REET EXAM OLD PAPERS 02
Q1 राजस्थान की सर्वाधिक लंबी सीमा किस राज्य से मिलती है
A राजस्थान
B गुजरात
C उत्तर प्रदेश
D मध्य प्रदेश✔
Q2 वार्षिक वर्षा की प्रतिशत मात्रा में अत्यधिक उतार चढ़ाव वाला जिला कौन सा है
A बाड़मेर
B जयपुर
C जैसलमेर✔
D बांसवाड़ा
Q3 राजस्थान में उत्तम किस्म के लिग्नाइट कोयला का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र हैं
A पलाना ✔
B डीडवाना
C उदयपुर
D कोई नहीं
Q4 राजस्थान का पहला पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित किया गया
A नागौर
B बाड़मेर
C जोधपुर
D जैसलमेर✔
Q5 खाजरू है
A फसल का प्रकार
B नृत्य का नाम
C बलि का बकरा ✔
D पान का खेत
Q6 खेत में जुताई के बाद भूमि को समतल करने के लिए फेरा जाने वाला मोटा पाट क्या कहलाता है
A चेजारा
B सावरी
C चावर✔
D कोई नहीं
Q7 अथुर्णा राजस्थान के किस जिले में स्थित हैं
A चित्तौड़गढ़
B सीकर
C भीलवाड़ा
D बांसवाड़ा✔
Q8 मारवाड़ का प्रताप किसे कहा जाता है
A राव चंद्रसेन को ✔
B महाराजा प्रताप सिंह को
C राजा मानसिंह को
D राणा कुंभा को
Q 9दक्षिणी पूर्वी राजस्थान के आद्र बेसिन और शेखावाटी के आंतरिक जल निकासी शुल्क शुष्क मैदान के बीच स्थित क्षेत्र को किस नाम से जाना जाता है
A लसाडिया
B नागौरी उच्च भूमि ✔
C जांगल प्रदेश
D भाखर
Q10 मांड किस क्षेत्र का प्राचीन नाम है
A उदयपुर
B अजमेर
C मंडोर
D जैसलमेर✔
Q11 महमूद बेगड़ा नाम से जाने जाना वाला मुस्लिम शासक था
A अलाउद्दीन खिलजी
B मालदेव
C फतेह खां ✔
D हुमायूं
Q12 राजस्थान सुनवाई का अधिकार अधिनियम 2012 लागू हुआ
A 1 अगस्त 2012 को ✔
B 1 नवंबर 2012 को
C 14 नवंबर 2012 को
D 10 नवंबर 2012 को
Q13 राजस्थान में पहली आयुर्वेदिक औषधि प्रयोगशाला कहां स्थापित की गई है
A डूंगरपुर
B उदयपुर
C जयपुर
D अजमेर✔
Q14 राज्य सरकारने निर्माण कार्य में कार्यरत श्रमिकों दुर्घटना में मृत्यु होने पर सहायता राशि 75000 को बढ़ाकर कितनी कर दी है
A 2लाख रूपये
B 3 लाख रुपये
C 5 लाख रुपये ✔
D 10 लाख रुपये
Q15 शुद्ध राज्य घरेलू उत्पाद 2005 की कीमतों के आधार पर राजस्थान की किस पंचवर्षीय योजना में अभी तक सर्वाधिक वृद्धि दर प्राप्त की गई है
A 7 वीं ✔
B 5 वीं
C Aएवं B दोनों
D कोई नहीं
0 Comments