को
C भोगीलाल पांडया को✔
D  कोई नहीं

Q5 पश्चिमी राजस्थान का सबसे अधिक बाढ़ग्रस्त जिला कौन सा है
A जैसलमेर
B बांसवाड़ा
C बाड़मेर✔
D  चुरू

Q6 घाट की गूणी सुरंग राजस्थान के किस नगर को राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 11 को जोड़ती है जो आगरा को जाता है
A जयपुर ✔
B अजमेर
C भीलवाड़ा
D उदयपुर

Q7 पगतिया उतारणौ से तात्पर्य है
A  विवाह की जूतियां
B आश्वासन देते रहना ✔
C अच्छी फसल के समय शेष कर वसूलना
D  दीमक हेतु

Q8 धावडिया व्यक्ति होते हैं
A जो कर वसूली करते हैं
B जो कारवां का काफिला को लूटते हैं ✔
C जो राजकीय सेवा देने हेतु चुने जाते हैं
D  कोई नहीं

Q9 राजस्थान का कौन सा जिला मालवा के राजा भृतहरि की तपोभूमि के कहलाता है
A  भीलवाड़ा
B सीकर
C चित्तौड़गढ़
D अलवर✔

Q10 जोधपुर में प्राचीन राजाओं की छतरी व एवं उद्यानों के लिए प्रसिद्ध स्थान का नाम क्या है
A मंडोर ✔
B मोलासर
C A व B दोनों
D कोई  नहीं

Q11 जोधपुर नगर की स्थापना कब हुई
A  1459 ईस्वी में ✔
B 1437 ईस्वी में
C 1507 इस्वी में
D 1631 इस्वी में

Q12 मेवाड़ के शासक का नाम जिसके शासनकाल में राजसमुंदर (राजसमंद झील) का निर्माण हुआ था
A महाराणा राजसिंह प्रथम ✔
B महाराणा उदय सिंह द्वितीय
C जोधपुर के महाराजा
D राजा अजय पाल

Q13 तराइन का द्वितीय युद्ध लड़ा गया
A  मोहम्मद गोरी व  पृथ्वीराज चौहान के मध्य ✔
B मोहम्मद गोरी व अकबर के मध्य
C अकबर व पृथ्वीराज चौहान के मध्य
D  पृथ्वीराज चौहान व शाकंभरी के मध्य

Q14 राजस्थान के किस जिले में पूर्व हड़प्पा सभ्यता के व्यापक अवशेष पाए गए हैं
A  उदयपुर
B  हनुमानगढ़ ✔
C श्रीगंगानगर
D  चित्तौड़


Q15 वर्ष 2011 में राजस्थान में सर्वोच्च महिला साक्षरता किस जिले में अंकित की गई
A  कोटा ✔
B जयपुर
C झुंझुनू
D डूंगरपुर

0 Comments

Leave a Reply Cancel

Add Comment *

Name*

Email*

Website